ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं 2022 में कितनी होगी फीस सबकुछ जाने हिंदी में ।

दोस्तो आज को इस पोस्ट में हम जानेंगे कि घर से ही हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे apply कर सकते है और कितनी फीस हमे देनी होगी। लाइसेंस बनाने के लिए हमें क्या क्या दस्तावेज लगेंगे और किस प्रकार से हम RTO जाएं बग़ैर खुद से ऑनलाइन लाइसेंस कैसे बना सकते है । सब कुछ जानेंगे इस पोस्ट में वो भी हमारी अपनी भाषा हिन्दी मे । 

Welcome to Helpdesk36


Driving licence बनाना सीखे 2022 में बिना RTO जाएं



दोस्तों बाइक तो हम सभी चलाना जानते है । बहुत से लोग four wheeler भी चलाना जानते होंगे।  आज के समय में गाड़ी मोटर चलाना कोई बड़ी बात नहीं है । परन्तु यदि हम आपसे पूछे की आप मे से किस किस के पास ड्राइविंग लाइसेंस है, तो दस मे से मात्र एक या दो है यह बोल पाएंगे की उनके पास लाइसेंस बना हुआ है । दोस्तो आज के समय में  हम आरटीओ जाए बग़ैर  घर से लाइसेंस बना सकते है । वो भी बहुत कम रुपए में । इसके लिए हम किसी एजेंट की भी आवश्यकता नहीं होगी । पहले किसी को लाइसेंस बनवाने के लिए किसी एजेंट की मदद ली जाती थी जिससे रुपए तो ज्यादा लगते ही थे, कभी कभी एजेंट रुपए लेकर ही गायब हो जाते थे । परन्तु आज कि इस पोस्ट में हम बताएंगे बिना किसी एजेंट की मदद लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बना सकते हो। वो भी चंद मिनटों में।

बहुत से लोगो के मन में यह धारणा रहती है कि लाइसेंस बनवाने में कौन रुपए खर्च करेगा । जब भी कोई ट्रैफिक पुलिस वाला बिना लाइसेंस के पकड़ेगा तो हम पचास सौ रुपए देकर छूट जाएंगे या छूट जाते है । तो दोस्तो ऐसा करके आप खुद जुर्म और रिश्वतखोरी को बढ़ावा दे रहे हो । जो कि गलत बात है । और किसी भी व्यक्ति को ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए ।यह हम आपको बता देना चाहते है कि रिश्वत देना और लेना दोनो ही जुर्म है ।जिसमे सजा का प्रावधान है। इससे अच्छा तो यह होगा की आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा ले, इसमें helpdesk36 आपकी पूरी मदद करेगा । तो चलिए जानते है बिना आरटीओ जाए और एजेंट की मदद लिए बग़ैर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाए । 

दोस्तो  यहां हम आपको एक जानकारी और देना चाहते है कि, कोई भी लाइसेंस बनवाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाने पड़ेगा तभी आप परमानेंट लाइसेंस के लिए apply कर सकते हो । लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है । पहले इस पोस्ट में हम जान लेते है कि लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाया जाता है ।


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता Eligibility for Driving License

Driving licence बनाने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि इसके लिए व्यक्ति मे क्या पात्रता होना चाहिए ।

  • इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आप मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए।
  • ई- बाइक के लाइसेंस के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष होना चाहिए। ( साथ ही माता पिता कि सहमति भी होना चाहिए)


ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाए ? How to get driving license online?

Online Licenc बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना है । और उसमे मध्यप्रदेश परिवहन की वेबसाइट  परिवहन सेवा सर्च कर लेना है । इसके बाद आप सीधे परिवहन विभाग के होम पेज पर पहुंच जाओगे ।

