दोस्तो आज के समय मे दुनिया मे शायद ही कोई ऐसी चीज़ होगी जो नकली नही बनाई गई हो ।
● अब आप वो imei नंबर कही लिख लो,
● अब आपके Msg बॉक्स में जाकर टाईप करे KYM ओर फिर 1 स्पेस देकर अपना IMEI नम्बर लिखे और उसे
● अब इस Msg को 14422 पर भेज दे ।
डबल सिम वाले फ़ोन में 2 IMEI होते है आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
आपके msg करने के कुछ देर बाद एक msg आएगा, जिसमे जिसमें मैन्युफैक्चरर की डिटेल, सपोर्टेड बैंड्स, ब्रांड का नाम और मॉडल नंबर की जानकारी दी गई होगी।
आप अपने फ़ोन को ऐप्प के द्वारा भी पता कर सकते है असली है या नकली इसके लिए निचे दिये स्टेप फॉलो करें ।
● पहले अपने प्लेस्टोर पर जाए ।
● सर्च कर know youre mobile टाइप करें
● अब सबसे ऊपर दिया गया ऐप्प जिसे Center of Development of Advancing Computing के द्वारा बनाया गया है, इसे डाउनलोड करे
● अब ये आपसे जो भी परमिशन मांगे इसे अलाउ कर दे ।
● अब यह आपसे आपका IMEI नंबर मांगेगा, वहाँ नंबर लिखे ।
● यदि आपको अपना imei नम्बर पता नही है, तो इस एप्प के मेनू में my imei पर क्लिक करके पता कर सकते है ।
अब इतना सब कुछ करने के बाद, आपके सामने phone ka menufacture, ब्रांड नाम, मॉडल नंबर आपके सामने होगा । अब आप इसे वेरीफाई कर सकते है ।
इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में जाना होगा और वह Chack IMEI लिख कर सर्च करने होगा ।
अब आपके सामने एक वेबसाइट आएगी उसे ओपन करना है ।
अब आपके सामने उस वेबसाइट पर Imei नम्बर डालने को कहा जायेगा ।
आपको वहाँ imei नम्बर डालना है ।
अब आपको नीचे कैप्चा कोड वेरीफाई करना है ।
औऱ निच I am not robot वाले बॉक्स को टच करना है ।
और चेक पर क्लिक करना है ।
इतना करते ही आपके सामने, आपके फ़ोन से जुड़ी हर जानकारी आपके सामने होगी । जैसे फोन का नाम
इलेक्ट्रॉनिक समान से लेकर खाने-पीने तक सब कुछ मार्केट में आपको नकली मिल जाएगा । यहाँ तक कि दवाई-गोली और तो और आपको डॉक्टर भी नकली मिल जाएंगे ।
क्योंकि कुछ लोगो को रुपये के आगे इंसान की ज़िंदगी की कीमत बहुत कम लगती है ।
ऐसे में इन नकली सामानो की लिस्ट में हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा भी अछूता नही रहा है । जी हां हम बात कर रहे है, हमारे और आपके हाथों में इस वक्त जो चीज़ है उसकी, हमारा मतलब है मोबाईल ।
आज के फैशन के दौर में लोग एक से बढ़कर एक मोबाईल खरीदते है, कुछ नया लेते है तो कुछ लोग पुराना मोबाइल खरीद लेते है ।
पर बहुत से लोग मोबाइल की सही जानकारी ना होने की वजह से नकली मोबाइल भी ले लेते है । क्योंकि आज के समय मे असली-नकली की पहचान करना बहुत मुश्किल होता है । जिसे सही से जानकारी है मोबाईल की वो तो पहचान लेते है, पर जो नही जानते वो लोग फंस जाते है ।
