Welcome to helpdesk36
दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे msg के बारे में बताएंगे जो लगभग Whatsap पर सभी के पास आया होगा, जिसके आपको फ्री रिचार्ज का लालच दिया जाता है । इस msg की हकीकत क्या है और क्या सच में सभी को 3 महीने का रीचार्ज फ्री दिया जाता है । इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे, यही नहीं व्हाटसएप ग्रुप पर ऐसे ही ना जाने कितने ही msg आते रहते है जिसमे कभी प्रधानमंत्री योजना, तो कभी प्रधानमंत्री रामबाण योजना और ना जाने तरह तरह के आकर्षित करने वाले msg वाइरल होते रहते है, तो आखिर इस msg की क्या कहानी है क्या हमे सच मे ये सारी योजनाओ का लाभ मिलता है यदि हम लिंक द्वारा बताए गए निर्देशों को पालन करेंगे तो। आइए देखते है । उससे पहले जान लेते है ये संदेश कैसे होते है । और क्या कुछ लिखा होता है इन msg में ।

देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है।
अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है ।
नोट:- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें।
👉🏼 यहां उस msg की लिंक रहती जिसे हमने डिलीट कर दिया
कृपया ध्यान दे: यह ऑफर केवल 10 DECEMBER 2021 तक ही सिमित है!जल्दी करें..!
और इसी तरह एक msg और है जो इस तरह आता है ।
मैंने तो 4000 रूपये प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना से प्राप्त कर लिए, आप भी रजिस्ट्रेशन करें।
*प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना* के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है, इस योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को 4000 रूपये की मदद राशि मिलेगी।
निचे दी गयी लिंक से अभी रजिस्ट्रेशन करें
👉🏼https:// यहां वेबसाइट की लिंक रहती जिसे हमने डिलीट कर दिया
इतना ही नहीं दोस्तो ऐसे ही ना जाने कितने ही msg आए दिन हमारे मोबाइल पर आते रहते है, कभी फ्री लैपटॉप वितरण तो कभी बेरोजगार भत्ता आदि । पर यह सारे msg Frod होते है । जिनका मकसद आपको लूटना होता है, और वह इस मकसद मे कामयाब भी हो जाते है । यदि आप उनकी बताई गई किसी भी तरह कि लिंक पर क्लिक करते है तो ।
यह msg कैसे काम करता है और क्या होता है इस msg पर क्लिक करने के बाद चलिए जानते है ।
फ्री रिचार्ज ऑफर या प्रधानमन्त्री योजना ऑफर क्या होता है ?
दोस्तो वैसे तो यह फ्री रिचार्ज वाले msg या ऐसे ही मिलते जुलते msg जिनमें आपको लालच दिया जाता है सभी फर्जी होते है । हमने चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक किया तो सबसे पहले यह लिंक से एक वेबसाइट खुलती है ।
जिस पर आपको पहले चेक करने को बोला जाता है, और जैसे ही आप चेक वाली बटन पर क्लिक करते है थोड़ी देर procecing होने के बाद आपको फ्री रिचार्ज मिल जाएगा ऐसा स्क्रीन पर लिखा आता है ।
 |
लिंक पर जाते ही आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा । इमेज 1 व 2 |
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को बोला जाता है । जैसे ही आप अपना नंबर डालते हो यह थोड़ा procecing होने के बाद आपको 3 महीने का रीचार्ज मिल चुका है ऐसा msg दिखाई देता है ।
परन्तु रिचार्ज पाने के लिए आपको अपने 10 दोस्तो या फिर 5 व्हाटसएप ग्रुप में शेयर करने को बोला जाता है।
 |
रिचार्ज के लिए पांच दोस्त या 10 ग्रुप में शेयर करने का msg |
और रिचार्ज के लालच में लोग इसे शेयर करते रहते है।।
इतना ही नहीं आपका उस साइट पर भरोसा हो इसलिए वहां आपको बहुत सारे फर्जी कॉमेंट भी दिखाई देते है, जिनमे लोग यह कहते हुए मिल जाएंगे कि उनको 3 महीने का रीचार्ज मिल चुका है । दरसअल यह कॉमेंट उनके ही लोग करते है जिससे आपको भरोसा हो और आप उस लिंक को व्हाटसएप पर शेयर करे ।
कहां से आते है ऐसे फ्री रिचार्ज वाले ऑफर ?
बहुत से लोग इस भ्रम में रहते है की यह फ्री रिचार्ज के ऑफर सरकार द्वारा 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरी होने की खुशी में दिए जा रहे है । जो उनके सिम ऑपरेटर के द्वारा उन्हे दिए जाएंगे । परन्तु दोस्तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । यह फर्जी ऑफर jio, Idea-vodafone, Airtel आदि compniya नहीं निकालती और ना ही सरकार ऐसे ऑफर निकलती है । यह पूरी तरह से फर्जी रहते है जिसे कुछ हैकरो (Hack) द्वारा ऐसे फर्जी लिंक बनाए जाते है, और लोगो को बीच शेयर किए जाते है । जिससे उनका फायदा हो सके ।
क्यूं आते है ऐसे फ्री रिचार्ज वाले फर्जी ऑफर ?
