किसी दूसरे का Whatsapp अपने फोन मे कैसे चलाए Whatsapp Web की पूरी जानकारी हिंदी में

आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो Whatsapp के नाम से परिचित ना हो ।
शोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप्प ने आज लगभग पूरी दुनिया पर अपना कब्जा कर रखा है ।
जिसे देखो वो व्हाट्सअप पर किसी न किसी से चैटिंग पर लगा रहता है ।
हो सकता है आपके परिवार का भी कोई इंसान, आपकी गर्लफ्रेण्ड/ बॉयफ्रेंड दिन भर व्हाट्सअप पर लगए रहते हो, ऐसे में आपके मन मे जिज्ञासा रहती है कि आखिर वो बात किससे करते है, आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हम एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप अपने मोबाइल पर ही किसी का भी व्हाट्सअप ओपन कर सकते है । या यूं कहें कि उसका व्हाट्सअप हैक कर सकते है, और जान सकते हो ।





आपने व्हाट्सअप वेब के बारे में तो सुना होगा, यदि नही सुना तो चलिए पहले जान लेते है इसके बारे में ।

◆  व्हाट्सअप वेब क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे 

आप व्हाट्सअप अपने मोबाईल में चलाते हो, यदि आपको अपना व्हाट्सअप अपने कंप्यूटर, लेपटॉप, पिसी में चलाना हो तो आप नही चला सकते थे ।
परंतु व्हाट्सअप वेब की सहायता से व्हाट्सअप कंपनी आपको ये सुविधा उपलब्ध कराती है । कि आप अपने कंप्यूटर में भी अपना व्हाट्सअप चेटिंग का मजा ले सकते है ।व्हाट्सअप वेब इस सुविधा को आसान बनाता है ।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि आप दूसरों का व्हाट्सअप अपने फ़ोन में कैसे चला सकते है, तो चलिए इसके बारे में आपको बताते है ।
इसके लिए आपको दो फ़ोन चाहिए । एक आपका फ़ोन और एक वो जिसका व्हाट्सअप आप अपने फ़ोन में चलाना चाहते है ।





यहाँ हम आपको ये सलाह बिलकुल नही देते की, आप इस ट्रिक का कोई गलत इस्तेमाल करे । क्योंकि किसी का पर्सनल एकाउंट, व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर या कोई भी चीज़ बिना उसकी इज़ाज़त के गलत तरीके से चलना हैकिंग की श्रेणी में आता है । और हैक करना कानूनी अपराध है । पर यह जानकारी सिर्फ आपकी मदद के लिये दी जा रही है । वैसे तो यह तरीका कोई हैकिंग में नही आता क्योंकि व्हाट्सअप ने खुद यह ट्रिक निकली है । जिससे आप चेटिंग का मजा अपने कंप्यूटर में ले सके । आप यह तरीका आजमा सकते हो पर जब सामने वाला इसके पक्ष में हो तब, बिना उसकी इज़ाज़त के यह तरीका हैकिंग कहलाता है ।


नीचे दी हुई स्टेप फॉलो करें ।

● सबसे पहले आपको अपना अपना प्लेस्टोर ओपन कर लेना है ।
● अब उसमे आपको Whatsapp web सर्च करके डाउनलोड करना है ।



● डाउनलोड करते ही ये कुछ परमिशन मांगेगा आपका Alow कर देना है ।

● अब आपको पहले ऑप्शन whats web पर जाना है ।
● इसके बाद आपको थोड़े नीचे एक क्यू आर (QR) कॉड दिखाई देगा ।



( अब आपको अपने साथी का फ़ोन लेना है )

● दूसरे फोन में आपको व्हाट्सअप ओपन करना है ।
● उसमे आपको ऊपर तीन लाइन को टच करना है ।
● उसमे आपको Whatsap web का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करना है ।
● सेलेक्ट करते ही आपको Ok करना है इतना करते ही कैमरा चालू हो जाएगा ।
● अब आपको इस कैमरा से पहले वाले फोन में जो QR कोड है उसे स्कैन करना है ।
● स्कैन करते ही आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा । निचे फ़ोटो देखे ।




इतना करने के बाद आपके फोन ( Whatsap web)  में दूसरे फ़ोन का व्हाट्सअप चालू हो जाएगा । अब आप अपने मोबाइल में अपने साथी के सभी msg पढ़ सकते हो । उसका रिप्लाई कर सकते है, उसके फ़ोटो वीडियो डाउनलोड कर सकते है ।




इसे आप जब चाहो तब लॉगआउट भी कर सकते हो ।
लॉगआउट करने के लिए आपको।  
व्हाट्सएप्प वेब में जाना होगा, उसके बाद वह तीन डॉट दिखाई देंगे । उसे सेलेक्ट करना है । वही पर आपको लॉगआउट का ऑप्शन मिल जाएगा ।





इस तरह से आप इसे लॉगआउट कर सकते हो ।

■ व्हाट्सअप से व्हाट्सअप वेब को लॉगआउट करे ।

आप व्हाट्सअप वेब में चल रहे अपने व्हाट्सअप को खुद लॉगआउट कर सकते हो ।और आप देख भी सकते हो कि आपका व्हाट्सअप कौन कौन चला रहा है ।
इसके लिए आपको अपने व्हाट्सअप में जाना है, वहाँ ऊपर दाहिनी तरफ तीन लाइन को टच करना है और whatsap web को चुनना हैं।
व्हाट्सअप वेब को चुनते ही आपका व्हाट्सअप जिस जिस डिवाइस में चल रहा है । आपको लिस्ट दिख जाएगी  । यदि आप वहां से लॉगआउट करना चाहते हो तो आपको  नीचे logout from all devices को सेलेक्ट करे । आपका व्हाट्सअप सभी दूर से लॉगआउट हो जाएगा ।


कुछ खास व्हाट्सअप टिप्स और ट्रिक्स

किसी का भी Whatsap Status डाउनलोड करे, बिना किसी App के ।

अनचाहे व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचें !!

Post a Comment

0 Comments