देश के हर नागरिक को मिलेंगे दस – दस हजार रुपए 2022 में करना होगा ये काम।

आज हम बात करेंगे सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में जो आप सभी से छुपाई गई है, जिसका आपको आज तक पता नहीं । या यूं कहे की सरकार ने इस योजना को जनता के बीच में तो लाई परन्तु जनता तक यह योजना नहीं पहुंच पाए इसका भी पूरा इंतजाम किया है ।
क्यूंकि केंद्र के दबाव में योजना लॉन्च तो की गई, परन्तु इस योजना से राज्य सरकारों को कई करोड़ो का घाटा होने वाला था । और इसी के चलते यह योजना आज तक आप लोगो से छुपाई जा रही है ।

Sarkari yojna ka april fool
Sarkari yojna 2022



क्या है यह योजना, और आपको कैसे उसका लाभ मिलेगा जानेंगे इस पोस्ट में । इस पोस्ट को पुरा पढ़े, और पढ़ने से पहले इसे शेयर जरुर करे जिससे देश की भोली भाली जनता को सरकार की असलियत का पता चल सके ।


क्या है यह योजना।

इस योजना के तहत देश के हर नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है उन्हे केंद्र की तरफ से दस दस हजार रुपए देने को कहा गया था । दरअसल यह पैसा कोरोना महामारी आने के एक साल बाद ही जनता को देने को कहा गया था, परन्तु दूसरी लहर आते ही यह पैसा भी गायब कर दिया गया । और जनता को आज tk ek रुपया भी नही दिया गया।


इस योजना का नाम और योजना का उद्देश्य।

Sarakr की इस योजना का नाम "बढ़ते चलो" है जिसका मतलब है सबको एक साथ लेकर चलना । बढ़ते चलो योजना का मुख्य उद्देश्य हर गरीब को दस हजार रुपए देकर । उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना था । इस योजना से हर वायक्ति के खाते में सरकार दस दस हजार रुपए मुफ्त जमा करने वाली है।
जो  सरकार जनता से कभी वापस नहीं लेगी ।


किसने और कब लागू की गई बढ़ते चलो योजना।

यह योजना केंद्र की थी जिसमे हर राज्य सरकार को आदेश दिया था की वह korona के चलते हर नागरिक को दस हजार रुपए दे । यह योजना 26 जनवरी 2020 को लागू की गई थी ।


सरकार ने क्यूं छुपाया इस योजना को सभी से।

दरअसल यह पैसा केंद्र राज्य को देती और उसके बाद राज्य सरकारें अपने राज्य की जनता को बांटती, परन्तु ना तो केंद्र ने राज्य को पैसा दिया और ना राज्य ने जनता को । कुल मिलाकर इस योजना को एक मजाक बना कर रख दिया गया । और राज्य को इस योजना से अपना अरबों खरबों रुपए का घाटा दिखता हुआ नज़र आया इसलिए यह योजना जनता के बीच आने sr पहले ही खतम कर दी गई ।

आप कैसे लेंगे इस योजना का लाभ।

यह योजना अभी भी चल रही है, जिसका आपको पता नही ।परंतु हम बताएंगे आप कैसे अपने खाते में दस हजार रुपए सरकार से ले सकते है वो भी free में।
इसके लिए आपको online फॉर्म भरना होगा । और फॉर्म पर approvel मिलते ही आपके खाते में पैसे आ जायेंगे ।


बढ़ते चलो योजना और doqument

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी ऑनलाइन वाले के पास जाना होगा । और उससे इसके बारे में पूछे । या आप google पर भी जानकारी देख skte हो । इसके लिए आपको बढ़ते चलो लिखना है।
इस योजना के लिए आपके पास जरूरी कागजात होना चाहिए । और यही कागजात लेकर आप ऑनलाइन वाले पास जा सकते हो। Doqument जो इस प्रकार है  

  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पेन कार्ड।
  • बैंक पासबुक
  • बिजली बिल 2020 के सभी 12 महीने के।
  • मोदी जी का सिग्नेचर किया हुआ एक फॉर्म
  • पिछले साल  की बस या ट्रेन की टिकट।
  • मोबाइल का बिल original वाला
  • Visa card or passport
यह सारे डॉक्यूमेंट लेकर आप अपना फॉर्म भर दीजिए आप फॉर्म Submit होते ही आपको सरकार की तरफ से एक संदेश आएगा जिसमे अगले 24घंटो में आपके खाते में 10 हजार रुपए जमा करने को बोल दिया जाएगा।


कौन कौन पात्र है इस योजना के लिए।

इस योजना के लिए वे सभी लोग पात्र होंगे जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो और जो भारत का नागरिक हो।जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। वे इसका लाभ नहीं ले सकेंगे ।
और जो इस योजना से जुड़ी जानकी शेयर करेगा । आप इस लेख को शेयर करते रहे । जिससे सभी लोगो को उसका लाभ मिल सके  


बढ़ते चलो क्या है, सरकार क्या कहती है ।

सरकार का कहना है कि उनके द्वारा ऐसी कोई योजना अभी तक लागू नहीं की गई । जिसमे हर नागरिक को दस हजार रुपए देने को कहा गया हो। और यदि आप यह आर्टिकल एक अप्रैल को पढ़ रहे हो तो, आप सभी को  Helpdesk36 ने अप्रैल फूल बनाया है । ऊपर लिखी सारी बाते सारी योजना गलत है और इस प्रकार की कोई योजना केंद्र सरकार ने और ना राज्य सरकार ने लागू की है ।

Happy April fool।
 यदि आपने यहां तक इस लेख को पढ़ा है तो । बधाई हो आप april fool ban gaye ho । अब इस पोस्ट को शेयर करके दूसरो को भी fool बनाओ ।


Happy April Fool day



यह भी पढ़े....





Post a Comment

0 Comments