होटल, मोटल, और रेस्टोरेंट में क्या अंतर होता है । What's the difference between hotel, motel, and restaurant?

आज से करीब 8-10 साल पहले आज कि तरह मोबाइल इन्टरनेट का इतना चलन नहीं था, और जाहीर सी बात है जब मोबाइल का चलन नहीं होगा तो आज कि तरह स्मार्ट ऐप भी नहीं होंगे । इसलिए पहले यदि किसी अनजान शहर में किसी नए व्यक्ति को कहीं रात रुकना होता था, तो वह कम से कम 8 से 10 लोगो से रहने, सोने और खाने की जगह के बारे में पूछना पड़ता था । इसी गफलत में कई बार बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था तब जाकर एक रात रुकने की व्यवस्था हो पाती थी ।

होटल, मोटल, रेस्टोरेंट में क्या अंतर होता है । What's the difference between a hotel, a motel, and a restaurant?



 ऐसी ही एक छोटी से कहानी कही या घटना में आपको बताता हूं, मेरे एक मित्र थे, उन्हे एक बार दिल्ली जाना पड़ा, किसी काम से और उसी दिन काम ख़तम कर वापस भी आना था । परन्तु उस दिन उनका काम हुआ नहीं और उन्हे वहीं रुकना पड़ा । अब वो जमाना गूगल और स्मार्ट ऐप का तो था नहीं । कि मोबाइल चालू करे और रुकने की जगह देख के चले गए ।  अब उनके लिए वह रात रुकना भी जरूरी था या यूं कहे कि मजबूरी बन गई रात रुकने की । अब वो बेचारे लोगो से पूछते हुए की यहां कहीं रुकने की जगह है क्या । कई लोगो ने उन्हे ग़लत रास्ते बताए तो बहुत ने  उन्हे बड़ी बड़ी होटल बताए । परन्तु  बड़ी होटल में रुक जाए उतने रुपए थे नहीं उनके पास । इसलिए वो आगे चले गए । जहा एक छोटी सी होटल में जाकर पूछे तो उन्होंने कहा भाई साहब आपको यहां खाना पीना मिल जाएगा, परंतु रुकने को जगह नहीं मिलेगी ।मित्र बोले परंतु लोगो ने तो यही बताया कि यह होटल है । और आपको सब कुछ मिलेगा । अब उनके समझ में आ गया था कि जिसे लोग रुकने की जगह बता रहे है वह होटल है जहा खाना मिल जाएगा । फिर मित्र बोले भाई साहब  यहां कहीं धर्मशाल है क्या जहा रुका जा सकता है ।  तब वह आदमी बोला आप होटल क्यूं बोल रहे हो आपको रात रुकना है तो धर्मशाला बोलना चाहिए था । और धर्मशाला यहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर है । 

बड़ी मुश्किल से वो धर्मशाला पहुंचे तब जाकर उन्हे वहां रुकने की जगह मिल गई । ऐसा वाक्य बहुत से लोगो के साथ हुआ होगा । की उन्हे अनजान शहर में समझ नहीं आता कि किसको क्या बोलते है । और वर्षो तक हम बिना किसी बात को चलते रहते है । जैसे होटल, मोटल, और रेस्टोरेंट आदि इनमे क्या फर्क होता है । आइए यह जान लेते है ।


होटल किसे कहते है।  Who is Hotel?

होटल एक बैसिक सा शब्द है । जहां आपको होटल की औकात अनुसार सुविधा मिलती है । होटल की औकात मतलब वह उसकी रेटिंग और स्टार के अनुसार । जैसे 3 स्टार, 4 स्टार, या 5 स्टार इस प्रकार की । होटल में आपको रहने, खाने पीने, और रुकने की जगह मिल जाती है। होटल का पहला काम किसी अनजान शहर में आपको रुकने की व्यवस्था खाने पीने की व्यवस्था उपलब्ध  करवाना रहता है । साथ ही आपको आपके घर जैसी फेसेलिटी जैसे TV, freez, Wi-Fi, AC आदि देना के साथ आरामदायक बिस्तर देना होता है जो कि चार्जेबल होता है । हालांकि कई सस्ते होटलों मे यह सुविधा हो यह जरूरी नहीं है सस्ते होटलों मे आपको खाना उनके पर्सनल किचन से परोसा जाता है और ज्यादा महंगे होटलों मे उनका खुद का रेस्टोरेंट होता है जहा से आपको खाना दिया जाता है ।

क्या आपको पता है । भारत में गरीबी और बेरोज़गारी के ये रहे मुख्य कारण। 

मोटल किसे कहते है । Who is Motel?

मोटल और होटल में ज्यादा फर्क नहीं होता है । होटल का छोटा भाई या एक दूसरा रूप मोटल होता है । मोटल शब्द दो शब्दो से मिलकर बना है । मोटर और होटल 
मोटल वह जगह होती है  जहां आपको रात रुकने की जगह मिलती है, जो लोग लंबे सफर पर निकले है और रात में गाड़ी नहीं चलाना चाहते उनके रुकने की जगह होती है मोटल।। यह आपको रुकने की जगह तो मिल जाती है परन्तु खाने की व्यवस्था बहुत काम मोटलो पर मिलती है । ज्यादातर मोटल सड़क किनारे ही होते है जिससे उन्हे राहगीरों को रुकने की व्यवस्था हो पाती है। इसमें आपको ओपन पार्किंग जगह होती है । यह आपको होटल जैसी सुविधा नहीं मिलती परन्तु बहुत सी मोटल आपको खाना उपलब्ध करा सकती है ।


रेस्टोरेंट या रेस्तरां क्या होते है। What is restaurant?

रेस्टोरेंट में आप सिर्फ खाना खाने जा सकते है। यह देशी ढाबे को मॉडिफाई करके बनाया गया है या यूं कहे कि ढाबे का अपग्रेड वर्जन है रेस्टोरेंट, यह आपको आपकी टेबल पर सजा सजाया हुआ खाना मिलेगा। यह आप सिर्फ खाना खाओ और कहा के आ जाओ ईसमे रुकने की व्यवस्था नहीं होती है । हां इसमें आपको सुंदर सुंदर लाइटिंग अच्छी जगह  और गार्डन जरूर देखने को मिल जाएगा। जहां आप अपनी फोटो ले सकते हो।


रिसोर्ट क्या होता है। What is resort?

रिसोर्ट एक लगझरी जगह है । जो अक्सर टूरिस्ट जगह पर बनाएं जाते है। जहां आपको किसी मजबूरी में नहीं बल्कि अपनी मर्जी से ज़िंदगी के मजे लेने जाते हो । इसमें तमाम सुविधाएं रहती है। यहां आपको बेहतरीन खाने से लेकर स्पोर्ट्स, एटरटेनमेंट और एडवेंचर जैसी तमाम चीजें मिलती हैं। चाहे स्विंमिंग पूल हो या स्पा, लेकिन जिस तरह की सुविधा उसी तरह का खर्चा। कहने का मतलब यह है कि रिसॉर्ट ऊपर लिखी गई तीनों जगहों से ज्यादा महंगा होता है । यहां अक्सर अमीर घर से ही जाया जाता है । 

ऊपर लिखी बातों से हमने जाना की होटल मोटल रेस्टोरेंट और रेस्तरां में क्या फर्क होता है । जानकारी अच्छी लगी तो इस अपने व्हाटसएप ग्रुप में शेयर जरुर करे । शेयर बटन नीचे दिए गए है ।

यह भी पढ़े.....


Post a Comment

0 Comments