अब जानते है step by step ।

  • होम पेज पर आपको Drivers/ Learners License लिखा दिखाई देगा, इसे सेलेक्ट करना है ।
  • अब अगले पेज मे आपको अपना राज्य चुनना है ।
  • अब आपको एक पॉपअप msg दिखाई देगा उसे Skip कर देना है।
  • अब पहला विकल्प  Apply for Learner Licence को सेलेक्ट करना है ।
  • अब आपको कुछ (6) intruction दिए जाएंगे जिनमें बताया आपको लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या लगने वाला है । उस ध्यान से पढ़े और नीचे Continue पर क्लिक करे ।
  • अगले step में आपको एक बॉक्स में कुछ विकल्प मिलेंगे जिन्हें अपने हिसाब से चुन लेना है । जैसे यदि आप एक सामान्य व्यक्ति है तो general select करोगे । यदि आप विदेशी, सरानार्थी, पूर्व सैनिक, विकलांग आदि है तो अपने हिसाब से सेलेक्ट करेंगे ।
  • नीचे तीन बॉक्स दिखाई देंगे जिनमे किसी एक को आपको टिक करना है । आप पढ़कर सेलेक्ट करोगे । यदि आप पहली बार लर्निंग लाइसेंस  बना रहे हो तो पहले बॉक्स को टिक करके नीचे Submit करोगे ।
  •  अगले पेज मे आपको कुछ चेतावनी दी जाएगी जिसे आपको ध्यान से पढ़ लेना है । यदि आपके पास आधार कार्ड है तो RTO में जाए बिना आपका Document वेरिफाई हो जाएगा  । आधार कार्ड में दिए गए मोबाइल नंबर से । यदि आधार कार्ड नहीं है तो आपको Document सत्यापन के लिए RTO जाना पड़ सकता है ।
  • यदि आपके पास आधारकार्ड है तो पहले विकल्प Submit via Adhar Authentication पर क्लिक करेंगे ।
  • इतना करते ही आपको नीचे कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमे पहले आपको आधारकार्ड नंबर डालकर ganaret otp करना है ।
  • अब आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक OTP आएगा जिसे नीचे डालना है ।
  • इसके बाद आपको नीचे तीन चेक बॉक्स दिखाई देंगे जिसमे सभी मे आपको टिक करना है और नीचे  Authenicate पर क्लिक करना है ।
  • इतना करते ही अगले पेज पर आपको एक फार्म दिखाई देगा जिसमे सारी जानकारी आपके आधारकार्ड से लेकर फॉर्म मे खुद ही भर दी जाएगी । जिसमे आपका फोटो भी रहेगा ।
  • आपको नीचे proceced पर क्लिक करना है ।  और अगले पेज पर चले जाना है जहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा ।
  • अब आपको वह फॉर्म अपने हिसाब से भर लेना । आपको अपना RTO SELECT करना है और बहुत सी जानकारी फॉर्म में आपके आधारकार्ड से ले ली जाती है । 
  • जिन बॉक्स के सामने स्टार लगे है उसे आपको खाली नहीं छोड़ना है ।
  • आप लाइसेंस किस वाहन के लिए बनाना चाहते है। अपने हिसाब से फॉर्म में वाहन चुनेंगे । टू व्हीलर, फोर व्हीलर आदि । ( जो भी वाहन आप चुनोगे वहीं आपके लाइसेंस पर लिखा आएगा और उसी वाहन के लिए या उससे छोटे वाहन के लिए लाइसेंस वैध रहेगा )
  •  उसके बाद नीचे आपको फॉर्म 1 पर क्लिक करके फॉर्म एक  पूरा पढ़कर भर लेंगे । जिसमे आपको yes/ No करना है । उसके बाद नीचे चेक बॉक्स में टिक करके सबमिट कर देंगे ।
  • अब आपको नीचे सबमिट पर क्लिक करना है  ।
  • इतना करते ही  आपको एक msg दिखाई देगा  Congratulations  आपकी Application submit हो चुकी है और आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं है । अब ok करेंगे ।
  •  इसके बाद आप चाहो तो अपने रिकॉर्ड के लिए  एप्लिकेशन फॉर्म और स्लिप डाउनलोड कर सकते हो ।
  • अब next पर क्लिक करेंगे अब आपको अगले पेज मे कुछ इस तरह दिखाई देगा ।


