नमश्कार दोस्तों आज हम PDF file बनाना सीखेंगे अपने मोबाइल से ।
Welcome to helpdesk36.
दोस्तों PDF फ़ाइल बनाने से पहले जान लेते है PDF फाइल होती क्या है ? Pdf नाम तो आपने सबने सुना होगा, और बहुत से लोग जानते भी होंगे इसके बारे में । पर जिनको नहीं पता उनके लिए बहुत ख़ास होने वाली है यह पोस्ट ।
तो आज आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे, तभी आप समझ पाएंगे PDF फाइल के बारे में अच्छी तरह से ।
PDF का पूरा नाम ( Portable Document Format ) होता है |
आज कल हर काम कंप्यूटर, मोबाइल , सिस्टम की वजह से बहुत आसानी से हो जाता है । और इन्ही की मदद से आज कल हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है । शिक्षा ,शॉपिंग, पेमेंट सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है । यहाँ तक की सभी सरकारी गैर सरकारी Doqument भी ।
आप कई बार अपने काम से बाहर जाते होंगे, ऐसे में आपको कुछ Doqument साथ ले जाना पड़ता है, परन्तु डाकुमेंट पेपर में होने की वजह से इनका रखरखाव करना मुश्किल होता है । बहुत बार इनका कही गिरने का चोरी होने , या फिर फटने का भी डर रहता है ।
ऐसे में इन्ही सब चीज़ों को आसानी से सम्भालने के लिए Adobe सॉफ्टवेयर नाम की कम्पनी ने एक फॉर्मेट बनाया जिसे pDF का दिया गया । इसमें आपके सारे document को एक डिजिटल रूप दे दिया जाता है, जिससे आप उन्हें अपने कंप्यूटर, मोबाइल आदि चीज़ों में आसानी से रख सकते हो । और जब चाहो तब देख सकते हो । आज कल जितनी भी E-Book आती है इंटरनेट पर वे सभी PDF के रूप में होती है ।
अगर हमें कही बहुत बड़ा Doqument या photos कही बहार किसी को देना है तो, हम एक एक करने उसे फोटो के रूप में भेजते है । और यदि हम उन्ही DOQUMNT या PHOTOS को PDF में बदल दे तो इनका साइज बहुत छोटा हो जाता है । ( All in one Doqument एक ही Format में ) और इनकी क़्वालिटी पर भी कोई असर नही पड़ता ।
PDF बनाने के क्या फायदे है |
PDf से आप अपने सभी doqument को एक ही जगह एक ही formet में सुरक्षित रख सकते हो ।
इसमें आप अपने सरकारी काजग जैसे, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, पासबुक, अपनी मार्कशीट आदि सभी को एक अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो में save रख सकते हो ।
क्या आप PDF बनाने के बारे में सोच रहे हो ? परन्तु आपको पता नहीं है कि PDF बनता कैसे है ।
तो चलिए हम आपकी बताते है pdf file कैसे बनाई जाती है । How to make pdf file in Hindi.
आज कल pdf फाइल बनाने के लिए plystore पर आपको ढेर सारे app मिल जायेंगे । जो pdf बना सकते है ।
यहाँ हम आपको Kaagaz scanner के बारे में बताएंगे जिससे pdf बनाना बहुत आसान है ।
तो चलिए सुरु करते है ।
★ Playstore से Kaagaz scanner डाउनलोड करे । (आप ऊपर दी गई लिंक से install कर सकते हो )
★ pdf file बनाने से पहले उसकी कुछ setting के बारे में बता देते है । आपको सबसे ऊपर left साइड में तीन लाइन को सेलेक्ट करना है । अब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे ।
1 change language ( अपनी भाषा चुने )
2 Add your watermark ( इसमें आप जो भी नाम देना चाहो दे सकते हो । ( जैसे आपका नाम ) वाही नाम आपको आपकी pdf file की हर फोटो में सबसे नीचे दिखाई देगा।
3. Cemera sutter sound ( इसमें आप अपने कागज़ की फोटो लेते टाइम कैमरा आवाज करेगा । बन्द या चालू कर सकते हो ।
सेटिंग पूरी हीने के बाद आपको वापस आ जाना है ।
★ अब आपको सबसे नीचे एक प्लस (+) का icone दिखेगा आपको उसे सेलेक्ट करना है ।
★ अब आपसे कुछ parmision माँगा जायेगा आपको allow कर देना है ।
★ allow करने के बाद आपका कैमरा ओपन हो जायेगा । और नीचे कुछ विकल्प मिलेंगे । जिसमे से एक गैलेरी का भी रहेगा ।
★ अब आप उसी कैमेरे से उस चीज़ की फोटो लेना है, जिसका आपका pdf बनाना है । Flash light के लिए आपको सबसे ऊपर टोर्च का i cone दिखाई देगा ।
★ यदि आपके पास पहले से ली गई कोई फोटो अपने फ़ोन में save है ,तो आप नीचे दिए गए गैलेरी विकल्प से फोटो चुन सकते हो ।
★ आपकी चुनी हुई या उसी कैमरे से ली गई सारी फोटो आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी । अब यदि सब कुछ सही है तो आपको नीचे ग्रीन कलर में प्रोसीड ( Proceed ) बटन दिखाई देगी । उसे सेलेक्ट करना है ।
★ अब आपको आपके सामने आपकी फोटो दिखाई देगी जिसमे चारो तरफ लाइन बानी होगी ।
यदि आपकी फोटो आड़ी-तिरछी है, तो आप उस लाइन की मदद से सही कर सकते हो ।
★ फोटो सही करने के लिये आपको लाइन को चारो तरफ से या कोने से खीचना या दबाना है । यदि फोटो सही है तो आपको नीचे की तरफ से No crop को सेलेक्ट करते रहना है । सेलेक्ट करके next कर देना है । (ऐसा ही हर इमेज में करते रहना है, No crop & Next )
★ अब आपके सामने अगली पेज दिखाई देगा । जहा आपको सबसे नीचे Original पर रहने देना है । और नीचे ही Done पर क्लिक कर देना है ।
★ अब next step में आपको आपकी सारी photos दिखाई देगी । और सबसे ऊपर की तरफ pdf का लोगो दिखाई देगा । आपको उस लोगो को चुनना है । आपकी pdf फाइल की झलक आपको दिखाई जाएगी । ( नीचे फोटो देखे स्टेप 1)
★ यदि वह झलक सही है , तब आप सबसे ऊपर Download के निशान को चुन कर वहां से dawnload कर लेना है । (ऊपर फोटो देखे, step 2 )
★ आपकी PDF फाइल डाउनलोड हो चुकी है । इसे देखने के लिए । अपने फ़ोन में आपको File Manager में internal storage को चुनना है । अब उसमें आपको Download वाले फोल्डर को ढूँढना है । इसी foldar में आपको आपकी pdf file मिल जायेगी ।
( यदि अब भी आपको समझ नही आ रहा तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखे )
जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे । ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे । हमारा फेसबुक पेज नीचे बताया जा रहा है ।
हमारा फेसबुक पेज है ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36