Starlink satellite इंटरनेट क्या है यह कैसे काम करेगा

 Welcome to helpdesk36

नमस्कार दोस्तो आज कि इस पोस्ट में हम बात करेंगे Starlink के बारे में। आज कल स्टार लिंक बहुत चर्चा में है, और आपने भी कहीं ना कहीं किसी न्यूज़ पेपर, tv चैनल या फिर सोशल मीडिया पर स्टार लिंक के बारे में सुना ही होगा ।

आज कि इस पोस्ट में हम स्टार लिंक के बारे में बताने जा रहे है । Staarlink क्या है और यह किसकी कंपनी है साथ ही यह भारत सहित अन्य देशों में क्या करने वाली है, और किस लिए यह इतनी चर्चा में है ।


Starlink का इंटरनेट क्या है । समझे हिंदी में




Starlink क्या है ? What is starlink ?

Starlink सैटेलाइट से इंटरनेट देने वाली एक अमेरिकन कम्पनी है । जिसे स्पेसएक्स नाम कि कंपनी ऑपरेट करती है । Starlink का काम सैटेलाइट के माध्यम से इन्टरनेट देना है । जो कि अपनी सेवा बहुत जल्द भारत में भी सुरु करने वाली है । 
आसान शब्दों में कहें तो starlink कई उपग्रहों का एक तारामंडल है, जो धरती के बहुत क़रीब लगभग 550किलोमीटर दूर पर धरती की परिक्रमा करता है और पूरे विश्व को  कनेक्ट करता है।
 भारत जैसे देश जहां आज भी कनेक्टिंग कि समस्या है । उस क्षेत्र तक यह कंपनी सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट देगी । कहा जा रहा है कि यह कंपनी सभी कंपनी से सस्ता और तेज स्पीड मे इंटरनेट देने वाली है ।


कैसे देगी starlink इंटरनेट सेवा । How to give starlink internet service. 

Starlink ने इंटरनेट देने के लिए धरती की निचली कक्षा में कई सारे सैटेलाइट स्थापित किए है । जो सभी एक दूसरे से कनेक्ट रहेंगे जिनकी सहायता से Starlink इंटरनेट को धरती तक पहुचा पाएगी । ये सेटेलाइट धरती के हर उस हिस्से तक इंटरनेट पहुंचा पाएंगे जहा आज भी इंटरनेट नहीं पहुंच पाया है ।
इन सेटेलाइट से इंटरनेट लेने के लिए हमे हमारे घरों के छत पर एक छतरी लगाना होगा, ठीक उसी तरह से जिस तरह से हम टीवी के कनेक्शन के लिए घरों पर छतरी लगाए हुए है । बहुत हद तक यह टीवी की तरह ही काम करेगा । यह छतरी मिनी सैटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करती है । इस इंटरनेट से ऑनलाइन बफरिंग, gaming और वीडियो कॉलिंग की सुविधा बेहद आसान होगी ।


कितनी होगी starlink के इंटरनेट की speed ?

Starlink की वेबसाइट के अनुसार बिटा स्टेज में उपभोक्ताओं को आने वाले कुछ महीनों में 50mb से लेकर 150mb/second तक देखने को मिल सकती है। Starlink के फाउंडर एलोन मस्क ने फरवरी में बताया था कि आने वाले कुछ महीनों में यह स्पीड 300mb / second से भी ज्यादा हो जाएगी ।

क्या है target Starlink कंपनी का ?

एलोन मस्क की कंपनी चाहती है कि दुनिया के हर उस हिस्से में इंटरनेट पहुंचाया जाए जहां ऑप्टिकल फाइबर केबालो से इंटरनेट पहुंचाने मे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
आज के समय इंटरनेट की पहुच जहां नहीं है वहां सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है । इसके लिए कंपनी ने सैटेलाइट LEO यानी कि लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट स्थापित कर रहे है । कंपनी ने आने वाले कुछ सालो के अंदर 12000 सैटेलाइट भेजने का लक्ष्य रखा है । इस समय यह कंपनी 1700 से ज्यादा सैटेलाइट भेज चुकी है ।
कंपनी का कहना है एक बार 12000 सैटेलाइट स्थापित हो जाए उसके बाद धरती के हर क्षेत्र में आसानी से इंटरनेट मिल सकेगा ।  वर्तमान में 1700 से ज्यादा सैटेलाइट स्थापित होने की वजह से सभी दूर इंटरनेट नहीं पहुचाया जा सकता है।


भारत में यह starlink सेवां कब शुरू होगी ?

Starlink की सर्विस की यदि भारत में बात की जाए तो यह सर्विस आपको इसी साल 2022 के आखरी महीने यानी की दिसम्बर में देखने को मिल सकती है । परन्तु हम आपको बता दे की आम जनता starlink से जितनी उम्मीद लगा रखी है असल में वह उतना सस्ता आपको मिलने वाला नहीं है । शुरुआत में इसकी कीमत बहुत ज्यादा होगी ।
इसकी प्री बुकिंग के लिए आपको 99डॉलर 7300₹ देने होंगे । जो कि राउटर आदि के लिए होंगे । यदि बुकिंग पूरी रिफेंडेबल है यानी प्री बुकिंग लेने के बाद आपका मन बदल जाए और आप ना लेना चाहे तो आपको पूरा पैसा वापस दे दिया जाएगा ।


यह भी पढ़े:-




Post a Comment

0 Comments