अब Phone-pe से मोबाईल रीचार्ज करने पर कटेंगे पैसे। पूरा समझे हिंदी में

Welcome to helpdesk36

दोस्तो पहले ही आपकी जेब पर महंगाई की मार तो पड़ ही रही थी ऐसे में एक खबर और आपको थोड़ा हिला सकती है । आप ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर किराना समान खरीदने तक बिजली बिल भरने से लेकर इंश्योरेंस करने तक और ना जाने कितनी ही जगह आप ऑनलाइन transaction करने के लिए कई सारे पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते होंगे।
वैसे ही आप मोबाईल रीचार्ज करने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल करते हो ? बहुत से कहेंगे को हम Paytm,Google pay, Amazon pay या फिर Phone pe से अपने सारे transection करते है । परन्तु इनमे से यदि phone pe को छोड़ दिया जाए तो बाकी सारी ऐप जितने रुपए का रीचार्ज है उतने ही आपसे वसूल करते है । परन्तु Phone pe ने अब हर रीचार्ज पर कुछ फीस लेने लगा है । क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से समझते है ।

Phone-pe mobile Recharge fees



Phone-pe procecing Fees क्या है ।

वॉलमार्ट ग्रुप को डिजिटल पेमेंट कंपनी Phone Pe ने कहा कि वे अपने हर रीचार्ज पर अब ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस लेने जा रहे है ।  और अभी फिलहाल वो सिर्फ प्रयोग ( Experiment) कर रहे है । जिनमे कुछ ग्राहक एक रुपए फीस दे रहे, तो कुछ ग्राहक 2 रुपए दे रहे है, और वो कुछ ग्राहकों से ही पैसे ले रहे है।  बहुत से ग्राहक अभी phone pe के इस प्रयोग का हिस्सा नहीं है, और वो अब भी  उतने ही पैसे दे रहे जितने का रिचार्ज है मतलब उन्हे कोई extra charge नहीं देना पड़ रहा है । परन्तु सच तो यह है कि अब ग्राहकों के पैसे काटने चालू हो गए है । वहीं phone pe की competition वाली कंपनिया Paytm, Google pay, Amazon pay अब भी यह सुविधा मुफ्त दे रहे है ।

हमारा यह लेख जरूर पढ़े ।इंटरनेट की 5 अमेजिंग और अद्भुत वेबसाइट

Phone pe mobile recharge par procecening fee


Phone pe रीचार्ज पर कितना है चार्ज

Phone pe से रीचार्ज करने पर अब आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस देना होगा किस रीचार्ज पर कितनी है फीस देखते है ।
50रुपए से कम पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
50 रुपए से 100 रुपए की रीचार्ज पर 1 रुपया देना होगा।
100 रुपए से ज्यादा के रीचार्ज पर आपको 2 रुपया देना होगा ।
साथ ही  दूसरी कंपनियों की तरह क्रेडिट कार्ड के बिल pay पर कंपनी procecing फीस भी ले रही है । परन्तु फोन पे पर पहले को तरह बाकी ट्रांजेक्शन वैसे ही रहेंगे जैसे पहले थे । phone pe रीचार्ज करने पर procecening फीस लेने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है ।

आपको बता दे की सितम्बर माह में phone pe ने अपने प्लेटफॉर्म पर 165 करोड़ से ज्यादा क UPI लेन देन दर्ज किया था।

यह भी पढ़े.......





दोस्तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर कीजिए अपने व्हाटसएप ग्रुप में ।

Post a Comment

0 Comments