दोस्तो आज कल हम बाजार में कुछ भी खरीदने जाते है, तो उस चीज़ को बहुत अच्छी तरह से जाँच परख के लेते है । चाहे वो एक छोटा सा रूमाल ही क्यों ना हो । क्योंकि हम नही चाहते है, कि हम कोई भी नकली चीज़ ख़रीद कर घर ले आये ।
ऐसे में यदि हम हमारी शेहत से जुड़ी चीज़ खरीदने जाते है तो वो चीज़ असली है या नकली बिना जांचे परखें उसे ले आते है । क्यू हम हमारे परिवार की सेहत के साथ खिलवाड़ कर जाते है ?
ऐसे में यदि हम हमारी शेहत से जुड़ी चीज़ खरीदने जाते है तो वो चीज़ असली है या नकली बिना जांचे परखें उसे ले आते है । क्यू हम हमारे परिवार की सेहत के साथ खिलवाड़ कर जाते है ?
हम बात कर रहे है दवाईयों की, जब भी हम दवाएं खरीदते है बिना जांचे परखे उसे ले आते है । जबकि मार्किट में असली दवाओं जैसी हूबहू नकल की नकली दवाएं मिलती है, जिनको पहचानना आम आदमी के बस की बात नही रहती । ऐसे में दावा कम्पनी ने अपनी दवाओं पर एक कोड देने लगी है, इस कोड के जरिये आप। पता कर सकते है । दवा असली है या नकलों ।
इन दवाओं को कैसे पहचाना है, हम आपको बताएंगे ।
तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़ते रहे, और शेयर करना ना भूले।
आप दवाओं को तीन तरह से पहचान सकते है ।
●. मोबाइल ऐप्प से
●. Sms के द्वारा ।
● फार्मा सिक्योर की साइट साइट से
1. मोबाइल ऐप्प से ऐसे पहचाने असली - नकली दवाइयां |
जी हां दोस्तो आप मोबइल ऐप्प भी पहचान कर सकते है, इसके लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप्प जिसका नाम PsVerify डाउनलोड करना पड़ेगा ।
◆ इसके बाद उस ऐप्प में जाना है ।
◆ फिर आपको 1st ऑप्शन Verefy Medicine पर जाना होगा ।
◆ अब आपको वहां 2 ऑप्शन मिलेंगे । पहला टाईप इन आईडी ओर दूसरा स्कैन बारकोड ।
◆ अब यदि आपके पास दवाई में आईडी लिखी है तो आप वहां।पर आईडी डाल सकते है ।
या आपकी दवाओ पर बारकोड दिया है तो आप नीचे बारकोड वाले ऑप्शन पर स्कैन कर सकते है ।
◆ इतना करते ही आपके सामने दवाई की सारी डिटेल्स आ जायेगी ।
2. SMS के द्वारा नकली दवाई की पहचान करे |
यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन नही है तब भी आप अपने कीपैड वाले फ़ोन से सिर्फ sms करके भी पता कर सकते है ।
इसके लिए आपको अपने msg बॉक्स में जाना होगा और टाईप करना होगा ।
दवा पर लिखा कोड ओर उसे 9901099010 पर भेजना होगा कुछ इस तरह।
5Vek4lj78 और इसे 9901099010 पर भेज दे।।
■ इतना करते ही आपके नंबर पर कुछ समय बाद उस दवाई से जुड़ी सारी जानकारी आ जायेगी ।
3. फार्म सिक्योर की साइट से |
इसके लिए आपको आने वेब ब्राऊज़र से फार्म सिक्योर की साइट verify.pharmasecure.com पर
जाना होगा ।
◆ उसके बाद आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
यहां आपको।सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर डालना पड़ेगा, दूसरे बॉक्स में दवाई का कोड फिर आपको एक कोड डालने को बोला जाएगा । तो आपको वहां वह कोड डालना है जो आपको Verify से पहले दिखाई दे रहा है
इसके बाद Verify पर क्लिक करना है ।
बस आपके सामने उस दवाई से जुड़ी सारी जानकारी आ जायेगी ।
तो इस तरह कुछ आसान से स्टेप करके आप असली नकली दवाई पहचान सकते है।
आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरूर करे, जिससे और लोगो को भी जानकारी मिल सकी ।
•■ आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती है, जरूर पढ़ें ■•
◆ असली - नकली मोबाईल ऐसे पहचाने ।
◆ पंचायत से जुड़ी हर जानकारी ऐसे देखे ।
◆ मोबाईल हैंग समस्या ठीक कैसे करे ।
◆ इसके बाद उस ऐप्प में जाना है ।
◆ फिर आपको 1st ऑप्शन Verefy Medicine पर जाना होगा ।
◆ अब आपको वहां 2 ऑप्शन मिलेंगे । पहला टाईप इन आईडी ओर दूसरा स्कैन बारकोड ।
◆ अब यदि आपके पास दवाई में आईडी लिखी है तो आप वहां।पर आईडी डाल सकते है ।
या आपकी दवाओ पर बारकोड दिया है तो आप नीचे बारकोड वाले ऑप्शन पर स्कैन कर सकते है ।
◆ इतना करते ही आपके सामने दवाई की सारी डिटेल्स आ जायेगी ।
2. SMS के द्वारा नकली दवाई की पहचान करे |
यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन नही है तब भी आप अपने कीपैड वाले फ़ोन से सिर्फ sms करके भी पता कर सकते है ।
इसके लिए आपको अपने msg बॉक्स में जाना होगा और टाईप करना होगा ।
दवा पर लिखा कोड ओर उसे 9901099010 पर भेजना होगा कुछ इस तरह।
5Vek4lj78 और इसे 9901099010 पर भेज दे।।
■ इतना करते ही आपके नंबर पर कुछ समय बाद उस दवाई से जुड़ी सारी जानकारी आ जायेगी ।
3. फार्म सिक्योर की साइट से |
इसके लिए आपको आने वेब ब्राऊज़र से फार्म सिक्योर की साइट verify.pharmasecure.com पर
जाना होगा ।
◆ उसके बाद आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
यहां आपको।सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर डालना पड़ेगा, दूसरे बॉक्स में दवाई का कोड फिर आपको एक कोड डालने को बोला जाएगा । तो आपको वहां वह कोड डालना है जो आपको Verify से पहले दिखाई दे रहा है
इसके बाद Verify पर क्लिक करना है ।
बस आपके सामने उस दवाई से जुड़ी सारी जानकारी आ जायेगी ।
तो इस तरह कुछ आसान से स्टेप करके आप असली नकली दवाई पहचान सकते है।
आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर जरूर करे, जिससे और लोगो को भी जानकारी मिल सकी ।
•■ आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती है, जरूर पढ़ें ■•
◆ असली - नकली मोबाईल ऐसे पहचाने ।
◆ पंचायत से जुड़ी हर जानकारी ऐसे देखे ।
◆ मोबाईल हैंग समस्या ठीक कैसे करे ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36