ज़्यादा प्राइवेसी के लिए, अब आप WhatsApp पर ऐसी फ़ोटो और वीडियो भेज सकते हैं, जो मैसेज पाने वाले यूज़र के एक बार देखने पर चैट से गायब हो जाते हैं. एक बार देखें फ़ीचर इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp को नए वर्शन पर अपडेट करें ।
इस फीचर को पाने के लिए अपना whatsapp play store से अपडेट करें ।
Whatsapp का एक बार देखे फीचर क्या है समझिए
इससे पहले आप जब भी कोई फोटो, वीडियो अपने किसी दोस्त को भेजते थे और आप चाहते थे कि वो इसे देखे और आप उसे डिलीट कर दे । इससे आपकी privacy को भी कोई खतरा ना हो और सामने वाले को आप फोटो भी दिखा पाओ ।
परन्तु कभी कभी आप फोटो वीडियो भेज देते थे और आपका दोस्त ऑनलाइन नहीं रहता था तो हम इस बात को टेंशन रहता था कि । आपके ऑफलाइन होते ही कहीं वो ऑन आ जाए और आपकी फोटो देख ले, और फिर सेव कर ले तो आपकी privacy का क्या होगा । ऐसे के आप उसे delete for everyone भी नहीं कर पाओगे ।
परन्तु अब whatsapp की तरफ से नया फीचर आ गया है ।"एक बार देखे" इस फीचर के ऑन करते ही आप जो भी फोटो वीडियो, मीडिया किसी को भेजते हो तो वो इस सिर्फ एक बार ही देख पाएगा उसके बाद वो मीडिया खुद डिलीट हो जाएगा । आपको Delete for everyone करने को जरूरत नहीं है ।
क्या है 'एक बार देखे फीचर की खासियत समझे
- मैसेज पाने वाले यूज़र की फ़ोटो या गैलरी में मीडिया सेव नहीं होगा.क बार देखे जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो भेजने के बाद, आप इन्हें दोबारा नहीं देख पाएँगे.
- आप वे फ़ोटो या वीडियो फ़ॉरवर्ड, सेव या शेयर नहीं कर पाएँगे जो 'एक बार देखें' मोड ऑन करके भेजे या पाए गए हैं. साथ ही, आप इन मैसेजेस पर स्टार भी नहीं लगा पाएँगे.
- अगर मैसेज पाने वाले यूज़र ने 'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर ऑन किया हुआ है, तो आप सिर्फ़ यह देख सकते हैं कि उन्होंने एक बार देखे जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो खोला है या नहीं.
- अगर आप फ़ोटो या वीडियो मिलने के 14 दिनों के अंदर उसे नहीं खोलते, तो वह मीडिया एक्सपायर हो जाएगा.
- जब भी आपको एक बार देखे जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो भेजने हों, तो हर बार आपको 'एक बार देखें' मोड चुनना होगा.
- एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया को बैकअप से तभी रीस्टोर किया जा सकता है, जब बैकअप लेते समय मैसेज खोला न गया हो. अगर फ़ोटो या वीडियो देख लिया गया है, तो उसका बैकअप नहीं लिया जा सकता और न ही उसे रीस्टोर किया जा सकता है.
whatsapp की और अधिक टिप्स और ट्रिक जानने के लिये हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें |
कुछ खास व्हाट्सअप टिप्स और ट्रिक्स ।
ध्यान दें:
'एक बार देखें' मोड ऑन करने के बाद सिर्फ़ उन्हीं यूज़र्स को फ़ोटो या वीडियो भेजें जिन पर आपको भरोसा है. उदाहरण के तौर पर, मैसेज पाने वाला यूज़र:
मीडिया गायब होने से पहले ही उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है या स्क्रीन की रिकॉर्डिंग कर सकता है. अगर कोई मीडिया का स्क्रीनशॉट लेता है या स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेता है, तो आपको इस बारे में नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
मीडिया गायब होने से पहले ही कैमरे या दूसरे डिवाइस से उसकी फ़ोटो या वीडियो ले सकता है.
किसी यूज़र को भेजा गया एन्क्रिप्टेड मीडिया कुछ हफ़्तों तक WhatsApp के सर्वर पर सेव रह सकता है.
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36