परीक्षा में पास होने के लिए अपनाए ये Tips और सावधानियां। पढ़ाई कैसे करे। Pariksha Tips Or Savdhaniya

यदि आप एक students है और आने वाले समय में आप दसवीं, बारहवीं या किसी अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो, परीक्षा में पास होने के लिए अपनाए ये Tips और सावधानियां। Tips and Precautions for the Exam  को पूरा पढ़े । क्यूकि Helpdesk36 आपको कुछ खास टिप्स और सावधानियां बताने वाला है जो आपकी exam में पास होने मे बहुत Helpfull होने वाली है ।

Kisi bhi Pariksha ki taiyyari kese kare
किसी भी Exam की तैयारी कैसे करे।



किसी भी परीक्षा Exam की तैयारी कैसे करें। Padhai karne ke tarike.

परीक्षा का नाम सुनते ही हर student के मन में एक डर बैठ जाता है ।और घबराहट सुरु हो जाती है, ऐसा नहीं है कि ये डर सिर्फ आपको ही होता है, जो भी व्यक्ति student रह चुका है वो भलीभांति समझते है इस समय के डर को । 
आज हम बताते है आपको की जब exam time नजदीक है तो किस प्रकार पढ़ाई करके आप इस डर को निकाल सकते हो ।

वैसे तो सभी student अपने Exam की तैयारी अपने - अपने हिसाब से करते है ।  परन्तु बहुत से छात्र को अपनी होने वाली परीक्षा की तैयारी कैसे करे समझ नहीं आता । यदि आप भी उनमें से एक हो तो घबराए नहीं ।क्यूंकि हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए है । आपको किस तरह परीक्षा की तैयारी करना है । चलिए जानते है ।


समय बना ले ( fix Time for Study) -  

 जी हां छात्रों किसी भी काम के लिए समय बहुत आवश्यक है, समय पर काम करने वाला व्यक्ति कभी विफल नहीं होता । और यही बात आपकी परीक्षा की तैयारी में भी लागू होती है ।  आप अपना एक समय बना ले और रोज उसी समय पर पढ़ाई करे ।  आपको जब भी समय मिले पढ़ाई करे । इससे पढ़ाई आपकी आदत में आ जाएगी और आपका दिमाग fresh महसूस करेगा ।

Morning में जल्दी उठकर पढ़ना ।

पढ़ाई करने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है, क्यूंकि इस समय हमारा दिमाग पूरी तरह से फ्रेश रहता है । इसलिए आप सुबह 4 से 5 बजे के बीच उठे और पढ़ाई करे । 
सुबह के समय किया काम काम हमेशा याद रहता है । और इसमें आपके दिमाग को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता । 
वैज्ञानिकों की एक रिसर्च में पाया गया कि 4 से 5  बजे की पढ़ाई किसी भी व्यक्ति को काफी लंबे time तक याद रहती है । और इससे अच्छा समय पढ़ाई का नहीं हो सकता ।

सभी Subject पर बराबर ध्यान देना ।

आपको चाहिए कि आप सभी विषय (Subject) पर बराबर ध्यान दे, ऐसा कभी ना करे कि जिस मे subject आपको नहीं आता या जिसमे आप कमजोर हो उसे छोड़ दो या कम ध्यान दो । ऐसे में आप जिस भी विषय को छोड़ोगो उसमे आप हमेशा पिछे रहोगे ।
हां आपको जिस subject में सबसे ज्यादा आता है या जो आपको सरल लगता है, उसे आप कम पढ़ोगे तो भी चलेगा ।

Study के लिए सही जगह का चुनाव करे ।

आपकी पढ़ाई मे जगह का एक अहम रोल होता है । यदि आपने पढ़ाई ( Study ) के लिए गलत जगह का चुनाव कर लिए तो बार बार आपका ध्यान भटकेगा । जिससे जाहिर सी बात है कि आपको पढ़ाई करने में काफी परेशानी होगी । इसलिए हमेशा सही जगह का चुनाव करे । जहां आपको कोई परेशान ना करे । जगह हमेशा एकांत मे हो, कम शोर शराबा हो ।


Extra पढ़ाई करे और coching (Tution) जाएं ।

आपको जो भी स्कूल School में पढ़ाया जाता है । आज के समय में वह काफी नहीं होता । इसलिए आपको चाहिए कि आप घर पर extra study करें । आप Coching भी जा सकते हो, परन्तु जिस विषय में आप अधिक कमजोर हो या जो आपको समझ नहीं आता आप उसी मे विषय की कोचिंग करे । इससे आपको जल्दी समझ आएगा और आपका समय बचेगा ।


