इंटरनेट की पांच दिलचस्प वेबसाइट Five Interesting websites of the Internet

 नमस्कार दोस्तों हेल्पडेस्क36 मैं आपका स्वागत है। आज हम आपको इंटरनेट की ऐसी पांच वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो बहुत मजेदार है। जिनके बारे में आपको इससे पहले शायद ही पता हो आज हम इंटरनेट की कुछ ऐसी वेबसाइट को जानेंगे जिन्हें आप शायद भूल गए या आपको पता नहीं है। इंटरनेट आश्चर्य से भरा है इसमें लाखों दिलचस्प और अद्भुत वेबसाइट है जिन पर अभी आपको आना बाकी है ऐसी ही कुछ वेबसाइट हम आपके साथ साझा करेंगे जो अपने आप में अद्भुत हैं कुछ मनोरंजन के लिए है तो कुछ आपके लिए उपयोगी है । इन वेबसाइटो को जानने के बाद आप इन्हें चेक करें बिना नहीं रह पाएंगे। तो दोस्तों ध्यान से इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़े और इन अद्भुत वेबसाइटो का मजा ले।


5 amazing website in internet



1. Flightradar24 (फ्लाइट रडार 24)


Flightradar24


दोस्तों आप अभी तक ट्रेन की लाइव लोकेशन से परिचित होंगे यदि आपको किसी ट्रेन की लाइव लोकेशन देखना हो तो आप किसी भी ट्रेन वाले ऐप से आसानी से देख सकते हैं परंतु क्या आपको पता है कि आप एरोप्लेन की लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं आपके शहर के ऊपर से कौन सा प्लेन गुजर रहा है, किस रनवे (Airport) पर कौन सा हवाई जहाज उतरने वाला है और कौन सा वहां से जाने वाला है यह सब कुछ आप बड़ी आसानी से Flightradar24 की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
दरअसल दुनिया भर में मौजूद हजारों हवाई जहाज की लोकेशन इस वेबसाइट पर आपको लाइव बताई जाती है। आप इस वेबसाइट पर जाकर किसी भी प्लेन को सिलेक्ट करोगे तो आपको उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे किस देश का प्लेन है किस कंपनी का है कहां जा रहा है आदि ।इस वेबसाइट को एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा। फिलहाल यह वेबसाइट का एक ऐप भी है जिसमें आपको कुछ अतिरिक्त फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की फ्लाइट का 3D व्यू, प्लेन से पायलेट को कैसा दिखाई देता है, प्लेन कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है आदि। इस एप की खास बात यह है कि इसमें कैमरा एंगल मिलता है जिसे ऑन करने पर आप के ऊपर से जो भी प्लेन गुजर रहा है आपके कैमरे को उस प्लेन पर ले जाना है और उसकी सारी जानकारी आप देख पाएंगे।इस ऐप में आपको और भी बहुत फीचर देखने को मिलते है । जब आप खुद से ट्राई करोगे तो आपके एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा और पूरी जानकारी भी तो इसे एक बार जरूर देखे ।

2. रेडियो गार्डन (Redio garden)


Redio garden


म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए रेडियो गार्डन एक खास वेबसाइट होने वाली है। खास करके एफएम रेडियो सुनने वालों के लिए दरअसल यहां ऐप आपको दुनियाभर में मौजूद तमाम FM चैनल को आप तक पहुंचाने का काम करता है । इस पर आपको देश विदेश के सभी एफएम लाइव सुनने को मिलेंगे मनोरंजन की दुनिया में रेडियो गार्डन बहुत काम का ऐप है यदि आपको भी म्यूजिक सुनना पसंद है तो एक बार इसे ट्राई जरूर कीजिएगा। इस वेबसाइट पर आपको पृथ्वी दिखाई देगी और उस पर बहुत सारे हरे कलर के डॉट देखेंगे, बस आप उन डॉट को सेलेक्ट करो और FM का मजा लो। जो चैनल पसंद आए उन्हे सेव कर लो ।

