ग्राम पंचायत से जुड़ी हर जानकारी ऐसे देखे । जाने आपकी पंचायत में क्या चल रहा है ।

नमस्कार दोस्तो, आज की पोस्ट कुछ खास होने वाली है, खासकर ग्रामीण इलाके वालो के लिए ।

Pnchayat information




आज कल फ़ोन तो सभी के पास होता है, और बहुत से लोग इंटरनेट चलाना भी जानते है । हर ग्राम में कुछ समझदार लोग रहते है जो इंटरनेट चलाना  अच्छी तरह जानते है । और वो अपनी पंचायत के लिये कुछ करना चाहते है तो ये उनके लिए अहम जानकारी हो सकती है । क्योंकि आज हम आपकी पंचायत से जुड़ी हर जानकारी के बारे में बताएंगे जो आपको, आपके गाँव के सरपंच सचिव नही बताते है । हम आपको बताएंगे कि, कैसे आप अपने गाँव मे चल रहे कार्य, जो कार्य हो चुके है, या जिन कार्यो के लिए सरकार ने मंजूरी दी है । साथ ही किस कार्य मे कितना व्यय हुआ । कोन से काम कहा से कहा तक हुआ उसमे कितनी लागत आई है ।
आपकी पंचायत के खाते में कितने रुपये है उसका अकॉउंट नम्बर क्या है । और कब- कब कितने रुपये निकाले गये ।


 इन सबकी जानकारी आपको देंगे । 
जिससे आप भी अपने गांव, पंचायत की जानकारी रख सके और गाँव/पंचायत  मे चल रहे भ्रस्टाचार के खिलाफ कुछ कर सके । क्योंकि पंचायत में क्या हो रहा है, क्या नही ये जानना हर ग्रामवासी का हक है, पर सही जानकारी नही होने की वजह से कोई कुछ कर नही पाता । जिसका फायदा ग्राम के सरपंच, सचिव उठाते है ।पर अब ऐसा नही हैं आज के समय मे सरकार ने सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है जिससे हर कोई उसे देख सकता है । और गांव में चल रहे भरस्टाचार के खिलाफ सरकार की मदद कर सके ।
 इसके लिए आपको अपने ब्राऊज़र में टाईप करना होगा E Panchayat अब आपके सामने जो पहली वेबसाइट आएगी  ग्राम पंचायत की वेबसाइट देखे इस टाईप से, तो आपको  उस पर जाना है । आप ऊपर दिए लिंक से भी सीधे जा सकते हो ।

अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा ।

इसमे आपको पहले जिले का नाम,  जनपद ओर फिर अपने ग्राम का नाम भरना है । इसके बाद निचे वेबसाइट देखे पर क्लिक करना है ।
अब आपके सामने आपकी पंचायत का फोटो निचे सरपंच सचिव के नाम मोबाइल नम्बर के साथ दिखाई देंगे, साथ ही नीचे पंचायत का खाता नम्बर, उसमे कितने रुपये है  और उसके नीचे कार्यो का विवरण दिखाई देगा ।

ग्राम पंचायत की वेबसाइट.....

इस तरह आप अपनी पंचायत की सारी जानकारी देख सकते हों ।
आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करे जिससे हर ग्रामवासी, अपनी पंचायत में क्या हो रहा क्या नही जान सके ।
आपको ये जानकारी कैसी लगी, निचे कमेंट बॉक्स में बताए ।

इन्हे भी पढ़े......

क्र. पोस्ट का नाम पढ़े 👇
1. 2 लाख के बिमे वाला ई-श्रम कार्ड क्या है UAN नंबर क्या है इनके क्या फायदे है रजिस्ट्रेशन कैसे करे सब कुछ जाने हिंदी में । See full post
2. ATM औऱ ऑनलाइन फ्रॉड ऐसे किया जाता है । इनसे बचने के लिए क्या करना चाहिए | See full post
3. होटल, मोटल, और रेस्टोरेंट में क्या अंतर होता है । What's the difference between hotel, motel, and restaurant? See full post
4. ATM Card क्रेडिट कार्ड, विजा कार्ड मास्टर कार्ड क्या होता है। बैंक कब कौन सा कार्ड किसे देती है । जाने हिंदी में। See full post

Post a Comment

0 Comments