नमस्कार दोस्तो, कैसे हो आप सभी ।
आज हम आपकी कुछ अहम जानकारी देने जा रहे जो आपके बहुत काम आने वाली है । तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।
आज के समय मे तकनीक ने बहुत विकास कर लिया है, सुबह से लेकर शाम तक हम कही न कही तकनीक का सहारा लेते ही है इसमें कोई शक नही ।
आज गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जो लगभग आपके हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है । आप गूगल से कुछ भी पूछ लो या सर्च कर लो आपको उससे सम्बंधित जवाब मिल जाएंगे ।
आपकी जिंदगी से सम्बंधित आज हम आपको एक ऐसी जानकारी बताएंगे । जो आपके बहुत काम की होगी ।
आपके पास Whatsapp, Facebook, Instagram या किसी और चीज़ के माध्यम से बहुत सारी photos आती है, जिनमे से कुछ हकीकत रहती है तो कुछ फेक रहती है । ऐसे में इनको समझना मुश्किल रहता है कि को सी असली फ़ोटो है और कौन से फेक क्योंकि हमको उनकी Detail's पता नही रहती । जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया तकनीक ने बहुत विकास कर लिया है, ऐसे में आप गूगल का सहारा लेकर उन photos की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।
आपको फ़ोटो की जानकारी के साथ साथ उसकी तारीख, उसकी लोकेशन ओर वो इंटरनेट पर कब अपलोड हुई थी उससे संबंधित कौन-कौन सी photos है सारी जानकारी आपके सामने आ जायेगी।
इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताया जा रहे स्टेप को फॉलो करना है ।और आप चुटकी में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।
तो चलिए आपको step by step बताते है।
- ◆ ऐसे पता करे सिर्फ फ़ोटो से उसकी जानकारी।
- सबसे पहले आपको अपना ब्राऊज़र ओपन कर लेना है
- अब उसमे गूगल सर्च कर लेना है ।
- सर्च करते ही आपको अपने ब्राऊज़र को Desktop मोड़ पर कर देना है ।
- डेस्कटॉप मोड़ पर करने के लिये ब्राऊज़र पर दाई ओर तीन डॉट्स ( 3 बिंदु ) को सेलेक्ट करके थोड़ा निचे आने पर डेस्कटॉप मोड़ मिल जाएगा ।
- डेस्कटॉप पर करते ही आपको ब्राउज़र कंप्यूटर की तरह दिखाई देगा । जहा आपको image (फ़ोटो) का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- अब आपको फ़ोटो वाला ऑप्शन को चुनना है ।
- ऑप्शन को चुनते ही आपको गूगल सर्च बॉक्स में दाई तरफ एक Cemera ( कैमेरा) का लोगो दिखाई देगा
- आपको उस लोगो ( I cone ) को चुनना है ।
- इसके बाद आपको वहाँ 2 विकल्प मिलेंगे पहला इमेज का URL चिपकाए ओर दूसरा इमेज अपलोड करें । यदि आपके पास मोबाइल में कोई फ़ोटो है तो आप दुसरा विकल्प चुने । औऱ यदि आप किसी वेबसाइट की फ़ोटो की जानकारी चाहते है तो उस फ़ोटो की लिंक आपको पहले वाले विकल्प में डालना होगा ।
- आप 2nd वाला विकल्प चुनते ही आप अपनी गेलेरी में रिडायरेक्ट हो जाओगे ओर आपको उस इमेज को चुनना है जिसकी जानकारी लेना चाहते हो ।
- जैसे ही आपकी फ़ोटो अपलोड होगी । उससे संबंधित जानकारी या उसके जैसी सारी फ़ोटो, जानकारी आपके सामने आ जायेगी ।
यह भी पढ़े......
ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों, नजदीकियों तक जरूर शेयर करे । ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर रोज आते रहे या हमारा Facebook पेज लाइक कर सकते हो,
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36