Jio ग्राहक के लिए खुशखबरी। मिल रहा है 2 दिनों का मुफ्त डाटा प्लान ।

  हेल्लो दोस्तो helpdesk36 में आपका स्वागत है ।

आज हम जिओ की तरफ से आ रही एक खुशखबरी बताने जा रहा है ।

कल यानी कि 6 अक्टुबर के दिन करीब सुबह 9 bje से शाम 6...7 बजे तक भारत को सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ का नेटवर्क पूरे भारत में बंद रहा था । जिस वजह से दिन भर सारे यूजर्स को परेशान का सामना करना पड़ा, कई लोग कॉल नहीं लगा पा रहे थे और ना इंटरनेट चला पा रहे थे । यह किसी तकनीकी खराबी के कारण या फिर किसी और वजह से हुआ था इसका खुलासा तो jio ने नहीं किया परन्तु उन्होंने अपने नेटवर्क को कुछ ही घंटो में ठीक कर लिया था ।  




इससे पहले  4...5 दिन पहले दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट Fecebook, whatsap, Instagram ने काम करना बंद कर दिया था । या बहुत धीमी गति से काम कर रहे थे । यह भी किसी तकनीकी या सर्वर में कोई समस्या आने के करना हुआ था । वहीं jio के साथ भी कल ऐसा ही कुछ हुआ ।

परन्तु जिओ ने उसी शाम तक अपने नेटवर्क को ठीक कर लिया था और फिर से संचार सुविधा चालू कर दिए थे । इसके लिए Jio ने अपने लगभग 40करोड़ से ज्यादा ग्राहक से माफी भी मांग लिया । 


Jio ने अपने सभी ग्राहक को Msg करके माफी मांगते हुए कहा कि ग्राहक की सेवा की गुणवत्ता उनकी पहली प्रथमिकता है । उन्हे बहुत अफसोस है कि उनके नेटवर्क की वजह से सभी लोगो को परेशानी का सामना पड़ा यह उनके और उनके ग्राहक के लिए सुखद अनुभव नहीं था । इसलिए वह दिल से माफी मांगते है ।

आपको बतादे की jio अपने ग्राहकों को free डेटा और free call देने के नाम से काफी मशहूर है जिन्होंने शुरुआती दिनों में कई महीनों तो Free voice call दिया था । 

वहीं कल यानी 6 अक्टुबर को उनके नेटवर्क बंद होने करना jio ने अपने सभी ग्राहकों को 2 दिन का फ्री अनलिमिटेड डाटा देने का वादा किया है । jio ने कहा कल की हुए तकलीफ के लिए वो अपने सभी ग्राहक को 2 दिनों का डाटा free दे रहे है । 

यह डाटा ग्राहक के वर्तमान प्लान खत्म होने के बाद खुद ही एक्टिवेट हो जाएगा । और ग्राहक 2 दिन extra अपना प्लान चला सकेंगे ।

JIO ने Msg में कहा ।

प्रिय जियो उपभोक्ता 


आपकी सेवा की गुणवत्ता हमारी सर्वोच्च प्रार्थमिकता है।


आज सुबह, दुर्भाग्यवश, आपको और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य ग्राहकों को सेवा में रुकावट का सामना करना पड़ा।


हमारी टीम ने इस नेटवर्क संबंधी समस्या को कुछ ही घंटों में हल कर दिया था लेकिन हम समझते हैं की आपके लिए यह एक सुखद अनुभव नहीं हुआ होगा और हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं।


अतः हम आपके नंबर पर दो दिनों का असीमित डाटा प्लान निशुल्क लगा रहे हैं जो आज रात तक लग जायेगा।


 यह निशुल्क प्लान आपके वर्तमान प्लान की वैधता समाप्त होने पर स्वतः चालू हो जायेगा।


आपकी सेवा के अनुभव को सर्वोच्च महत्त्व देना हमारी प्रार्थमिकता है।


जियो की ओर से सप्रेम 

यह जानकारी अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करे । 

यह भी पढ़े....

✓  किसी की कॉल डिटेल्स निकालने की कानूनी प्रक्रिया क्या है जानिए और CDR क्या होता है ।

✓ ATM Card क्रेडिट कार्ड, विजा कार्ड मास्टर कार्ड क्या होता है। बैंक कब कौन सा कार्ड किसे देती है । जाने हिंदी में।

✓  E-RUPI: क्या है यह कैसे काम करेगा | नये डिजिटल पेमेंट के बारे में जाने सबकुछ हिंदी में |

✓  एक मजबूत (Strong) पासवार्ड क्या होता है इसे कैसे बनाए सीखे हिन्दी मे|

Post a Comment

0 Comments