फोन की यह सीक्रेट सेटिंग जान लो। जिससे अब अंधे व्यक्ति का फोन चलाना हुआ आसान।

Welcome to HelpDesk36

आज हम आपको ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जो इससे पहले आपको नहीं पता होगी मोबाईल और कैमरे की सेटिंग ।  जो आएगी आपके बहुत काम ।जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़े ।

फोन की यह सीक्रेट सेटिंग जान लो। जिससे अब अंधे व्यक्ति का फोन चलाना हुआ आसान।



दोस्तो मोबाइल तो हम सभी चलाते है परन्तु मोबाइल के सभी फंक्शन की जानकारी हम सभी को नहीं होती। किस फंक्शन किस काम में आता है, उसका क्या इस्तेमाल है और हमें उसे कब इस्तेमाल करना है । इस बारे ने सही से जानकारी हमे नहीं रहती ।
बहुत सी सेटिंग मोबाइल में ऐसी छुपी (Hide) रहती है जिनसे हमे दूसरे के द्वारा ही पता चलता है या हमसे कभी गलती से खुल जाती है।
ऐसे ही कुछ सेटिंग के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो आपके बहुत काम आने वाली है।जिसका आपको आज से पहले शायद ही पता होगा । तो चलिए देखते है मोबाइल की कुछ खास सेटिंग और उसके छुपे ( hide ) हुए कुछ खास  फीचर ।


मोबाईल कैमरे की कुछ सेटिंग।

दोस्तो आज helpdesk36 के माध्यम से हम आपको अपने कैमरे की कुछ ऐसी सेटिंग बताएंगे जो शायद आपको पता हो, इस सेटिंग के माध्यम से फोटो लेना या वीडियो  बनाना बहुत ही रोमांचक और पहले से बेहतर होने वाला है । कुछ फीचर ऐसे है जिन्हे जानने के बाद आप बोलेंगे काश ये आपको पहले पता होता ।

Jump to click photo कैसे ले ।


दोस्तो नीचे एक image देखिए । इस इमेज को देखकर आपको यही लगेगा की यह कोई सुपर फास्ट कैमरे से ली गई इमेज है तभी तो यह हवा में रहते हुए ही इसकी फोटो ले ली गई है । परन्तु ऐसी फोटो आप अपने नॉर्मल कैमरे से  भी ले सकते हो ।
इमेज देखे ।
Mobile cemere ki setting, Helpdesk36


क्या आपको भी हवा में रहते हुए फोटो लेना है । इसके लिए आपके मोबाइल कैमरे में एक फीचर होता है । जिसे आप नहीं जानते । परन्तु आज के बाद आप जान जाएंगे ।
अपना कैमरा ओपन कीजिए और सामने किसी बंदे से बोलिए को वो ऊपर कुदे ( jump ) उसके जंप करते ही आपको फोटो लेने की बटन होती है, उसे दबा कर रखना है छोड़ना नहीं है । और कुछ ही सेकंड में आपकी 20 फोटो एक साथ ले पाओगे । फिर उन फोटो से जो फोटो अच्छी लगे उसे सेव कर लो, बाकी को डिलीट कर दीजिए ।

Panorama मोड़ क्या है ।

यह हमारे कैमरे में एक बहुत ही शानदार फीचर है । बहुत से लोगो को इस फीचर के बारे में पहले से पता होगा । इस फीचर के माध्यम से आप एक बहुत बड़ी जगह की फोटो एक साथ एक ही फ्रेम मे ले सकते है। इस मोड को एक्टिवेट करने के बाद आपके कैमरे पर दिख रहे तीर के निशान की तरफ कैमरा घूमाते रहना है।
इसे चालू करने के लिए आपको अपने कैमरे की सेटिंग में जाना होगा और वह Panorama वाले मोड़ को चुनना है । और बस अब आप किसी भी जगह की फोटो बड़ी आसानी से ले पाओगे।

Magnification Gesture क्या होता है । फोन में यह क्यूं दिया जाता है ।

दोस्तो यह फीचर भी आपके फोन में कमाल का है, इस फीचर से आप अपने फोन स्क्रीन को ज़ूम कर सकते हो । जिससे आपके फोन के सारे ऐप्स बहुत बड़े दिखाई देने लगेंगे । इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन सेटिंग मे जाना होगा ।
फोन सेटिंग मे जाने के बाद Additional setting  में जाना होगा उसके बाद आपको Accessibility में जाना होगा और वहा पर magnification Gesture को चुनना है और उसे चालू कर देना है ।

Phone setting > Additional setting > Accessibility >Magnification

इतना करते ही आपका यह फीचर चालू हो जाएगा ।
अब अपनी फोन स्क्रीन को तीन बार टच कीजिए और जादू देखिए । आपके फोन के ऐप ज़ूम होने लगेंगे । और दो उंगलियों को सहायता से आप इन्हे साइड मे ऊपर नीचे कर सकते हो । 
इस फीचर को बंद करने लिए आपको वापस उसी सेटिंग मे जाकर उसे off कर देना है ।
परन्तु यह फीचर चालू करने से आपको कुछ नुकसान भी है । जैसे यदि आप game के सौकिन है तो इसे चालू ना करे क्योंकि जैसे है आपकी उंगली तीन बार लगातार स्क्रीन को टच करेगी यह उस एरिया को ज़ूम कर देगा । और आपका गेम खेलने का मजा बिगड़ जाएगा । इसलिए गेम खेलते समय आप इसे बंद ही रहने दे ।


Talk Back क्या है। इसका  क्या काम होता है । What is talk back?

