WhatsApp की कुछ Hiden टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में

Whatsapp एक ऐसा app जो आपको हर मोबाइल में देखने को मिलेगा। जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते है, पर क्या आपको पता है whatsapp में कुछ ऐसे फीचर भी मौजूद है जिसका पता आपको आज तक नही होगा।
परन्तु आज इस पोस्ट के माध्यम से आप whatsapp के कुछ hide फिचर के बारे में जान जायेंगे यकीन मानिए इनमे से कुछ फिचर इसे मिलेंगे जो आपको आज तक नही पता था। हमारी इस पोस्ट WhatsApp की कुछ Hide टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी को पुरा पढ़े।

Whatsapp hidden features 2022
WhatsApp hidden features tips & tricks



Personal image hide from gellery.

Whatsapp चालू करते ही हमारे पास बहुत सारी फोटोए डाउनलोड होने लगती है। एसे में यदि आप चाहते हो की आपको भेजी गई कोई व्यक्तिगत फोटो कभी भी आपकी गैलरी में save ना हो तो । यानी की आप किसी खास व्यक्ति द्वारा भेजी गई कोई भी image को सारी फ़ोटो के साथ गैलरी में show नहीं करवाना चाहते तो, आपको बस आसान सी सेटिंग करना होगा। और हमेशा आपको भेजी गई image कभी भी गैलरी में save नहीं होगी ।
इसके लिए आपको किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल में जाना होगा ।
Whatsapp > किसी की भी चैट > प्रोफाइल > Media visibility > No ।

Fhotos hide from gellery in WhatsApp


इतनी सेटिंग करते ही उस व्यक्ति द्वारा भेजी गई कोई भी फोटो कभी आपकी गैलरी में अन्य फोटोज के साथ नही आयेगी।

यादि आप अपने व्हाट्सएप की सारी फोटो को गैलरी में दिखाना ही नहीं चाहते आप चाहते हो की कोई भी फोटो गैलरी में show नही हो तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp की setting मे जाना होगा, उसके बाद chat or media visibility को off करना होगा, इसके बाद आपके व्हाट्सएप की कोई भी image ya video गैलरी में कभी दिखाई नहीं देगी । वो हमेसा privacy में रहेगी।

Whatsapp पर Live video send करना।

जैसा की आप सब जानते है Facebook पर हम live video send कर सकते है । ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप पर भी हम लाइव वीडियो send कर सकते है । हालांकि ये बहुत कम लोगो को पता है कि यह कैसे किया जाता है। परन्तु आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने वाले है, 
दोस्तो जब भी आपको कोई वीडियो जैसे शादी, किसी function, party या फिर कोई भी वीडियो जो आपके सामने live चल रही हो उसे किसी को भेजना होता था तो आप लोग पहले उसे रिकॉर्ड करते थे और बाद में गैलरी में save करके फिर किसी को send करते थे, परन्तु अब आप लोग facebook की तरह ही उसे live record करके भेज सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले उस शक्स की चेटिंग पर जाना होगा जिसे send करना चाहते हो।
अब सबसे नीचे जहां msg type होता है उस जगह आपको cemera का icone दिखाई देगा ।

WhatsApp पर live video send करना
How to send live video on WhatsApp

आपको उस कैमरा को टच करना है, अब आपके सामने कैमरा चालू हो जायेगा अब आप एक बार क्लिक करोगे तो आप फोटो ले सकते हो परंतु उसी बटन को आप toch & hold ( दबाकर ) रखोगे तो आपका वीडियो रिकॉर्ड होने लगेगा। बाद में उसे वही से भेज दीजिए और अन्य लोगो को Forwerd कीजिए।

Whatsapp storage space cleare करना । अधिक MB की चैट delete करे।

बहुत बार ऐसा होता है हमारा व्हाट्सएप बहुत slow चलता है या हैंग होने लगता है। ऐसा व्हाट्सएप में मौजूद चैटिंग के msg और videos से होता है। अधिकतम लोगो के व्हाट्सएप में बहुत पुरानी से पुरानी चैटिंग के संदेश मौजूद रहते है जो आपके मोबाइल को slow चलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसे में इन्हे delete करना ही सही होता है। परन्तु अब सवाल आता है की आपको पता कैसे चलेगा की किस चैट ने कितने MB की Spece लिया हुआ है। इसको चेक करना बहुत आसान है।

