दोस्तो आज के समय में हर इंसान सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान है, चाहे वो अपने घर की सुरक्षा जो, रुपए पैसे की या फिर सोशल नेटवर्क पर बने अपने account की क्यूंकि यदि इनमे आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको बर्बाद कर सकती है । यदि हम घर से कहीं बाहर जाते है तो अपने घर को सुरक्षित करने के लिए अच्छे से अच्छा ताला ( lock) लगाते है जिससे उन्हें चोरो से बचाया जा सके, परन्तु आज कल चोर आपके घर पर कम और सोशल नेटवर्क पर बने आपके account को ज्यादा निशाना बनाते है ।आज कल ऑनलाइन ठगी के केश बहुत हो रहे है, जो आम जनता को परेशान तो कर रहे है सरकार की भी नींद उड़ा रखी है । ऐसे में हम आपको यह कुछ टिप्स बताने जा रहे है, आप अपने ऑनलाइन अकॉउंट को सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाने की आवश्यक्ता रहती है । जो किसी भी हैकर की पहुच में आसानी से ना आ सके । क्योंकि आज कल जितने भी फ्रॉड, धोखा धड़ी या चोरी के मामले आते है । उनमे अधिकतम ऑनलाइन ठगी के रहते है । इन धोखाधड़ी का प्रमुख कारण आपका पासवर्ड आसान होना, आपकी सही जागरूकता न होना रहता है ।
हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे, जिनको फ़ॉलो करके आप अपना ऑनलाइन पासवर्ड मजबूत बना सकते हो, और धोखाधड़ी के शिकार होने से काफी हद तक बच सकते हो । वैसे तो हैकर सीधे आपके अकॉउंट तक नही पहुच सकते क्योंकि उनको आपके अकॉउंट हैक करने के लिए आपकी हरएक गतिविधि पर नज़र रखनी होती है । और वो आपकी कोई गलती का इंतज़ार करते है । जैसे ही आप कोई गलती करते है वो आपके अकॉउंट पर हमला कर देते है ।
इसलिये आप जब भी किसी वेबसाइट पर जाओ ओर वहाँ अपना पासवर्ड डाले तो उसे कभी भी सेव नही करे उस साइट पर । फेक वेबसाइट पर अपना पासवर्ड नही भरे । हमेशा https वाली वेबसाइट को चुने ।
पासवर्ड बनाते समय यह नही करे
बहुत से लोग अपना पासवर्ड सभी जगह एक जैसा ही रखते है। Facebook, Instagram, banking App, google acount और बहुत सी जगह जहा पासवर्ड डलता हो सभी जगह एक जैसा पासवर्ड रख लेते है, जो की सही नहीं है । यदि आपका एक एकाउंट हैक होता है, तो हैकर बहुत आसानी से आपका सभी अकॉउंट हैक कर सकता है । इसलिए आपको हर एकाउंट में अलग अलग पासवर्ड रखना चाहिए ।
नॉर्मल पासवर्ड नही बनाये, सामान्य पासवार्ड क्या होता है
नॉर्मल पासवर्ड वो होते है, जो अधिकतम लोग रखते है । जैसे अपना जन्मदिन की तारीख उसका सन । 12345 या अपना मोबाइल नम्बर, बाइक नंबर इस तरह के पासवर्ड नार्मल कहलाते हैं । जिन्हें हैकर आसानी से हैक कर लेते है ।इसलिए आपको कभी कभी इस तरह के पासवर्ड नही रखना चाहिए ।पासवर्ड कैसा होना चाहिए, सुरक्षित पासवार्ड कैसे बनाए ?
- आपका पासवर्ड कम से कम 8 से 12 शब्दों का होना चाहिए ।
- उसमे मिश्रित शब्द होना चाहिए । जैसे- Helpdesk36 तो इसे इस Help456desk36 इस तरह से ।
- पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर (@,#,$,*) होना चाहिए । जैसे - Helpdesk36 तो इसे #elpD&€$K36 इस तरह से लिखा जा सकता है ।
- पासवर्ड में कभी भी सीरियल नंबर जैसे 12345 नही रखे ।
- पासवर्ड में अल्फाबेट और स्माल लेटर का प्रयोग करे जैसे- Helpdesk36 है तो इसे HElpDeSk36 इस प्रकार से ।
आप अपनी खुद की भी एक ट्रिक बना ले कि आपको किस प्रकार का पासवर्ड रखना है । वैसे ही आप रखे पर ध्यान रहे आप जहाँ भी पासवर्ड डाले वहाँ हर बार एक जैसा नही रखे । हमेसा स्ट्रांग ही बनाये ।
इन छोटी बड़ी बातो का ध्यान रखकर आप एक मजबूत पासवार्ड बना सकते हो, और अपने अकाउंट को हेकरो से बचा सकते हो ।
ध्यान रहे आप जो भी pasword बनाते हो उन्हे कभी किसी को ना बताए ।
इन्हें भी पढ़े.......
ध्यान रहे आप जो भी pasword बनाते हो उन्हे कभी किसी को ना बताए ।
इन्हें भी पढ़े.......
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36