बार - बार Prectice करें और याद करें।

आपको जो याद नहीं हो रहा है, उसे आप बार बार दोहराएं । हर बार लिख कर देखे । अपने किसी साथी को बुक दे और उनसे प्रश्न पूछने को कहे । इस तरह बार बार दोहराने से आपको कठिन से कठिन सवालों के जवाब आसानी से याद हो जाएंगे ।

पिछले वर्ष का Exam Pepar देखें ।

यदि आपके पास पिछले वर्ष का पेपर है तो उसके सारे प्रश्नों पर अवश्य ध्यान दे । पिछले वर्ष के पेपर से आपको Idea लग जाएगा कि आपके exam पेपर किस टाइप के आने वाले है ।
गत वर्ष के पेपर आपको YouTube पर Answer के साथ या फिर किसी बुक मे भी मिल जाएंगे ।
इन्हे जरूर पढ़े, ये अहम भूमिका निभा सकते है आपको Exam पास करवाने में।

YouTube पर Video देखें और सीखे।

आज के समय में smart Mobile सभी के घरों में होता है । जिसे आप पढ़ाई मे इस्तेमाल कर सकते हो ।
YouTube पर आज हर कोर्स उपलब्ध है, बहुत से चैनल online classes भी चलते जिनसे आप आसानी से सीखा जा सकता है । video में देखकर कि गई पढ़ाई जल्दी और आसानी से याद होती है ।

पढाई के लिए  हमेशा Menu या टेबल बनाएं ।

किसी भी कार्य को सही समय पर पूरा करने के लिए एक plan की बहुत जरूरत होती है । जिसमे आपको कब क्या करना होगा ये सब पहले से set रहता है। इसी तरह आप Studay करने के लिए भी करना चाहिए । जिसमे आपको कब क्या करना है सब जैसे - कब उठना है, कब पढ़ाई करना है, कब खाना खेलना है आदि सारी चीज़ समय के साथ लिखा होना चाहिए  जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी ।  

पढ़ाई के दौरान कैसे रखें सेहत का ध्यान । Helth Tips.

बहुत से छात्र पढ़ाई करते मे इतना व्यस्त हो जाते है कि उन्हे Time का ध्यान नहीं रहता, समय पर खाना पीना नहीं करना और ना अपने ऊपर ध्यान देना । ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने की संभावना बढ़ जाती है ।
ऐसे में आप निम्न बातों का ध्यान रखकर अपनी सेहत में सुधार कर सकते है ।
  • समय पर खाना पीना करे क्योंकि Exam के समय आपको ज्यादा विटामिन कि आवश्यकता होती है ।
  • पढ़ाई के बीच - बीच में brek जरूर ले इससे दिमाग स्थाई बना रहेगा ।
  • पढ़ाई करके बोर है जाए तो थोड़ा टहल आए या किसी अन्य काम में मन लगा ले।
  • खेल - कूद व्यायाम करते रहे इससे शरीर स्वस्थ्य रहेगा।
  • पढ़ाई के बाद मनोरंजन जरूरी है । इसलिए समय समय पर मनोरंजन भी करते रहे ।
  • मानसिक तनाव की स्थिति नहीं बनने दे ।
  • पढ़ाई के दौरान जो भी समस्या हो, अपने माता - पिता से अवश्य शेयर करे ।

Exam के दिन क्या करे कैसे जाएं ।

जिस दिन आपके Exam पेपर हो इस दिन आपको क्या करना चाहिए कि परीक्षा देते समय आपका ध्यान exam लिखने पर ही हो, और ध्यान भटके नहीं ।
  • सुबह जितनी जल्दी हो सके उठे ।
  • उस विषय को पढ़े जिसके Exam हैं।
  • Fresh होकर नहा लो। 
  • मंदिर नजदीक है तो जाओ, वर्ना घर में पूजा करे ।
  • अपने से बड़ों को आशीर्वाद अवश्य ले ।
  • हमेशा हल्का नाश्ता करके जाए । भूके कभी नहीं जाना चाहिए।
  • मन में सकारात्मक सोचे ।
इन बातो को ध्यान में रखकर यदि आप परीक्षा देने जाते हो तो आपका मन कभी विचलित नहीं होगा । और आप पेपर आराम से लिख पाओगे ।