  • इसके बाद आपको  fee pay ( पेमेंट)  करना है ।
  • Fee pay पर क्लिक करके प्रोसेस पर क्लिक करना है ।
  • आपके सामने टोटल फीस आ जाएगी कितनी आपको pay करना है । साथ ही उसकी डिटेल्स आ जाएगी किस चीज़ के लिए कितनी फीस ली जा रही है ।
  • आपको नीचे पेमेंट विकल्प चुन कर नीचे केपचा कोड डालना है जो वहीं  दिया रहेगा । और  नीचे pay now पर क्लिक करना है ।
  • आपके सामने terms & Condition आ जाएगी जिसे आपको नीचे एग्री पर क्लिक कर procecd for payment  कर देना है ।
  •  आपको सीधे payment गेटवे पर redirect कर दिया जाएगा, जहां आपको पेमेंट करने के सारे विकल्प मिल जाएंगे । 
  • आप अपने हिसाब से विकल्प पेमेंट ऐप चुन कर पेमेंट कर दीजिए ।
  • पेमेंट succesful होते ही आप अपनी पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते हो और next पर क्लिक कर दीजिए ।
  • Next करते ही आप अपना Date of birth डालेंगे और सबमिट पर क्लिक कर देंगे । आपको सीधे एप्लिकेशन पर पहुंचा दिया जाएगा  । जहा आप अपना स्टेटस देख सकते हो ।
  • अभी आपका लाइसेंस बना नहीं है अभी वह RTO लेवल पर वेरिफाई के लिए पेंडिंग में रहेगा और साथ ही आपको एक छोटा सा टेस्ट देना होगा जिसमे आपके ऑनलाइन exam होंगे और कुछ सामान्य से सवाल पूछे जाएंगे । यदि आप इस परीक्षा में पास हो जाते हो तो आपका लरनिंग लाइसेंस बन जाएगा ।
  • और यदि फेल हो जाते हो तो घबराए नहीं आपको दुबारा मोका दिया जाएगा । परन्तु उसके लिए आपको 80 से 90 रुपए देने पड़ सकते है।

लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन परीक्षा कैसे दे ? How to give online exam for learning license?

आपने यदि अपना लाइसेंस के लिए एप्लिकेशन फॉर्म  और फीस pay कर दिया है तो अब बारी आती है आपके ऑनलाइन एग्जाम की । क्यूंकि बिना exam दिए आप लाइसेंस नहीं बना सकते। इसके लिए आपके मोबाईल नंबर पर आपका एप्लिकेशन नंबर और साथ में एक पासवर्ड  परिवहन विभाग के तरफ से भेज दिया जाता है। जिससे आप एग्जाम देने के लिए लॉगिन हो सकते हो ।
परन्तु ध्यान रहे यह एग्जाम और पासवार्ड एक बार ही इस्तेमाल होगा इसलिए आप एग्जाम देने से पहले अच्छे से तैयारी कर ले जिससे आप एक बार मे ही पास हो जाए, और आपको दुबारा परीक्षा के लिए पैसा ना देना पड़ा ।
इसके लिए परिवहन की वेबसाइट पर ही आप प्रेक्टिस कर सकते हो । और तैयारी पूर्ण होने पर परीक्षा दे सकते हो ।
परीक्षा देने के लिए आपको परिवहन की वेबसाइट पर जाना होगा । 
अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड पर कर ले ।
  • अब आप परिवहन सारथी वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे
  • उसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है
  • अब आपके सामने एक ऑप्शन मिलेगा Learner licence इसे सेलेक्ट कीजिए ।


अब आपको Online LLTest(STALL) को सेलेक्ट कर लेना है । इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपना Application नंबर date of birth और पासवार्ड ( Sms में आया हुआ ) डालना है और लॉगिन हो जाना है ।


लॉगिन होते ही आपके सामने एक एक करके 20 प्रश्न आएंगे जिनके जवाब आपको 30 सेकेंड में देना है । यदि आपने 12 प्रश्नों के सही जवाब दिए तो आप इस परीक्षा मे पास हो जाओगे और यदि आप फेल हो गए तो आप फिर से परीक्षा फीस देकर exam दे सकते हो ।
पास होते ही आपका लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो । 
लर्निंग लाइसेंस 6 माह के लिए वेलिड रहता है । 
आप चाहो तो 30 दिन बाद  परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हो ।



कितनी होती है ड्राइविंग लाइसेंस की फीस।  How much is the driving license fee.  

