क्या आप भी अनचाहे व्हाट्सएप ग्रुप से परेशान है ?
कोई बिना आपकी मर्जी के बार बार आपको उनके ग्रुप में जोड़ दिया जाता है।
नमस्कार दोस्तो,
आज कल व्हाट्सएप्प कोंन नही चलता ? आज के समय मे ऐसा कौन है जो व्हाट्सअप से अनजान है । यदि आप यह पोस्ट पढ़ पा रहे है, तो आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है ।
ओर जाहिर सी बात है आपके फ़ोन में व्हाट्सअप तो होगा ही । व्हाट्सअप चलाना बुरी बात नही है, पर परेसानी तब आती है, जब कोई शख्स बिना आपकी इज़ाज़त के आपको ग्रुप में जोड़ देता है । और दिन भर हर समय आपके फ़ोन में बस Msg की लाइन लगी रहती है ।
तो ऐसे ही समस्या से बचने के लिए HelpDesk36 आपको बताने जा रहा है, एक ऐसा तरीका जिससे कोई भी बिना आपकी इज़ाज़त के आपको ग्रुप में कभी नहीं जोड़ पायेगा ।।
......तो नीचे लिखे step ध्यान से पढ़ें ।
सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप्प चालू करना है ।
वहां पर सीधे हाथ तरफ 3 डॉट्स ( तीन बिंदु) दिखाई देंगे ।
👇👇👇
तीन डॉट्स टच करते है आपको नीचे सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा । सेटिंग में जाते ही आपके सामने Account का ऑप्शन मिलेगा। Account को सेलेक्ट करने के बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन Privecy में जाना है । Privecy में जाने के बाद आपको, थोड़ा नीचे जाना है वहाँ पर आपको ग्रुप नाम का एक ऑप्शन मिलेगा 👇👇👇👇
इसके बाद आपको ग्रुप वाले ऑप्शन में जाते ही,वहां पर 3 ओर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे से आपको बीच वाला यानी कि contect को चुनना है और उस पर निशान लगाने के बाद, सबसे नीचे done पर क्लिक करना है । 👇👇👇
अब आपको वही लोग ग्रुप में जोड़ पाएंगे जो आपकी फोनबुक में है । ओर यदि आप चाहते है कि आपको वो लोग ग्रुप में जोड़े जिन्हें आप पर्सनली जानते हो,क्योंकि हो सकता है आपकी contect list में बहुत सारे नाम save हो । तो आप तीसरा ऑप्शन ( my contects except...) चुन सकते है, इस ऑप्शन में जिन्हें आप चुनोगे सिर्फ वही लोग आपको व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ पाएंगे । तो दोस्तो उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी। ओर आपकी काफी मदद हुई हो इस पोस्ट से तो कृपया इस पोस्ट को अपने व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करे, जिससे ओर लोग भी इन परेसानी से छूटकारा पा सके ।
किसी का भी Whatsap Status डाउनलोड करे, बिना किसी App के ।
तीन डॉट्स टच करते है आपको नीचे सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा । सेटिंग में जाते ही आपके सामने Account का ऑप्शन मिलेगा। Account को सेलेक्ट करने के बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन Privecy में जाना है । Privecy में जाने के बाद आपको, थोड़ा नीचे जाना है वहाँ पर आपको ग्रुप नाम का एक ऑप्शन मिलेगा 👇👇👇👇
इसके बाद आपको ग्रुप वाले ऑप्शन में जाते ही,वहां पर 3 ओर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे से आपको बीच वाला यानी कि contect को चुनना है और उस पर निशान लगाने के बाद, सबसे नीचे done पर क्लिक करना है । 👇👇👇
अब आपको वही लोग ग्रुप में जोड़ पाएंगे जो आपकी फोनबुक में है । ओर यदि आप चाहते है कि आपको वो लोग ग्रुप में जोड़े जिन्हें आप पर्सनली जानते हो,क्योंकि हो सकता है आपकी contect list में बहुत सारे नाम save हो । तो आप तीसरा ऑप्शन ( my contects except...) चुन सकते है, इस ऑप्शन में जिन्हें आप चुनोगे सिर्फ वही लोग आपको व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ पाएंगे । तो दोस्तो उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी। ओर आपकी काफी मदद हुई हो इस पोस्ट से तो कृपया इस पोस्ट को अपने व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करे, जिससे ओर लोग भी इन परेसानी से छूटकारा पा सके ।
किसी का भी Whatsap Status डाउनलोड करे, बिना किसी App के ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36