Exam पेपर के समय और परीक्षा हॉल में सावधानियां ।


Exam dete samay kya savdhaniyan rakhe।
परीक्षा के समय कुछ सावधानियां।
यदि आप Exam देने जा रहें हो तो आपको परीक्षा से पूर्व और Exam Hall में क्या - क्या सावधानियां रखनी चाहिए आइये समझते है 
  • परीक्षा देने के एक दिन पहले सारी तैयारी करे, अपना सारा जरूरी सामान जैसे पेन, कंपास, आदि इकठ्ठा कर ले ।
  • अपने साथ हमेशा extra Pen ले जाए ।
  • Exam Center में कम से कम एक घंटे पहले पहुंचे ।
  • परीक्षा हॉल में अपनी टेबल के नीचे देखे, कहीं कोई कागज़ का टुकड़ा, नकल आदि ना हो ।
  • अपने आस - पास अवश्य देखे कोई नकल ना हो।
  • Answer book में रोल नंबर के साथ सभी जानकारी सही से भरे और उसे चेक करे।
  • ऐसा कंपास बॉक्स कभी ना ले जाए जिसमे गणित के सूत्र या पेपर संबधित कुछ Print हो ।
  • हमेशा उन Question के Answer पहले लिखो जो आपको आता है ।
  • प्रश्न कभी ना लिखे, सिर्फ प्रश्न नंबर डालकर Answer लिखना चालू करे । इससे आपका समय बचेगा ।
  • कोई भी Questions छोड़ के ना आए, जितना आपको याद है उतना ही लिखे पर लिख कर आए ।
  • यदि समय बचा है तो एक बार पूरा पेपर चेक करे ।
  • किसी अन्य Student को बताने मे समय ना गवाएं।
  • पेपर लिखते समय अपने आस पास जरूर ध्यान दे कहीं किसी ने कोई Chit, कागज़ का टुकड़ा नकल करके आपकी और ना फेका है।
  • यदि कोई नकल करके आपकी और कुछ फेकता है तो उसी समय वहां उपस्थित सर को सूचना दे ।
  • यदि आपने ऐसा नहीं किया तो इसमें आप फस सकते हो ।
  • अपने साथ कभी भी कोई नकल ना ले जाए । हमेशा अच्छे से पढ़कर जाए ।
  • यदि Extra Answer Sheet ( सप्लीमेंट ) लिए है तो, उसमे रॉल नंबर के साथ उसे अच्छे से अपनी Answer Sheet में Attech करें ।

परीक्षा Result आने पर क्या करे ।  अभिभावकों के लिए कुछ सलाह ।

अब समय आता है परीक्षा result का इस समय अभिभावक को चाहिए कि वो अपने बच्चो पर विशेष रूप से ध्यान रखे । और छात्रों को भी चाहिए कि परीक्षा परिणाम जो भी हो अपना धैर्य नहीं खोए ।
Exam Result सभी के अनुरूप नहीं होते ऐसे में कभी भी ऐसे कदम ना उठाए जो आपके जीवन के लिए खतरा उत्पन्न करे । हर बार मेहनत अच्छी करे । जीवन में दो है चीज़ होती है सफलता है असफलता । यदि इस बार सफल ना भी हो पाए तो अगली बार अच्छी मेहनत करे । 
परीक्षा Result कुछ भी हो अभिभावक हमेशा अपने बच्चो को ध्यान रखे । उन्हे डांटे मारे नहीं ,इस मुश्किल घड़ी में बच्चो को हिम्मत दे और उनका साथ हमेशा दे । हर Exam Results के बाद news में हम अक्षर सुनते है कि कई बच्चे fail होने पर  suicide कर लेते है। ऐसा उन्हे कभी भी नहीं करना चाहिए ।


दोस्तो ये थी आपके परीक्षा से पूर्व की कुछ तैयारियां ।
यदि आप इन बातो का ध्यान रखोगे तो आप घबराएं बिना बड़ी आसानी से परीक्षा में पास हो सकते हो।
इस लेख को पढ़ने के बाद उसे अपने सभी दोस्तो को शेयर जरुर करे ।


Conclusion (निष्कर्ष):- 

जैसा कि हमने ऊपर आपको परीक्षा में  सही से पढ़ाई करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताए । जिसमे बताया कि आप पढ़ाई कैसे कर सकते है, exam ke time आपको क्या क्या परेशानियां आ सकती है। और आपको किस तरह सावधान रहने को जरूरत है Exam हॉल में । यदि आप इन बिंदुओं के ध्यान में रखकर पढ़ाई करोगे तो आपको बहुत help मिलेंगी ।ऐसे ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को blue वाली bell Icone दबाकर सबस्कइब करे । जिससे आपके परीक्षा परिणाम आते ही आपको उसका Notification time पर मिल जाए ।

इन्हें भी देखें......




Post a Comment

0 Comments