बेच दू क्या सारी परेशानियों को,
मौत अच्छा दाम दे रही है ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
मुझपे सितम ढा गये, मेरी ही गज़ल के शेर,
पढ़-पढ़ के वो खो रहे हैं, किसी और के ख्याल में ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
सोचता हूँ एक बार ओर कॉल करलूँ उसे,
औ एक बार औऱ गिर जाऊँ ख़ुद की नज़रों में ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
सुनक ज़माने की बातें हम अपनी अदा नहीं बदलते
यक़ी रखते हैं ख़ुदा पर यूँ बार-बार ख़ुदा नहीं बदलते.!
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
वैसे अनमोल हैं कई पत्थर,
तेरे दिल का मगर कोई जवाब नही।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
आओ नफरत का किस्सा, दो लाइन में तमाम करें,मोहब्बत जहाँ भी मिले, उसे झुक के सलाम करें ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
मोम का घर है चराग़ों को जलाएं कैसे....
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे... वो भी बेइंतहा
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
मरता था में जिनके लिए ,
वो अब मर गए है मेरे लिए.
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
दूसरो की ज़िन्दगी बर्बाद करके,
सजदे में जन्नत मांगते है लोग ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है!
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानियाँ,
ना जानें क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते है लोग ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
अगर साड़ी में सजने,सवरने की जिम्मेदारी तुम लेती हो
तो खूबसूरती को शब्दों में पिरोने का जिम्मा मेरा है ।
>>>>>>•<<<<<<<◆>>>>>>•<<<<<<
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36