MP Bord class 10th 12th परीक्षा परिणाम 2022 कब होंगे जारी ।अभी जाने in hindi

जिन student ने mp bord 10th, 12th की परीक्षाएं दी है उनका सब्र बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि MPBSE (एमपीबीएसई) बहुत जल्दी परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है । Mp bord का कॉपियां चेकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है ।
Result बनते ही परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे, जिन छात्रों ने दसवीं बारहवी की परीक्षाएं दी है वे इन आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in  पर जाकर अपना result chek कर सकेंगे ।

Mp bord claas 10th 12th result 2022
MPBSE 10th 12th result 2022


कब होंगे परीक्षा परिणाम जारी।

एमपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आमतौर पर एग्जाम हो जाने के 40 दिनों के अंदर घोषित किए जाते हैं, लेकिन इस बार इंटरनल मार्क्‍स सबमिशन में देरी के चलते परिणाम देरी से जारी होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल से 30 अप्रैल को जारी हो सकता है। 

  

संशोधित अंकन योजना के आधार पर होने Result

आपको बता दे MPBSE की इस बार  संशोधित अंकन योजना के आधार पर reault जारी करेगा । जिनको अंकन योजना क्या नही पता उनको बता दे की  
कोरोना महामारी के कारण इस बार स्कूलें लेट खोली गई जिससे पढ़ाई समय पर पूरी नहीं हो पाई इसको देखते हुए सरकार ने इस बार संशोधित अंक योजना लागू की जिसमे 80अंक के प्रश्न पत्र थे और शेष 20 अंक व्यवहारिकता पर दिए जा रहे है।


ऐसे कर सकेंगे छात्र अपना Result चेक।

Mp bord 10th 12th ka result आते ही छात्र को सबसे पहले मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा । जहां आपको होम पेज पर क्लास 10th, 12th result पर क्लिक करके अपना roll Number सहित जरूरी जानकारी भरकर चेक रिजल्ट पर क्लिक करे । आपका Result Screen पर आ जायेगा । आप इसे प्रिंट करवाकर अपने पास रख ले।


18 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित  की थी। आपको बता दे इस बार लगभग 18 लाख  परीक्षार्थियों ने 10th 12th की परीक्षाएं दी थी जिनकी कॉपियों को जांचने का काम 30 हजार शिक्षको की ओर से 1.30 करोड़ कॉपियां जांची जा रही थी। जो लगभग अब पूरी हो चुकी है ।


10th 12th परीक्षा परिणाम आते है Helpdesk36 आपको इस पेज पर एक डायरेक्ट लिंक जारी कर देगा जिससे आप लिंक पर जाते ही Mp bord के उसी पेज पर पहुंच जाओगे जहा से आप रिजल्ट चेक कर सकते हो ।
यदि आपकी रिजल्ट देखने में कोई भी असुविधा हो रही हो तो आप हमे नीचे कमेंट में बताएं साथ ही अपना रोल नंबर भी दे, इसमें Helpdesk36 आपकी हेल्प करेगा । इसलिए इस लेख को सभी दूर शेयर करे । 

यह भी देखे...


Post a Comment

0 Comments