3. Flag vaver (फ्लैग वावर)


Flag vaver


दोस्तों यह अपने आप में एक बहुत आश्चर्यजनक वेबसाइट है, इस वेबसाइट में आप अपने किसी भी इमेज को एक झंडे का रूप दे सकते हैं। इस साइट पर जाकर आपको बस अपनी कोई भी फोटो अपलोड करना है और यह उसे पल भर में एक लहराते हुए झंडे में बदल देगी। आप अपने हिसाब से इसकी सेटिंग भी कर सकते हैं, सेटिंग में आपको बैकग्राउंड चेंज, हवा की दिशा और speed बदलना नाइट cloud एक्टिवेट करना आदि मिलेंगे ।आप इसे भी एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा बहुत अमेजिंग वेबसाइट है।
ऑनलाइन गेम खेलने के क्या हो सकते है नुकसान हमारे इस लेख को पढ़े और समझे। ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान और फायदे

4. Mount Everest 3D (माउंट एवरेस्ट 3d)


Mount Everest


क्या आप को ऊंचाइयों पर जाना अच्छा लगता है और आपका भी सपना है कि आप भी कभी माउंट एवरेस्ट पर चले तो Mount Everest 3D वेबसाइट आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकती है। दरअसल इस वेबसाइट पर माउंट एवरेस्ट का 3D मैप है, जैसे Free Fire PUBG आदि गेम में होता है वैसा। यह मैप बहुत ही साफ और बड़ा है इसे आप जितना झूम करेंगे उतना मजेदार लगता है इस पर बने 3D व्यू की वजह से एवरेस्ट के ऊपर बने पहाड़ बर्फ पानी आदि बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इस वेबसाइट से आपको एवरेस्ट का रियल एक्सपीरियंस मिलता है। इस वेबसाइट पर एक बार जरूर देखें और हमें बताएं आपको माउंट एवरेस्ट का 3D मानचित्र कैसा लगा। आप देखोगे तो हैरान रह जाओगे । देखिएगा जरूर।


5. chromeexperiments (क्रोम एक्सप्रीमेंट)


Chrome exprment



यदि आप अंतरिक्ष प्रेमी है तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है आपको रियल अंतरिक्ष का अनुभव करवाती है। इस वेबसाइट में हजारों आकाशगंगाए हैं और बहुत से तारों की जानकारी उनके नाम व कुछ डिटेल्स के साथ वहां उपलब्ध है आपको बस उसे सेलेक्ट करना है और सारी जानकारी आपको स्क्रीन पर होगी । इसमें आपको बस ज़ूम करते रहना है और अंतरिक्ष का एक अद्भुत नजारा आपके सामने होगा। फिलहाल हम आपको इसके बारे में सब कुछ तो नहीं बताएंगे क्योंकि हम सारी जानकारी देकर इस वेबसाइट के रोमांच को  बिगाडना नहीं चाहते । आप अभी इस वेबसाइट पर जाएं और अपने आप को अंतरिक्ष की सैर करवाएं।


6. platform.leolabs.space ( प्लेटफॉर्म लियोलब्स स्पेस)


platform.leolabs.space


दोस्तों यह वेबसाइट भी बहुत खास है इसमें दुनिया भर के देशों ने जो भी सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे हैं और जो वर्तमान में हमारी धरती के ऊपर चक्कर लगा रहे हैं उनकी सारी जानकारी उनके लाइव लोकेशन के साथ आपको यहां पर देखने को मिलेगी। आपके शहर के ऊपर से कौनसा सेटेलाइट गुजर रहा है वह भी आपको देखने को मिलेगा। इस साइट पर जाते ही आपको बहुत सारे हजारों की संख्या में हरे डॉट दिखाई देंगे जो दरअसल बहुत सारे सेटेलाइट है, जिन्हे आपको दो फिंगर की मदद से जूम करना है और किसी एक सेटेलाइट को  सिलेक्ट करके उसकी पूरी जानकारी देख सकते हो।

तो दोस्तों यहां थी इंटरनेट पर मौजूद कुछ अनोखी वेबसाइट वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जिनके बारे में आपको बताना अभी बाकी है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो कृपया इसे अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें। ऐसे ही कुछ अनोखी वेबसाइटो के बारे में जानकारी लेकर हम बहुत जल्द उपस्थित होंगे ।


यह भी पढ़े.......




Post a Comment

0 Comments