April fool क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है। जाने April fool का इतिहास in hindi

 आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अप्रैल फूल क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है, इसकी शुरुआत किसके द्वारा की गई 1 अप्रैल के दिन पूरी दुनिया में अप्रैल फूल बनाया जाता है यानी कि मूर्ख दिवस, हालांकि यह बहुत कम लोगों को पता है कि अप्रैल फूल क्यों मनाया जाता है। आइए जानते हैं मूर्ख दिवस मनाने की वजह और इसका इतिहास।


April fool manane ka karan or tarika 2022



April fool की शुरुआत कैसे हुई

माना जाता है कि साल 1381 में पहली बार 1 अप्रैल को अप्रैल फूल बनाया गया था। इसके पीछे भी एक कहानी है, इंग्लैंड के एक राजा रिचर्ड बोहेमिया की रानी एनी ने सगाई का ऐलान किया और जनता को बताया गया कि उनकी सगाई 32 मार्च 1381 को होगी, इस बात से आम जनता इतनी खुश हुई कि उन्होंने खुशियां मनाना शुरू कर दिया बिना यह सोचे कि 32 तारीख तो होती ही नहीं है बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह सब मूर बन गए क्योंकि कैलेंडर में 32 मार्च था ही नहीं। माना जाता है कि इसके बाद वे हर एक अप्रैल को अप्रैल फूल मनाने लगे।


अप्रैल फूल से जुड़ी एक कहानी यह भी है कि फ्रांस में 1582 में पोप चार्ल्स ने पुराना कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया, हालांकि बाद में भी कुछ लोग पुराने तारीख पर ही नया साल मनाते थे इसलिए 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में देखने लगे। इस तरह 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल की शुरुआत।

भारत में कैसे हुई अप्रैल फूल की शुरुआत।

भारत में अप्रैल फूल की शुरुआत 19वीं सदी में अंग्रेजो के द्वारा हुई इसके बाद हर साल 1 अप्रैल के दिन भारत में भी यहां मनाया जाने लगा पहले लोग अप्रैल फूल के बारे में इतना अधिक जानते नहीं थे, परंतु आप सोशल मीडिया के द्वारा इसे सभी दूर मनाया जाने लगा जिससे इसकी पहचान बड़ी।



कैसे मनाएं अप्रैल फूल और किसके साथ मनाएं।

दोस्तों अप्रैल फूल बनाने के लिए आप अपने मित्र, रिश्तेदार, पड़ोसी, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आदि को झूठ बोलकर मना सकते हो। परंतु ध्यान रहे कोई भी छूट आ नहीं रहे तो होना चाहिए मतलब जिस झूठ से किसी को नुकसान ना हो।

April fool पर मूर्ख बनाने के तरीके।

अप्रैल आते ही बहुत से लोग अपना अपना दिमाग लगाने लगता है कि वह किस इंसान से ऐसा क्या झूठ बोले कि वह उसकी बात को सच मानकर मूर्ख बन जाए, तो इसमें भी हम आपकी हेल्प करेंगे आइए जानते हैं कुछ तरीके जिन्हें आजमाकर आप अपने साथी दोस्तों को मूर्ख बना सकते हो।



  1. Girlfriend or boyfriend  – यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को मूर्ख बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें अपनी शादी कहीं और फिक्स हो गई है यह बोलकर मूर्ख बना सकते हो।
  2. Friends ko – अपने फ्रेंड्स को आप अपना एक्सीडेंट या कोई अचानक काम से कहीं बाहर बुलाओ और आप मत जाओ बाद में उसके तो उसने पर उसे कॉल करके अप्रैल फूल बोल दो।
  3. किसी सड़क पर 10 20 50 के नोट को एक लंबे धागे से बांधकर छोड़ दो और धागा आप दूर रहकर पकड़े रहो जैसे ही कोई वह नोट उठाने झुकेगा आप धागा खींच लो और उसे हैप्पी अप्रैल फूल बोल दो।
  4. अपने किसी दोस्त रिश्तेदार गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आदि को कॉल करके बोलो कि आपको उनकी एक बात पता चली है, और वह फ्री होकर और अकेले में आपको कॉल करें और कॉल कट कर दो।


ऐसे ही बहुत से आइडिया है जिन्हें आप आजमा कर अप्रैल फूल को यादगार बना सकते हो, आपके पास कोई आईडिया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताए|

Post a Comment

0 Comments