Driving licence बनाने के लिए आपको मामूली सी फीस जमा करना होता है । चुकी लाइसेंस आप खुद बना रहे हो इसलिए इसमें आपको किसी एजेंट को रुपए देने की जरूरत नहीं पड़ती । जो भी शुल्क आप देते हो वो सीधे परिवहन विभाग कें पास जमा हो जाता है ।
एक लर्निंग लाइसेंस के लिए आपको ₹274.35 लिए जाते है ।  
दुबारा से ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपसे ₹80 लिए जाते है ।
परमानेंट लाइसेंस के लिए आपको ₹774.35 लिए जाते है ।

हर राज्य के हिसाब से यह फीस अलग - अलग हो सकती है ।यहां हम आपको मध्यप्रदेश की बता रहे है ।

ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है ।

इस परीक्षा मे आपसे ट्रैफिक और रोड से संबधित सवाल पूछे जाते है । जैसे कि आपको किस स्थिति मे कैसे गाड़ी चलाना है।
  सड़क पर लगे संकेत किस बात का इशारा करते है ।
ये सवाल आपकी गाड़ी की गति से जुड़ा है सकता है ।
हर सवाल का जवाब देने के लिए 30 सेकेंड क समय रहता है । आप सवालों की पूरी बुक डाउनलोड कर सकते हो । Kese download करना है आगे आपको बताया जाएगा ।

Driving licence बनाने के लिए online exam की तैयारी कैसे करे । 

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से  apply करते हो इसके लिए आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ती । परन्तु अब बात आती है आप ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी कैसे करेंगे, किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है । यही सब सवाल आपके मन मे चलता होगा  । परन्तु इसका जवाब भी आपको परिवहन की वेबसाइट पर मिल जाएगा ।
वेबसाइट मे हर राज्य के हिसाब से प्रश्न बैंक  अपलोड कर रखा है जिसे आप अपने राज्य के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हो । सारे सवाल उसी प्रश्न बैंक से आएंगे । साथ ही आप mok test भी से सकते हो । प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए आपको
परिवहन की website पर जाकर 
Learner licence पर क्लिक करके Sample Question For LL Test को सेलक्ट करना है
अब आप जिस भी राज्य का पेपर चाहते हो जिस भाषा में चाहते हो उसे सेलेक्ट करके डाउनलोड कर लीजिए । जो PDF फॉर्म में डाउनलोड होगा । अब आप आराम से पूरा पेपर पढ़े और  तैयारी करे ।

Driving licence से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर ।

प्रश्न :- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या उम्र होना 
          चाहिए ?
उत्तर:-  गियर वाली गाड़ी के लिए 18 वर्ष और बिना गियर वाली गाड़ी के लिए 16 वर्ष ( माता पिता की सहमति भी चाहिए ।

प्रश्न :- परमानेंट लाइसेंस से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है क्या ?
उत्तर :- हां ! पहले आपका लारनिंग लाइसेंस ही बनेगा  उसके बाद परमानेंट लाइसेंस बनता  है

प्रश्न :-  लर्निंग लाइसेंस के कितने दिन बाद परमानेंट लाइसेंस बनता है ।
उत्तर :-   LL के 30 दिन के बाद और 6 माह से पहले आप कभी भी बनवा सकते हो ।

प्रश्न :-  में LL लाइसेंस लेकर वाहन चला सकता हूं क्या ?
उत्तर :-  हां आप बिल्कुल LL licence लेकर वाहन चला सकते हो, परन्तु इसके लिए आपके साथ एक व्यक्ति का साथ बैठा होना जरूरी है जिसके पास परमानेंट लाइसेंस हो ।


तो दोस्तो देखा आपने कितना आसान है खुद से ड्राइविंग लाइसेंस बनाना । यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अन्य लोगो साथ शेयर जरुर करे ।

इन्हे भी पढ़े......





Post a Comment

0 Comments