फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर कैसे छुपाए ?
Facbook se mobile number kese hide kare ?
फेसबुक का इस्तेमाल आज कल हर कोई करता है । सुबह उठकर कोई नई पोस्ट डालना, अपना स्टेटस अपडेट करना, like comment करना फिर उसका रिप्लाई देना ये सब कुछ एक अलग ही अहसास देता है । खास करके उन नए युवकों या जो फेसबुक के नए यूज़र्स है उनको बहुत अच्छा लगता है ।
क्योंकि फेसबुक की दुनिया एक अलग ही दुनिया होती हैं जिसमे हमे रोज नई नई बाते, नए दोस्त, नई जानकारी और भी बहुत कुछ सीखने और देखने को मिलता है । इसलिए फेसबुक के नए यूजर्स पहली पहली बार हमेशा बहुत उत्साहित रहते है अपनी फेसबुक की आईडी को लेकर । और यही कारण है कि फेसबुक की आईडी बनाते समय वो कुछ गलतियां कर बैठते है । उनको सोशल मीडिया पर क्या सावधनी रखनी चाहिए ये पता नहीं होता, क्युकी सभी के फेसबुक एकाउंट में कुछ ना कुछ प्राइवेट जानकारी होती है और मोबाइल नंबर उनके से एक है जो यदि दिखाई दे तो,
उनकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है ।
वैसे तो नए यूजर्स बहुत सी गलतियां करते है परन्तु उन गलतियों में एक गलती सबसे बड़ी होती है को वो अपना फेसबुक एकाउंट बना तो लेते है परन्तु अपना मोबाइल नंबर छुपाना भूल जाते है या यूं कहे को उनको पता नहीं होता मोबाइल नंबर कैसे छुपाते है ।खास करके ये गलती लड़कियों को कुछ ज्यादा ही भारी पड़ सकती है । उनका फोन नंबर दिखने से आए दिन उनको अनचाहे फोन कॉल्स का सामना कर पड़ सकता है ।
यदि आपको अभी तक अपना फोन नंबर छुपाना नहीं आया तो कोई बात नहीं, आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे फेसबुक से अपना नंबर छुपा सकते हो । इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही स्टेप को फॉलो करना है और आप नंबर छुपा सकते हो ।
ऐसे छुपाए facebook पर अपना फोन नंबर |
• सबसे पहले आपको अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन कर लेना है ।
• अब आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना है ।
• अब आपको अपनी अबाउट में ( About ) जाना है ( जैसा नीचे फोटो में बताया गया है )
• जैसे ही आप अबाउट में जाओगे आपको थोड़ा नीचे आना है । जहा आपको अपना फोन नंबर दिखाई देगा उसके साइट में आपको पेंसिल ✏️ का निशान या Edite लिखा दिखाई देगा । आपको उस सेलेक्ट करना है । नीचे फोटो देखे ।
• । पेंसिल वाले आइकॉन पर जाते ही आपको एक अपना मोबाइल नंबर फिर से दिखाई देगा । और नम्बर के दाहिनी तरफ आपको बॉक्स दिखाई देगा । उसे चुनना है ।
• बॉक्स पर जाते ही आपको तीन विकल्प मिलेंगे
¹ Public
² Freind
³ only me
आपको only me वाले विकल्प को चुनना है । और नीचे done करना है ।
• इतना करते ही आपका मोबाइल नंबर छुपा जाएगा ।
• यदि आप चाहते हो कि आपका नंबर सिर्फ आपके दोस्तों को दिखाई दे तो आप Freind वाला विकल्प चुन सकते हो ।
[ क्या अपना अपना फेसबुक अकाउंट किसी दूसरे मोबाइल में Login किया है और उसे अपने मोबाइल से logout करना चाहते हो तो हमारा यह लेख जरूर पढ़े ]
■ कहीं आपका फेसबुक अकाउंट हैक तो नही ऐसे चेक करे | फेसबुक pasword कैसे बदले हिंदी में सीखे | ■
आपका नंबर छुपा या नहीं यह चैक करने के लिए आप अपने किसी दोस्त से बोल सकते हो वो उसकी id से आपकी प्रोफाइल चेक कर ले ।
या फिर आप नंबर वाले बॉक्स में आपको 🔒 लॉक का निशान दिखाई दे तो समझ लो आपका नंबर छुपा गया है । यदि आपको 🌐 ग्लोब दिखे तो आपका नंबर अभी भी सभी को दिख रहा है ।
आप वापस से फेसबुक लॉगआउट करके लॉगिन करे फिर इसे चेक करे यदि फिर भी ग्लोब दिख रहा है तो आप ऊपर बताई गई स्टेप फिर से फॉलो करे । हो सकता है आपने कहीं कुछ गलती कर दी हो ।
सभी मोबाइल फेसबुक एप्प, कंप्यूटर, Pc, या कोई भी डिवाइस ही सभी में लगभग एक जैसा ही तरीका होता है । हां स्क्रीन साइज छोटा बड़ा होने से विकल्प इधर उधर हो सकते है ।
Facebook खाता कैसे delete करे हमेसा के लिए ।
जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे । ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे । हमारा फेसबुक पेज नीचे बताया जा रहा है ।
शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन पर क्लिक करे । साथ ही आपको अगली पोस्ट किया topic par चाहिए नीचे कॉमेंट बॉक्स में बताए ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36