दोस्तो Whatsapp तो आप सभी चलाते है । पर व्हाट्सअप के सभी फीचर के बारे में सभी को सब कुछ पता नही होता है ।
कुछ लोग होते है जिन्हें सब पता होता है, तो कुछ लोग जो whatsapp के बारे में कम जानते है । और कुछ ऐसे भी होते है जिन्हें कुछ पता नही होता वो बस चैट करने से मतलब रखते है । वैसे तो जिन्हें कुछ नही पता होता है उनकी संख्या कम होती है । क्योंकि व्हाट्सअप लगभग सभी चलाते है, तो सब कुछ न कुछ पता होता ही है ।
तो चलिए हम आज कुछ खास चीज़े बताएंगे जो शायद आप जानते हो, मगर जिन्हें नही पता उनके लिए ये पोस्ट ख़ास होने वाली है ।
1. चैट के बैकग्राउंड (Background) में कोई इमेज ( फ़ोटो ) लगाना ।
बहुत से लोगो के व्हाट्सअप चैट के बैकग्राउंड में फ़ोटो लगी होगी और बहुत से लोगो ने फ़ोटो नही लगाई होगी । तो चलिये हम बताते आपको फ़ोटो कैसे लगाते है ।
फ़ोटो लगाने से पहले ये जानना जरूरी है, की आखिर ये बैकग्राउंड होता क्या है और ये फोटो कहा दिखाई देगी ।
जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख रहे है । हमारा जो बैकग्राउंड है वो व्हाइट ( सफेद ) है । तो हमे वही इमेज लगाना है, इसके लिए आप व्हाट्सअप में जाये वहाँ पर,
इसके बाद ऊपर दाहिनी तरफ तीन लाइन है उसे सेलेक्ट करे फिर.......
Setting > Chats > wallpaper > gellery
ओर इस तरह आप अपनी गेलेरी में पहुच जाओगे, ओर कोई भी इमेज चुन कर ok कीजिये आपके बैकग्राउंड में इमेज लग जायेगी ।और वो कुछ इस तरह से दिखाई देगी नीचे इमेज में देखे ।
2. ओटोमेटिक ( खुद से ) इमेज, वीडियो डाउनलोड होने से रोकना ।
कई बार हमारे फ़ोन में न चाहते हुए भी व्हाट्सअप कि फ़ोटो वीडियो डाउनलोड होते रहते है, ऐसे में ये हमारा डेटा ( नेट) तो खतम करते है साथ मे फ़ोन मेमोरी भी फुल करते रहते है । जिससे फ़ोन हेंग होने की समस्या बढ़ जाती है ।ओर कभी कभी कुछ ऐसी इमेज, वीडियो भी खुद से डाउनलोड हो जाती है जो यदि कोई देख ले तो आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है । ऐसे में इन्हें डाउनलोड होने से रोकने के लिए आपको व्हाट्सअप में ऊपर दाहिनी तरफ 3 लाइन को टच करना होगा ।
Three line > Setting > Data and Storage usege > When using mobile data > इसके बाद आपको सभी ऑप्शन पर से टिक के निशान को हटाना है । और नीचे Ok पर क्लिक करना है ।
साथ ही नीचे When connected on Wi-fi को सेलेक्ट करके उस पर से भी सारी टिक को हटाना है ।
(गुम हुए फोन का पता लगाने के लिए हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़े )
गुम या चोरी हुए मोबाइल का पता लगाये ।
3. गलती से सेंड हुआ msg डिलीट करें ।
दोस्तो कभी कभी हम कोई msg किसी दूसरे को भेज रहे होते है और वो किसी और को चले जाता है, या कोई गलत msg किसी को सेंड हो जाता है । ऐसे में आप उस msg को डिलीट कर सकते है । चाहे उस इंसान ने उसे पढ़ ही क्यों नही लिया हो ।
इसके लिए आपको उस msg पर टच करके रखना है।
इसके बाद आपको सबसे ऊपर डिलीट का मार्क बना मिलेगा
उसको सेलेक्ट करने के बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे ।
- delete for me
- Cancel
- Delete for every one
आपको तीसरे पर क्लिक करना है और आपका भेजा हुआ msg डिलीट हो जाएगा ।
ये सुविधा msg भेजने के 1घण्टे तक रहती है, इसके बाद आप सबके पास से डिलीट नही कर पाएंगे ।
नोट:- यदि msg एक इंसान से अधिक, या एक ग्रुप से अधिक ग्रुप में भेजा गया है, तो आपको सभी दूर से अलग अलग डिलीट करना पड़ेगा ।
4. Massage बाद में पढ़ने के लिए, उसे सेव करके कैसे रखे | whatsapp में star संदेश क्या होता है|
कभी-कभी ग्रुप में कोई ऐसा msg, pic, video आ जाती है, जो कुछ खास होता पर हमारे पास टाइम नही होता या किसी कारण से हम पढ़ नही पाते ।
ऐसे में यदि आप बाद में पढ़ना चाहे तो वो mag बहुत ऊपर चला जाता है, जिसे ढूंढना मुश्किल होता है । ऐसे में आप उस msg को सेव करके रख सकते है ।
इसके लिए आपको उस Msg पर टच करके रखना है ।
इसके बाद आपको सबसे ऊपर स्टार का निशान दिखाई देगा आप उसे सेलेक्ट कर ले आपका msg सेव हो जाएगा ।
बाद में इस msg को पढ़ने के लिए आपको ।
ऊपर तीन लाइन को select करना है फिर आपको निचे starred Msg का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट कीजिये आपका सेव msg आपको मिल जाएगा ।
5. दोस्त को ग्रुप में मेंशन (mantion) कैसे करे |
आप किसी भी ग्रुप में अपने फ्रेंड्स को उसके नाम के साथ एक msg कर सकते है । जिससे उसे पता चल सके कि वो msg उसके लिए है ।
इसके लिए आपको ग्रुप में MSG बॉक्स में पहले एट द रेट यानी ये सिम्बल @ टाईप करना होगा । इसके टाईप करते ही आपके सामने अपने सभी दोस्तों के नाम आ जाएंगे फिर आप जिसे रिप्लाई करना चाहते है उसके नाम को सेलेक्ट किजिये और जो msg देना चाहते है दीजिये ।
6. Massage स्लाइड to रिप्लाई ।
दोस्तो कभी कभी हमे किसी msg का रिप्लाई देना होता है । उसके लिए हम msg को कुछ देर तक टच करके रखते है, फिर सबसे ऊपर ⬅️ तीर के निशान जो बाई तरफ रहता है उसे सेलेक्ट करते है । और फिर उसका रिप्लाई करते है । इस ट्रिक को बहुत आसानी से करने के लिए, आपको किसी भी msg को दाहिनी तरफ खीचना है । इससे वो massage, नीचे बॉक्स में रिप्लाई के लिए चला जायेगा ।
ये थी कुछ टिप्स , जो शायद बहुत से लोगो को नही पता होगी ।उम्मीद है आपको ये पोस्ट अछि लगि होगी ।
ऐसे ही टिप्स पाने के लिये इस साइट पर आते रहे और इसे शेयर करते रहिए ।
मोबाईल हैंग समस्या ठीक कैसे करे ।
किसी का भी Whatsap Status डाउनलोड करे, बिना किसी App के ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36