आपने देखा होगा अधिकतम लोग जो पुराना मोबाइल खरीदते है वो नकली निकल जाते है । क्योंकि कुछ लोग नकली मोबाईल को असली बता कर बेच देते है, बहुत से लोगो का धन्धा ही ये होता है कि वो नकली खरीद कर लाते ओर से असली बता कर भोले भाले लोगो को थमा देते है । और बेचने वाला आपको नकली मोबाइल थमा के चलता बनता है । दोस्तो नकली मोबाइल खरीदना कभी कभी बहुत भारी भी पड़ जाता है । इसमें उनकी बैटरी फटने के chance ज्यादा रहते है। जिससे जान और माल दोनो का नसकान हो सकता है ।
ऐसे में helpdesk36 आज आपको असली नकली में क्या अंतर होता है, उसे कैसे पहचाने इस बारे में बताएंगे ।
◆ IMEI नंबर से कैसे पता करे मोबाइल असली है या नकली ।
आपको आपके IMEI नंबर से भी पता कर सकते है ।इसके लिए आपको अपने हेंडसेट में *#06# डायल करना होगा । उसके बाद आपकी स्क्रीन पर छोटा सा msg आएगा जिसमे आपका IMEI नम्बर होगा ।● अब आप वो imei नंबर कही लिख लो,
● अब आपके Msg बॉक्स में जाकर टाईप करे KYM ओर फिर 1 स्पेस देकर अपना IMEI नम्बर लिखे और उसे
● अब इस Msg को 14422 पर भेज दे ।
डबल सिम वाले फ़ोन में 2 IMEI होते है आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
आपके msg करने के कुछ देर बाद एक msg आएगा, जिसमे जिसमें मैन्युफैक्चरर की डिटेल, सपोर्टेड बैंड्स, ब्रांड का नाम और मॉडल नंबर की जानकारी दी गई होगी।
◆ ऐप्प के द्वारा पता करना असली नकली मोबाइल ।
आप अपने फ़ोन को ऐप्प के द्वारा भी पता कर सकते है असली है या नकली इसके लिए निचे दिये स्टेप फॉलो करें ।
● पहले अपने प्लेस्टोर पर जाए ।
● सर्च कर know youre mobile टाइप करें
● अब सबसे ऊपर दिया गया ऐप्प जिसे Center of Development of Advancing Computing के द्वारा बनाया गया है, इसे डाउनलोड करे
● अब ये आपसे जो भी परमिशन मांगे इसे अलाउ कर दे ।
● अब यह आपसे आपका IMEI नंबर मांगेगा, वहाँ नंबर लिखे ।
● यदि आपको अपना imei नम्बर पता नही है, तो इस एप्प के मेनू में my imei पर क्लिक करके पता कर सकते है ।
अब इतना सब कुछ करने के बाद, आपके सामने phone ka menufacture, ब्रांड नाम, मॉडल नंबर आपके सामने होगा । अब आप इसे वेरीफाई कर सकते है ।
◆ वेबसाइट से पता करना मोबाइल असली या नकली ।
जी हां आप वेबसाइट से भी पता कर सकते है ।इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में जाना होगा और वह Chack IMEI लिख कर सर्च करने होगा ।
अब आपके सामने एक वेबसाइट आएगी उसे ओपन करना है ।
अब आपके सामने उस वेबसाइट पर Imei नम्बर डालने को कहा जायेगा ।
आपको वहाँ imei नम्बर डालना है ।
अब आपको नीचे कैप्चा कोड वेरीफाई करना है ।
औऱ निच I am not robot वाले बॉक्स को टच करना है ।
और चेक पर क्लिक करना है ।
इतना करते ही आपके सामने, आपके फ़ोन से जुड़ी हर जानकारी आपके सामने होगी । जैसे फोन का नाम
फोन किस कंपनी का है ।
बैटरी info, और भी बहुत कुछ जानकारी आपको मिल जाएगी ।
अब आप जब भी नया या पुराना फोन खरीदो तब आप ऊपर बताई गई step को फॉलो कर उसे चेक कर सकते हो की आप असली फोन ले रहे हो या उसका Duplicate।
अब आप असली नकली फ़ोन को वेरीफाई कर सकते है ।
इन्हे भी देखे........
अब आप असली नकली फ़ोन को वेरीफाई कर सकते है ।
इन्हे भी देखे........
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36