नमस्कार दोस्तों........
फेसबुक का नाम तो आपने सुना ही होगा । और आपमे से बहुत से लोग इसे चलाते भी है । सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक आपको जब भी समय मिलता है, आप अपना फेसबुक एकाउंट जरूर चेक करते होंगे । क्योंकि आज के समय मे फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ हम घर मे रहकर देश विदेश के लोगो से बाते कर सकते है, उन्हें अपना दोस्त बना सकते है । पूरी दुनिया मे फेसबुक प्रसिद्ध है और इससे बड़ी शोशल साइट अब तक नही है । जो अनजान लोगों को एक दूसरे से जोड़ती हो। फेसबुक के करोड़ो अरबो उपभोक्ता है ।और आप भी उनमें से एक हो ।
फेसबुक एक ऐसी सोसल साइट है, जिसे आप किसी भी एंड्रॉइड मोबाइल, कीपैड मोबाइल, कंप्यूटर या उस चीज़ जिसमे इंटरनेट सुविधा हो आप चला सकते हो ।
फेसबुक को चलाना बहुत आसान है । समय समय पर फेसबुक इनके फीचर में बदलाव करते रहता है जिससे फेसबुक यूज़र्स को कोई परेशानी ना हो ।
फेसबुक प्राइवेसी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । यदि कोई फेसबुक की प्राइवेसी को ब्रेक करता है या इसमे कोई कमी बताता है तो फेसबुक की तरफ से उसे इनाम भी दिया जाता है ।
फेसबुक का नाम तो आपने सुना ही होगा । और आपमे से बहुत से लोग इसे चलाते भी है । सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक आपको जब भी समय मिलता है, आप अपना फेसबुक एकाउंट जरूर चेक करते होंगे । क्योंकि आज के समय मे फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ हम घर मे रहकर देश विदेश के लोगो से बाते कर सकते है, उन्हें अपना दोस्त बना सकते है । पूरी दुनिया मे फेसबुक प्रसिद्ध है और इससे बड़ी शोशल साइट अब तक नही है । जो अनजान लोगों को एक दूसरे से जोड़ती हो। फेसबुक के करोड़ो अरबो उपभोक्ता है ।और आप भी उनमें से एक हो ।
फेसबुक एक ऐसी सोसल साइट है, जिसे आप किसी भी एंड्रॉइड मोबाइल, कीपैड मोबाइल, कंप्यूटर या उस चीज़ जिसमे इंटरनेट सुविधा हो आप चला सकते हो ।
फेसबुक को चलाना बहुत आसान है । समय समय पर फेसबुक इनके फीचर में बदलाव करते रहता है जिससे फेसबुक यूज़र्स को कोई परेशानी ना हो ।
फेसबुक प्राइवेसी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । यदि कोई फेसबुक की प्राइवेसी को ब्रेक करता है या इसमे कोई कमी बताता है तो फेसबुक की तरफ से उसे इनाम भी दिया जाता है ।
कभी कभी आपके सामने एक समस्या उतपन्न हो जाती है, आपको ऐसा लगता है कि आपकी फेसबुक आपके अलावा कोई और भी चला रहा है । या आपको लगता है कि आपका FB किसी ने हैक कर लिया हैं। ऐसे में आप इस परेसानी से बचने के लिए अपना फेसबुक पासवर्ड बदल लेते हो, जिससे आपका एकाउंट जहाँ भी चल रहा होता है । वो खुद ब खुद लॉगआउट हो जाता है ।
पर बहुत से लोगो को अपना fb पासवर्ड बदलते नही आता । ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है पासवर्ड कैसे बदलते है ।
उससे पहले जान लेते है कि आप कैसे चेक करोगे आपका FB कहा कहा चल रहा है ।
■ ऐसे चेक करें आपका फेसबुक कहा कहा चल रहा है |
◆ चेक करने के लिए आपको अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन कर लेना है ।
◆ इसके बाद आपको FB सेटिंग में जाना है ।
◆ फिर आपको थोड़े नीचे आना है, जहाँ आपको Security का ऑप्शन मिलेगा । उसी के नीचे आपको security and Login का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाना है ।
◆ इसके बाद आपको Whare You're logged in दिखाई देगा । उसमे आपको see more को सेलेक्ट करना है ।
◆ See more पर जाते है । आपको एक लिस्ट दिखाई दिगी । जिसमे आप देख सकते हो कि आपका फेसबुक कहा कहा किस मोबाइल, PC में चल रहा है
◆ यदि इन डिवाइस में आप किसी को नही जानते तो, आप अपना एकाउंट सभी जगह से लॉगआउट कर सकते है। इसके लिए आपको उसी पेज पर सबसे नीचे logout of all sessions को सेलेक्ट करना है ।
◆ सेलेक्ट करते ही आपका फेसबुक सभी जगह से लॉगआउट हो जाएगा ।
यदि आप भी अपना मोबाईल नंबर छिपाना (Hide) करना सीखना चाहते है, तो हमारा यह लेख जरूर पढ़े।
■ अपना फेसबुक पासवर्ड कैसे बदले |
यदि आप अपना फेसबुक पासवर्ड बदलना चाहते है तो, आप निचे लिखी निम्न स्टेप फॉलो करें ।
Fb पासवर्ड बदलने के लिए आपको अपना पुराना पासवर्ड याद होना चाहिए, यदि पुराना पासवर्ड याद नही है तो आपके पास मोबाइल नम्बर जिससे FB बना है । या gmail जो fb पर जुड़ा है , होना चाहिए
इतना सब होने के बाद आपको अपना पासवर्ड बदलना आसान होगा ।
1. अपना फेसबुक लॉगिन करे ।
2. अब सेटिंग में जाइये ।
3. अब Secutity में security and login में जाइये ।
4. अब पेज को थोड़ा ऊपर स्क्रोल करे । वहाँ आपको Change Password का ऑप्शन मिलेगा, उसे सेलेक्ट करे ।
5. ऊपर दी हुई चित्र में जैसा दिया वैसा करने के बाद आपको नीचे Save Pasword पर क्लिक करना है
6. इतना करते ही आपका पासवर्ड बदल जाएगा ।
7. अब आप चाहो तो अपना FB लॉगआउट या उसी डिवाइस में लॉगिन भी रख सकते है ।
आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करे ।
अगली पोस्ट में हम मोबाइल नम्बर या gmail से पासवर्ड बदलना सीखेंगे ।
इन्हें भी सीखे........
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36