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह ऑफर पूरी तरह फर्जी होते है जिनका वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं होता है । दरअसल दोस्तो यह कोई ऑफर नहीं होता, बल्कि आपको एक प्रकार का लालच दिया दिया जाता है जिससे हैकरो द्वारा बनाई गई लिंक पर आप लोग अधिक से अधिक क्लिक करे । और उनको आपकी हर गतिविधि का पता चल सके बाद में वो आपको उनका शिकार बना सके । ऐसे फ्री रिचार्ज, प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण या फिर प्रधानमंत्री रामबाण योजना आदि कई प्रकार के Offer जो भी आते है वह पूरी तरह फर्जी होते है । जिनका मकसद सिर्फ आपको लूटना होता है और उनका पैसा कमाना होता है।
ऐसे फ्री रिचार्ज ऑफर msg पर क्लिक करने से क्या होगा ।
दोस्तो ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से आपको बहुत नुकसान हो सकता है । यह लिंक आपको एक ऐसी वेबसाइट पर लेकर जाती है जो पूरी तरह से फर्जी होती है । इस लिंक पर जाते ही कुछ ही पलों में आपकी सारी जानकारी, आपका डेटा, निजी जानकारी, बैंक की जानकारी आपकी फाइल मैनेजर, गैलरी की सारी फोटो वीडियो आदि सब कुछ हेक हो सकता है । और इस लिंक के पीछे बैठे लोग पल भर में आपको लूट सकते है । आपके फोन में उस साइट से ऐसे वायरस आ सकते हो जो फोन के सॉफ्टवेयर को डेमेज कर सकते है । इतना ही नहीं उनके द्वारा भेजे गए मालवेयर आपके फोन में इंस्टाल होकर आपकी हर गतिविधि पर नजर रख सकते है, आप फोन में क्या कर रहे है क्या नहीं इसकी सारी जानकारी हैकरो तक पहुंचाते रहते है । और यहां तक कि आपकी बैंक की जानकारी, आपका upi pin भी चुरा कर आपका अकाउंट खाली कर सकते है ।
आप जैसे ही उस लिंक द्वारा उनकी साइट पर विजिट करते हो आपकी सारी जानकारी चुरा कर वो रख लेते है और उन्हे बड़ी बड़ी कंपनियों को बेच देते है जिसे आपके डेटा का मिसयूज होता है ।
क्या करे और क्या ना करे ऐसे msg के लिए ।
जब भी आपके पास व्हाटसएप पर ऐसे msg आए, फ्री रिचार्ज, प्रधानमंत्री रामबाण या लैपटॉप योजना से जुड़े तो उसे अनदेखा करे । उस लिंक पर क्लिक बिल्कुल भी ना करे । और ना ही उस msg को किसी अन्य के साथ साझा करे । ऐसे msg को तुरंत डिलीट करे । साथ ही msg भेजने वाले को Helpdesk36 ka यह लेख जरूर शेयर करे जिससे वो ऐसे फर्जी लिंक की सच्चाई जान सके और सतर्क हो जाए ।
आप जब तक उस साइट पर रहते हो, आपका डाटा वह वेबसाइट चुराती रहती है ।
किस - किस प्रकार के आते है फर्जी ऑफर और msg
ऐसे फर्जी msg और ऑफर आपको सोशल मीडिया पर बहुत तरीकों से देखने को मिलते है, कभी आपको 3 महीने का रीचार्ज फ्री मिलेगा इस प्रकार से तो कभी प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना, बेरोज़गारी भत्ता फॉर्म, प्रधानमंत्री रामबाण योजना, समृद्धि सुकन्या योजना फॉर्म आदि तरीकों से लुभावने msg आते रहते है । जिससे आपको लालच हो और आप अधिक से अधिक संख्या में उन msg पर क्लिक करो ओर शेयर करो उसे । जिससे वह आपके डाटा को चोरी कर लाखो करोड़ों रुपए कमा सके ।
निष्कर्ष:-
हमे उम्मीद है ऊपर बताई गई सारी जानकारी आपको समझ आ गई होगी । आपको समझ आ गया होगा की जब भी इसी कोई फर्जी लिंक आपके पास आए तो आपको उस पर क्लिक नहीं करना है ।और ना ही उसे आगे शेयर करना है। आपको यह जानकारी अच्छी लगी और थोड़ा सा भी यदि आप कुछ सीखे हो तो कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे, जिससे उन्हे भी फर्जी ऑफर का पता चल सके ।
यह भी पढ़े:-
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36