  • अपने व्हाट्सएप सेटिंग में जाए।

  • अब Storge & data में जाए।

  • अब manage Storage में जाए।

अब आपको आपके सामने अपने whatsapp की सारी चैट दिखाई देगी जिसमे हर चैट के सामने उस चैट की size भी मिलेगी । अब अपने हिसाब से अधिक साइज वाली चैट को डिलीट करे । डिलीट करते वक्त आपके सामने एक चेक बॉक्स दिखाई देगा जिसे टिक करते ही आपके गैलरी से से भी वह इमेज डिलीट हो जायेगी । यादि आप चाहते हो की सिर्फ व्हाट्सएप चैट से डिलीट हो तो उस बॉक्स को अनटीक रहने दे।

WhatsApp Disappearing msg क्या है।

सभी लोग व्हाट्सएप तो चलाते है पर उसमे मौजूद अधिकतम Feature के बारे में नहीं जानते।
आपके फोन को slow करने में आपकी पुरानी चैट भी शामिल रहती है, इसी को देखते हुए व्हाट्सएप ने Disappearing नाम का एक function दिया है, जिसको इस्तेमाल करने से आप काफी हद तक व्हाट्सएप slow की समस्या को ठीक कर सकते है।
दरअसल Disppearing एक ऐसा feature है जिसको यदि आप on करते हो तो इसमें आपकी 24hr. 7 days, 90days तक टाइम सेट कर सकते हो । इसमें आप जो भी समय या दिन सेट करोगे । उसी समय पर आपके पुराने msg खुद ब खुद डिलीट होते रहेंगे। इसमें आपकी storgee कभी full नहीं होगी।
इसे चालू करने के लिए आपको।
  • किसी भी चैट या ग्रुप में जाना होगा।
  • अब प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए।
  • थोड़ा नीचे देखोगे तो Disppearing massges का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब उसे on कीजिए और अपने हिसाब से टाइम सेट कीजिए।
इतना करते ही आपके सारे msg उस चैट के खुद ही डिलीट होने लगेंगे, आपको डिलीट करने की जरूरत नहीं।

Whatsapp पर 5 से अधिक लोगो को एक साथ msg Forwerd करना।

जब भी हमारे पास कोई खास msg किसी ग्रुप में या किसी के द्वारा भेजा जाता है । और हम उसे फॉरवर्ड करते है तो whatsapp हमे एक साथ पांच लोगो को फॉरवर्ड करने की अनुमति देता है । पांच से अधिक लोगो को send करने के लिए हमे बार बार फॉरवर्ड करना पड़ता है जिससे time अधिक लगता है और हम भूल जाते की किसे Forwerd किया और किसे नहीं । ऐसे में यदि आप चाहते हो की हम एक साथ बहुत लोगो को msg Forwerd करे तो उसके लिए भी एक तरीका है। आपको बस एक ग्रुप बनाना होगा, ग्रुप से हमारा  मतलब आपका पर्सनल ग्रुप जिसमे यदि आप कोई भी msg forwerd करोगे तो वह ग्रुप में मौजूद हर व्यक्ति के पास पर्सनल msg जाएगा। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार आप किसी से चैट करते हो। और किसी को पता भी नही चलेगा की आपने ग्रुप बनाकर msg किया है। या आपके ग्रुप में कौन कौन शामिल है।
  • इसके लिए आपको अपने WhatsApp में बने right hand की तरफ़ three dot पर क्लिक करना होगा।
  • अब नीचे new broadcast पर क्लिक करे।
  • अब नीचे आपको अपने चैटिंग की लिस्ट मिलेगी उसमे से आप अपने हिसाब से जिसे सिलेक्ट करना चाहते हो करे।
  • और अब नीचे right पर क्लिक करे, आपका ब्रॉडकास्ट तैयार है।
  • और अब आप कोई भी msg उस ग्रुप में फॉरवर्ड कर दीजिए ।
  • जितने लोगो को आपने add किया है । आपका msg उतने लोगो को पर्सनली मिलेगा ना की ग्रुप में।


यह भी देखे......



Post a Comment

0 Comments