सड़क पर संकेत (चिन्ह) क्यों लगाए जाते है, इनको लगाने के क्या फायदे होते है पूरी जानकारी हिंदी में |

दोस्तो आप और हम या हम में से हर इंसान कभी कभी ना कभी रोड़ पर तो चलते ही है, क्यूंकि बिना सड़क के हम कहीं जा नहीं सकते ।
आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रोड़ का सहारा लेना पड़ता है क्युकी इसके अलावा हमारे पास कोई और विकल्प नहीं रहता जहां से हम जा सके ।
आपने सड़क पर चलते हुए कुछ चिन्ह देखे होंगे जैसे की ( 🚷🚳📵⤵️↪️⬅️↗️ ) इस प्रकार के ।
जिन्हें आप शायद अनदेखा करके चलते बनते है ।
ये चिन्ह हमारी सुरक्षा के लिए लगाए जाते है, फिर भी हम इनपर कोई ध्यान नहीं देते । और कभी कभी हमको इस लापरवाही का भारी नुकसान उठाना पड़ता है 



जबकि सड़क पर चल रहे हर इंसान का फ़र्ज़ बनता है कि वो इन चिन्हों का पालन करे ।
चाहे आप पैदल हो, कार से या बाइक से हो या फिर कोई भी वाहन चला रहे हो आपको इन चिन्हों का पालन करना चाहिए ।
यदि इन संकेतों को अनदेखा कर दिया जाए तो कभी कभी  एक्सिडेंट भी हो सकता है । और बहुत से एक्सिडेंट इन्हीं कारणों से होते है कि वो सड़क पर लगे संकेतों का पालन नहीं करते ।

वैसे बहुत से लोगो को सिर्फ गाड़ी चलाने से मतलब रहता है उनको इन चिन्हों से कोई मतलब नहीं कि कोन सा चिन्ह क्या संकेत दे रहा है । या फिर उनको इन चिन्हों के बारे में पता नहीं रहता, या चिन्ह का मतलब समझ नहीं आता  ।
परंतु आज आप इस पोस्ट को पढ़कर सड़क पर लगे कुछ चिन्हों का मतलब  समझ सकते हो ।

क्यों लगाए जाते है सड़क पर संकेत ?

सड़क पर लगे संकेतों का मतलब समझने से पहले जान लेते है कि आखिर क्यूं इन संकेतों को लगाया जाता है ।

सड़क पर लगे चिन्ह आपकी सुरक्षा के लिए होते है,  आप जिस सड़क पर चल रहे हो उस पर आगे क्या है क्या नहीं ये आपको नहीं पता होता । ऐसे में इन संकेतों के माध्यम से आपको पहले ही बता दिया जाता है कि आगे सड़क केसी है, कितनी दूरी पर मोड़ है या पुल केसा है कहा मार्ग परिवर्तन है । आपको सड़क पर किस गति से वाहन चलाना है , कहा कितनी गति से चलना है और भी बहुत कुछ जानकारी आपको संकेतों के माध्यम से दे दी जाती है । जिससे आप पहले ही अलर्ट हो जाए और किसी भी होने वाले हादसे को रोका जा सके ।
वहीं बात की जाए ट्रैफिक वाले संकेतों कि तो इनका पालन तो हर इंसान को करना ही चाहिए ।

सड़क पर पीली, हरी, और लाल रंग की लाइट क्यों होती है ।

आप जब ड्राइविंग करते है तब आपको हर चौराहे पर कुछ लाइट दिखाई देती होगी, जिनमें हरा लाल और पीले रंग की होती हैं।  जिससे पूरा ट्रैफिक कंट्रोल होता है । यदि इन लाइटो को इंसान अनदेखा कर दे आपको इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।  आपका एक्सिडेंट हो सकता है, आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है । यह लाइट इसी बात का संकेत देते है कि आपको कब चलना है और कब रुकना है ।

चलिए बताते है आपको इन lights का मतलब ।

🚦    लाल लाइट   ट्रैफिक में जब भी लाल लाइट हो इसका मतलब है आपको रुकना है आपको पता ही है लाल हमेशा खतरे के निशान को बताता है इसका मतलब है आप वाहन ना निकले जब तक आपको अगला आदेश ना मिले ।


🚦    पीला लाइट   ऊपर बताया गया कि लाल रंग होने पर आपको रुकना है, वहीं जब पीला लाइट हो जाए तो आपको अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर लेना है । जिससे समय और ट्रैफिक जल्दी निकल सके ।ध्यान रहे आपको गाड़ी स्टार्ट करना है निकालना नहीं है ।


🚦    हरा लाइट    हरा प्रकृति का प्रतीक माना जाता है, साथ ही यह लाल रंग का ठीक उल्टा होता है । जब भी हरा लाइट हो आपको अपनी गाड़ी आगे चलाना है ।


अब आप समझ गए होंगे कि इन संकेतों को सरकार क्यू लगवाती है ।
अब जान लेते है कोन सा चिन्ह क्या बताता है
क्युकी सड़क पर चल रहे हर इंसान को इसकी जानकारी होना जरूरी है ।

तो चलिए आपको बताते है  कुछ संकेतो का मतलब

अनिवार्य सड़क चिन्ह ।

अनिवार्य सड़क संकेत 
आदेशों को तरह जिनका हर वाहन वाले को इन चिन्हों का पालन करना ही होता है, यदि इनका पालन नहीं किया जाए तो कभी कभी हानि भी हो सकती है, आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है । या सजा भी हो सकती है। जुर्माने कि राशि या सजा दोनों  दंड के प्रकार और उससे हुई क्षति पर निर्भर करती है ।

तो चलिए आपको बताते है सड़क पर लगे कुछ संकेतों का मतलब ।

⬅️  इस संकेत का मतलब है आपको बाए मुड़ना है ।
यह मार्ग परिवर्तन के लिए लगाया जाता है ।


➡️   इस चिन्ह को देखने के बाद आपको दाहिनी तरफ मुड़ना है यह भी मार्ग परिवर्तन के कारण लगाया जाता है 

↘️  यह संकेत का  मतलब है दाएं रहे । यातायात के सुगम प्रवाह के लिए दाएं
रहकर वाहन चलाए । यह उन सड़कों पर लगाया जाता है जहां एक ही सड़क रहती है मतलब की डिवाइडर नहीं होता है ।

↙️   यह संकेत का मतलब है यातायात के सुगम प्रवाह के लिए बाए रहकर वाहन चलाए,  यह उन सड़क पर होता है जहां दोनों तरफ के वाहन के लिए एक ही सड़क होती है, बीच में कोई डिवाइडर नहीं बना होता ।


⬆️  इस संकेत का मतलब सीधा आगे चले किसी भी दिशा में मुड़ने कि अनुमति नहीं है


दोस्तो यहां आपकी सड़क के संकेतों की कुछ जानकारी दी गई है । यह क्यों लगाए जाते है और इनका क्या मतलब होता है । सड़क के सभी संकेतों के एक ही पोस्ट में बताना संभव नहीं है । इसलिए हम आपको अगली पोस्ट में और भी संकेतों के बारे में बताएंगे ।
तब तक सुरक्षित चले, नियमो का पालन करे ।

 ( लिंक पर क्लिक कर जाने )


जानकारी अच्छी लगी तो इस 
शेयर जरुर करे । ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे ।

हमारा फेसबुक पेज है ।






नीचे शेयर बटन पर क्लिक कर शेयर करे ।


Post a Comment

0 Comments