यदि आप एक मोबाइल का उपयोग कर रहे है तो आपको पता ही होगा रिंगटोन क्या होती है । परन्तु आपको ये नही पता होगा कि आप अपने नाम की रिंगटोन भी बना सकते है, यदि पता है तो बहुत अच्छी बात हैं और नही पता तो कोई बात नही हम आपको बताएंगे आप कैसे अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है।
● आपको सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना है ।
● अब आपको गूगल पर freedownloadmobileringtones.com सर्च करने है आप चाहो तो FDMR नाम से भी सर्च कर सकते हो ।
● अब FDMR की वेबसाइट आपको दिखाई देगी
उसे सेलेक्ट करना है ।
● वेबसाइट में जाते ही आपको निचे सर्च बॉक्स दिखाई देगा । आप वह अपना नाम लिख कर सर्च कर सकते हो ।
● आप चाहो तो वेबसाइट के पेज को ऊपर स्क्रोल कर सकते हो, जिससे नीचे बहुत से नामो की लिस्ट आ जायेगी । आप उनमे से भी सेलेक्ट कर सकते हो ।
● आपका नाम लिखकर सर्च करते ही आपके नाम की रिंगटोन आ जायेगी । आप रिंगटोन को पढ़ कर उसपर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपको नया पेज मिलेगा ।
● अब आपके सामने आपके नाम की रिंगटोन को डाउनलोड करने का ऑपशन मिलेगा इसके लिए उस पेज को ऊपर स्क्रोल करे । इतना करते ही आपको इस तरह दिखाई देगा जहा से आप डाउनलोड कर सकते हो ।
● इतना करते ही आपकी रिंगटोन आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी । जिसे आप आसानी से अपने फ़ोन में लगा सकते हो ।और एक बेहतर आंनद ले सकते हो ।
यदि आप चाहते हो कि जो रिंगटोन वहाँ पहले से है उनको छोड़कर आपको कुछ अलग रिंगटोन चाहिए, तो आप उनकी वेबसाइट पर Request कर सकते हो, जिससे वो आपके पसन्द की रिंगटोन बनाकर आपको दे देंगे ।
आपकी पसंद की टोन बनवाने के लिए आपको उनकी एक शर्त मानना पड़ता है, शर्त यह है कि आप उनका फेसबुक पेज लाइक करे । इतना करते ही आपको अनुरोध करना है ।
अनुरोध करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा । उसके बाद आपको वही Rrquest Ringtone का ऑप्शन मिलेगा ।
Request ringtone पर जाते ही आपको नीचे उनका Fecebook पेज की लिंक मिलेंगी । आपको उस लिंक पर जाना है, उसके बाद आपको उनका फेसबुक पेज लाइक करना है और इनबॉक्स में msg देना है । जो भी नाम की रिंगटोन बनवाना चाहते हो उसकी । आपका नंबर आते ही आपकी रिंगटोन बनाई जाएगी । और आपको आपके फेसबुक में रिप्लाई के साथ रिंगटोन की लिंक भेज दी जाएगी । फिर आप डाउनलोड कर सकते ही ।
मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये, सीखें कुछ टिप्स
कही आपकी फेसबुक हैक तो नहीं है, देखे और पासवर्ड बदलना सीखें ।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट में दी गई जानकारी पसन्द आई होगी । ऐसे ही जानकारी पाने के किये आप हमारी वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे ।
हमारा फेसबुक पेज है ।
Cell phones की सुरुआत से ही लोगो में रिंगटोन को लेकर काफी उत्साह रहता है, क्योंकि एक ही रिंगटोन लोगो को लंबे समय तक पसन्द नही आती । और वो नई रिंगटोन खोजने लगते है । हर व्यक्ति चाहता है कि उसके फोन की रिंगटोन सबसे अलग हो, जो यदि लोगो के बीच बज जाए तो फ़ोन वाले को एक अलग ही आनंद महसूस हो और सब रिंगटोन की वाह-वाही करे।
पर आप ये आनंद को ओर बढ़ा सकते हो, अपने नाम वाली रिंगटोन लगा कर यदि आपको अभी तक पता नही था इसके बारे मेें औऱ आप सोच रहे हो की आपके नाम वाली Ringtone कौन बना कर देगा औऱ कैसे बना कर देगा तो हम इस आर्टिकल में आपको आज यही बताने वाले है ।
बस आपको इस आर्टिकल में में जो भी बताने जा रहे उसे step by step फॉलो करना है । और बहुत आसानी से आप अपने नाम वाली रिंगटोन बना सकते हो वो भी बिल्कुल मुफ्त में ।