दोस्तो लगभग हर फोन मे आपको ये फीचर देखने को मिल जाएगा । यह बहुत खास फीचर है खास करके उन लोगो के लिए जिन्हे दिखाई नहीं देता । जो लोग अंधे होते है talk back  उन्हीं के लिए बनाया गया है । इस फीचर की सहायता से अंधे लोग भी मोबाइल चला सकते है । कॉल कर सकते है और कॉल रिसीव कर सकते है । इस फीचर की खास बात यह है कि इसे एक्टिवेट करने के बाद आप जिस भी ऐप या फंक्शन पर टच करोगे तो यह उसे पढ़कर बताएगा । उस बोलकर बताएगा और डबल से टच करने पर वह ऐप ओपन हो जाएगा ।
इस एक्टिवेट करने के लिए आपको ।अपने फोन सेटिंग मे जाना होगा उसके बाद Additional setting उसके बाद  Accessibility में जाना होगा वह आपको Talk back नाम का ऑप्शन मिल जाएगा उसे on कर लेना है ।
Go to.....
Phone setting > Additional setting > Accessibility seting > talk back

 

इस ऑन करने k बाद आपको अपनी दो उंगलियों से ऊपर नीचे दाएं बाएं करना है । 1 उंगली टच इसमें काम नहीं करेगी ।
अब जो भी स्क्रीन आपके सामने आएगी आप जिसे भी टच करोगे यह फीचर उसे पढ़कर बताएगा । 
जैसे आपको किसी को कॉल करना है तो आपको कॉन्टेक्ट को टच करना है और डबल टेप कर उसे ओपन कर देना है । अब आपके सामने जितने भी नाम है उन्हे 1...1 करके टच कीजिए और यह आपको उस कॉन्टेक्ट को बोलकर बताएगा। अब उसे कॉल करने के लिए कॉल बटन पर डबल टेप कीजिए ।
इस फीचर को बंद करने के लिए आपको वापस उसी सेटिंग मे जाना होगा जहा से इसे चालू किया था ।
ध्यान रहे दो उंगली से ऊपर और नीचे स्क्रॉल होगा और डबल टेप से एक्टिवेट और डिएक्टिवेट होगा ।
Deactivate करने के लिए ।

डबल क्लिक  फोन सेटिंग > दो उंगली से स्क्रीन ऊपर करे> सेलेक्ट Additional setting to Double tap > double tap Accessibility & select the talk back & double tap to deactivate.


Talk back की सेटिंग ।

दोस्तो अब आपने talk back उपयोग करना सीख लिया  । अब बारी आती है उसकी कुछ सेटिंग करने की। इसमें आपको बहुत सी सेटिंग देखने को मिल जाएगी ।  जैसे यदि आपको डबल टेप एक्टिवेट के बदले सिनले टेप एक्टिवेट करना है तो आप कर सकते हो । आपको volume का भी विकल्प मिल जाएगा।
आपको कितने तेज गति से या धीमे धीमे स्क्रीन read आवाज आनी चलिए उसे भी  सेट कर सकते हो ।
आप एक एक करके इन्हे चेक कर सकते है यदि फिर भी आपके समझ में नहीं आए तो कोई बात नहीं आप हमे बताए हम आपकी पूरी मदद करेंगे ।

दोस्तो यह थी मोबाईल की कुछ सेटिंग जो इससे पहले सायद ही आपको पता होगी । यदि आपके आपके मोबाइल मे कुछ फंक्शन समझ नहीं आ रहे तो आप हमे बताए उनका क्या इस्तेमाल है । हम आपको बताएंगे । या आपके पास कोई और सवाल है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में बताए । 


यह भी पढ़े.....
होटल, मोटल, और रेस्टोरेंट में क्या अंतर होता है । What's the difference between hotel, motel, and restaurant?
किसी की कॉल डिटेल्स निकालने की कानूनी प्रक्रिया क्या है जानिए और CDR क्या होता है ।
अनचाहे व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचें !!
SBI योनो क्या है बिना Atm कार्ड के इससे कैसे रूपये निकाले, इसे इस्तेमाल करना सीखे हिंदी में |

Post a Comment

0 Comments