PUK कोड क्या होता है, लॉक सिमकार्ड कैसे अनलॉक करें - PUK कोड से |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी लॉक सिमकार्ड को अनलॉक कैसे कर सकते हो । वो भी PUK कोड से,  साथ ही
बताएंगे कि आप अपनी सिमकार्ड का PUK कोड कैसे पता कर सकते हो । यहाँ दी जा रही जानकारी से आप    JIO, Airtel, idea, vodafone । या किसी भी सिम को बहुत आसानी से अनलॉक कर सकते हो ।
उससे पहले जान लेते है PUK कोड होता क्या है ,और इसकी जरूरत क्यों होती है । और इससे सिमकार्ड कैसे अनलॉक कर सकते है ।



PUK कोड क्या होता है, What is PUK code 


PUK का पूरा नाम Personal Unblocking Key होता है । इसे सिमकार्ड की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है, यदि हम अपना सिम पिन लगा कर भूल जाते है तो PUK की मदद से सिमकार्ड को अनलॉक किया जाता है। 

आपकी सिम में पिनकोड लगाने के बाद कोई भी उस सिम को बिना अनलॉक किये इस्तेमाल नही कर सकता । आपकी सिम में कोड लगाने के बाद जब भी आप अपना फ़ोन बंद करके चालू करोगे तो आपको पिनकोड एंटर करना पड़ेगा ।

परन्तु आप सिम में कोड लगाने के बाद भूल जाते है । या आपके घर किसी बच्चे के हाथ से गलती से सिम लॉक हो जाती है, तब आपको सिमकार्ड में पिनकोड डालने को बोला जाता है । इसमें आपको 3 मोके दीये जाते है  यदि तीनो बार आपने ग़लत पिनकोड डाला है तो आपका सिम ब्लॉक हो जाता है और आपसे फिर अपना PUK कोड डालने को कहा जाता हैं। औऱ यदि आप 10 बार गलत puk कोड डालते है तो आपका सिमकार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाता है ।
फिर आपके सामने एक ही ऑप्शन रहता है, की आप उस नंबर की नई सिम बनवा ले ।


किसी भी सिम का PUK कोड कैसे पता करें


अब आपको समझ तो आ गया होगा कि PUK कोड क्या होता है, इसकी जरूरत कब और क्यों होती है ।
अब जान लेते है किसी भी कंपनी के सिमकार्ड का PUK कैसे पता कर सकते है ।

आपको बता दे कि किसी भी सिम का puk पता करने के लिए कस्टमर केअर में कॉल करना होता है ।
फिर कस्टमर उस सिम की डिटेल्स ( सिम किसके नाम से है ) जिसकी सिम है उसका पता क्या है । आखरी रिचार्ज कितना का कराया था । आखरी कॉल किस नंबर पर की गई थी । इस तरह की कुछ जानकारी मांगी जाती है, जानकारी सही से देने के बाद आपको PUK कोड बता दिया जाता है।

इसलिए आप कॉल करने से पहले अपने पास  जिसकी सिम है उसका आधारकार्ड, पास रख ले और ऊपर दी गई जानकारी पहले ही लेकर रख ले ताकि आपको कोई परेशानी ना आये । अब आप जिस भी  कंपनी के  सिमकार्ड का puk पता करना चाहते है आप किसी दूसरे फोन से कॉल कर सकते है ।
यदि Idea की सिम लॉक है तो आप किसी भी Idea sim वाले फ़ोन से ही कॉल करें । किसी दूसरे से नही ।

कही आपकी फेसबुक हैक तो नहीं है, देखे और पासवर्ड बदलना सीखें ।



■ idea की सिम का puk कोड कैसे पता करें


●  सबसे पहले आपको किसी दूसरे फ़ोन से कस्टमर
    केअर को  12345 या 198 पर कॉल करना होगा

●  इसके बाद  आपको कई सारे ऑप्शन दिए जाएंगे,
   आपको कस्टमर से बात करने का ऑप्शन चुनना है

●  उसके बाद आप जिस भी सिम का puk जानना
    चाहते है वो नम्बर कस्टमर को बताए ।

●  अब वो जो भी डिटेल्स पूछे उन्हें वो कन्फर्म               करवाये ।

●  आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होती है तो
     कस्टमर आपको PUK कोड बता देंगे ।

●  अब वो कोड अपने मोबाइल में डाले, आपका
    सिमकार्ड अनलॉक हो जाएगा ।

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये, सीखें कुछ टिप्स

इसी तरह आप jio, vodafone, Airtel  या किसी भी कम्पनी के कस्टमर को कॉल कारकेे अपना
PUK जान सकते हो ।
वैसे तो सभी कम्पनी के कॉल सेंटर नंबर 198 ही रहते है ।


ऊपर दी गई जानकारी से आप अपना सिमकार्ड PUK की सहायता से अनलॉक कर सकते हो ।
जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों, तक पहुचाये । शेयर करे इसे ।

किसी भी वाहन मालिक का पता लगाये, अपने मोबाइल से

Post a Comment

0 Comments