मोबाईल हैंग समस्या ठीक कैसे करे । इन सेटिंग को कर लो मोबाइल हेंग नहीं होगा कभी।


दोस्तो यदि आप स्मार्ट फ़ोन चलाते हो, तो आपने कभी ना कभी फ़ोन हैंग का सामना जरूर किया होगा । या फिर आपका फ़ोन बार- बार हैंग होता है, ऐसे में आपको पता नही होता कि किस कारण से आपके फ़ोन में ये समस्या आ रही है । जैसे जैसे फ़ोन पुराना होता जाता है, वैसे-वैसे हेंग की समस्या बढ़ती जाती है । कई बार तो हम कोई जरूरी काम फ़ोन में कर रहे होते है, और फ़ोन इस कदर हेंग होता है, की हमारा मन करता है इस फ़ोन को फेंक दे या तोड़ दे ।
           और फिर आप सोचते है कि फ़ोन जब लिए थे तब तो वे समस्या नही आती थी  फिर अब क्या हुआ फ़ोन में जो ये समस्या आ रही है । तो दोस्तो फोन हैंग होने के बहुत से कारण हो सकते है। जैसे कि,,,,
 फ़ोन की रैम कम होना ।
जरूरत से ज्यादा ऐप्प होना ।
फ़ोन की मैमोरी का फुल हो जाना ।
डिवाइस में वायरस का आ जाना ।
इस तरह ओर भी कई कारण हो सकते है । तो हम आज आपको इस लेख के माध्यम से कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिससे आप काफी हद तक फ़ोन हैंग समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
वैसे तो फोन हैंग होना आम बात है, लगभग हर स्मार्ट फ़ोन हेंग होता है । पर आपने देखा होगा जब फोन नया होता है तब बिना हेंग हुए चलता है । पर जैसे पुराना होता है हैंग होना चालू हो जाता है ।

फोन का cached (केचे)  मिटाए ।

दोस्तो हम जब भी कोई नई वेबसाइट ओपन करते है, या कोई एप्प इंस्टॉल करते है । तो हमारे फ़ोन में अनवांटेड डेटा स्टोर हो जाता है । जो फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ा देता है जिससे भी फ़ोन हेंग होता है ।
तो हमे सबसे पहले उस अनवांटेड देता को मिटाना होगा जिसके लिए आपको........

(i) सबसे पहले आपको अपनी फ़ोन सेटिंग में जाना होगा ।
(ii) उसके बाद वहाँ पर स्टोरेज में जाइये ।
आपको वहाँ पर कैच्ड डेटा ( Cached Data ) का ऑप्शन मिलेगा
(iii) आपको कैच्ड ( cached) डेटा पर क्लिक करना है ।  फिर आपके सामने नीचे  Cancel ओर Ok दो ऑप्शन मिलेंगे आपको Ok पर क्लिक करना हैं।



Background में चल रहे ऐप को बंद करना ।

 जब आप अपने फ़ोन में बहुत सारे ऐप्प एक साथ ओपन कर लेते है तब हेंग होने लगता है ।
जो aap का इस्तेमाल नही हो रहा हो उसे फोर्स स्टॉप कर दे । जिससे वो बैकग्राउंड में रन नही करेगा ।
इसके लोए आपको ।
Phone Setting > manege App > select Any App और सबसे निचे forc Stop (किसी किसी फ़ोन में ऊपर रहता है फ़ोर्स स्टॉप) पर क्लिक कीजिए ।
नोट:- बहुत से फ़ोन में यह सुविधा अप्प ओपन करने के बाद उसे मल्टीटास्किंग पर करने पर उस ऐप्प को कुछ देर टच करके रखने पर भी मिल जाती है ।


इंटरनल ऐप्प को SD कार्ड में मूव कर दे।

आपने देखा होगा जब भी हम कोई थर्ड पार्टी ऐप्प डाउनलोड करते है, तो वो फ़ोन की मेमोरी में इनस्टॉल होते है । जिससे फ़ोन स्टोरेज भर जाता है और फ़ोन धीरे चलने लगता है । इसलिए आपको कुछ ऐप्प मेमोरी कार्ड में मूव कर देना चाहिए ।

 हेवी (Havy) ऐप्प अनिस्टॉल कर दे ।

कई बार लोग फोन की रैम और स्टोरेज कम होने के बावजूद भी हेवी गेम , हैवी ऐप्प इनस्टॉल करके रखते है, जो ज्यादा रेम तो लेते है ही, साथ में आपके फ़ोन की स्टोरेज भी घेरते है ।ऐसे में आपको जो भी हेवी गेम, ऐप्प है उसे तुरंत अनइंस्टाल कर दे ।


बिना काम के ऐप unistall करे ।

आपके फ़ोन में बहुत सारे ऐप्प होंगे जिनमे से कुछ काम के है और कुछ नही । तो जो ऐप्प का आप इस्तेमाल नही करते उन्हें अनइंस्टाल कर दे यदि ऐप्प डिलीट ना हो रहे हो तो उन्हें हमेसा Force Stop करके रखे । ऐप्प स्टॉप कैसे करना है ये आपको ऊपर बताया गया है ।

App का काम उनकी वेबसाइट से करे ।

 कुछ ऍप्स हमारे बहुत कम काम आते है । ऐसे में यदि उन ऐप्प का काम उनकी वेबसाइट पर जाकर होता है तो उस एप्प्स को डिलीट कर दे और उस ऐप्प का काम उनकी वेबसाइट पर जाकर करे । ऐसे में आपका काम भी हो जाएगा और वो ऐप्प आपकी मेमोरी भी नही घेरेगा । और आपका फोन बिना हैग
 हुए आसानी से चलता रहेगा ।

तो ये थी कुछ टिप्स जिनसे आप काफी हद तक फ़ोन हेंग होने से बचा सकते है ।
आपको ये पोस्ट केसी लगी अच्छी लगी तो शेयर करना ना भूले ।
अगली पोस्ट में जानिए व्हाट्सअप से कैसे अपनी स्टोरेज फुल होने से बचाये ।


इन्हे भी पढ़े......
गुम या चोरी हुए मोबाइल का पता लगाये ।

किसी का भी Whatsap Status डाउनलोड करे, बिना किसी App के ।


Post a Comment

0 Comments