इसलिए हमने आज सोचा कि आज आपको अपने नाम वाली रिंगटोन कैसे बनाये औऱ उसे कैसे डाउनलोड करे, के बारे में बताएंगे जो शायद आपने कभी किसी से पूछा होगा परन्तु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ओर इसे फॉलो करने के बाद आप रिंगटोन खुद बना सकते हो बिना किसी से पूछे ।
तो चाहिए अब बिना देरी किये आपको step by step बताते है ।
यदि आपकी simcard लॉक हो गई है। तो उसे UNLOCK करने के लिए हमारा यह लेख जरूर पढ़े
◆ नाम वाली रिंगटोन क्या होती है what is name ringtone
बहुत से लोगो को समझ नही आ रहा होगा कि नाम वाली रिंगटोन क्या होती है । पहले हम ये जान लेते है ।
नार्मल रिंगटोन और नाम वाली में काफी फर्क होता है, नार्मल रिंगटोन वो होती है, जो हमारे फ़ोन में सुरुआत से ही फ़ोन कंपनी द्वारा दी जाती है । या फिर हम किसी सीरियल, फ़िल्म, एल्बम आदि की रिंगटोन लगते है ऐसी नार्मल रिंगटोन कहलाती है, परन्तु नाम वाली रिंगटोन में म्यूजिक या गाने के साथ आपका नाम भी सुनाई देता है । जो सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है । उसे नाम वाली रिंगटोन कहते है । चलिये अब जानते है इसे कैसे बनाना है और डाउनलोड कैसे करना है ।
◆ नाम वाली रिंगटोन कैसे बनाये how to make name ringtone
● आपको सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना है ।
● अब आपको गूगल पर freedownloadmobileringtones.com सर्च करने है आप चाहो तो FDMR नाम से भी सर्च कर सकते हो ।
● अब FDMR की वेबसाइट आपको दिखाई देगी
उसे सेलेक्ट करना है ।
● वेबसाइट में जाते ही आपको निचे सर्च बॉक्स दिखाई देगा । आप वह अपना नाम लिख कर सर्च कर सकते हो ।
● आप चाहो तो वेबसाइट के पेज को ऊपर स्क्रोल कर सकते हो, जिससे नीचे बहुत से नामो की लिस्ट आ जायेगी । आप उनमे से भी सेलेक्ट कर सकते हो ।
● आपका नाम लिखकर सर्च करते ही आपके नाम की रिंगटोन आ जायेगी । आप रिंगटोन को पढ़ कर उसपर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपको नया पेज मिलेगा ।
● अब आपके सामने आपके नाम की रिंगटोन को डाउनलोड करने का ऑपशन मिलेगा इसके लिए उस पेज को ऊपर स्क्रोल करे । इतना करते ही आपको इस तरह दिखाई देगा जहा से आप डाउनलोड कर सकते हो ।
● इतना करते ही आपकी रिंगटोन आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी । जिसे आप आसानी से अपने फ़ोन में लगा सकते हो ।और एक बेहतर आंनद ले सकते हो ।
◆ अनुरोध पर कैसे बनवाये रिंगटोन how to make ringtone on request
यदि आप चाहते हो कि जो रिंगटोन वहाँ पहले से है उनको छोड़कर आपको कुछ अलग रिंगटोन चाहिए, तो आप उनकी वेबसाइट पर Request कर सकते हो, जिससे वो आपके पसन्द की रिंगटोन बनाकर आपको दे देंगे ।
आपकी पसंद की टोन बनवाने के लिए आपको उनकी एक शर्त मानना पड़ता है, शर्त यह है कि आप उनका फेसबुक पेज लाइक करे । इतना करते ही आपको अनुरोध करना है ।
अनुरोध करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा । उसके बाद आपको वही Rrquest Ringtone का ऑप्शन मिलेगा ।
Request ringtone पर जाते ही आपको नीचे उनका Fecebook पेज की लिंक मिलेंगी । आपको उस लिंक पर जाना है, उसके बाद आपको उनका फेसबुक पेज लाइक करना है और इनबॉक्स में msg देना है । जो भी नाम की रिंगटोन बनवाना चाहते हो उसकी । आपका नंबर आते ही आपकी रिंगटोन बनाई जाएगी । और आपको आपके फेसबुक में रिप्लाई के साथ रिंगटोन की लिंक भेज दी जाएगी । फिर आप डाउनलोड कर सकते ही ।
इन्हे भी देखे.....
मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये, सीखें कुछ टिप्स
कही आपकी फेसबुक हैक तो नहीं है, देखे और पासवर्ड बदलना सीखें ।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट में दी गई जानकारी पसन्द आई होगी । ऐसे ही जानकारी पाने के किये आप हमारी वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे ।
हमारा फेसबुक पेज है ।
HelpDesk36
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36