गाड़ी नंबर से पता करे उसके मालिक का पूरी जानकारी हिंदी में |

क्या आप जानते है, आप घर बैठे किसी भी गाड़ी के मालिक का पता कर सकते है । चाहे वो मोटरसाइकिल हो कार, जीप, बस या फिर ट्रक या कोई भी वाहन आप अपने मोबाइल से उनके मालिक का पता कर सकते है । इसके लिए आपको सिर्फ उस गाड़ी का फुल नंबर चाहिए । साथ ही आप ड्राइविंग लाइसेंस का भी पता कर सकते है । असली है या नकली ।



तो चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है ।


ऐसे पता करे गाड़ी का मालिक कौन है 


■ सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना है ।
■ अब अपने ब्राउज़र में  Transport E seva लिखकर सर्च करना है ।
■ अब आपके सामने एक साइट आएगी उसको ओपन कर लेना है ।
■ ओपन करते ही आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा

■  इसमे आपको पहले ऑप्शन में गाडी का राजिस्ट्रेसशन सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा, फिर नीचे को ड्राइविंग लाइसेंस । तो आप  Vehicle Registration Search पर क्लिक करिये ।

■ क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का एक पेज खुलेगा 


■ अब आपको पहले बॉक्स में गाड़ी का पूरा नम्बर डालना है  उदाहरण  MP12CAXXXX इस तरह से। ओर निचे. Submit पर क्लिक करना है ।

■  इतना करते ही आपके सामने गाड़ी मालिक का नाम आ जायेगा ।  पूरी डिटेल देखने के लिये आपको show details पर जाना होगा ।


■ शो डिटेल्स में जाते ही आपको गाड़ी से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी ।

 इसमे आप 3 तरह से गाड़ी का पता कर सकते है ।
1. गाड़ी नंबर से
2. इंजिन नंबर से
3. चेचिस नंबर से
यदि आपके पास गाड़ी नंबर नही है । तब आपके पास गाड़ी होंना चाहिए । 


इंजन नंबर से वाहन मालिक का पता करे

  • इंजन नंबर से  वाहन मालिक का पता करने के लिए आपको वापस से उसी वेबसाइट Transport E seva पर जाना होगा ।
  • अब उस साइट पर नीचे 2nd वाले खाने (Box) में आपको इंजन नंबर डालना होगा ।
  • अब नीचे बॉक्स मे एक कोड डालना है जो वहीं पर लिखा हुआ रहता है ।
  • अब उसे सबमिट कर दीजिए
  • आपके सामने गाड़ी की पूरी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

चेचिस नंबर से ऐसे पता करे गाड़ी का मालिक कौन है 


  • चेचिस नंबर से पता करने के लिए आपको फिर से उसी वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको उसी पेज पर तीसरे खाने (Box) में गाड़ी का चेचिस नंबर भरना है।
  • अब फिर से नीचे दिया गया कोड उसी के उपर बने बॉक्स में भरना है।
  • अब उसे submit कर देना है।
  • अब आपके सामने गाड़ी से संबधित जानकारी आ जाएगी।


 यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे आगे शेयर करे।

★ आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती है ★

● दवा-गोली का पता करे मोबाईल से असली है या नकली ।

■  असली - नकली मोबाईल ऐसे पहचाने ।

■ कुछ खास व्हाट्सअप टिप्स और ट्रिक्स ।

Post a Comment

0 Comments