डिजिटल मार्केटिंग क्या है एक बिजनेस के लिए यह क्यूं जरूरी है । what is digital marketing in hindi

Welcome to helpdesk36

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह युग विज्ञान का युग है और विज्ञान ने हमारे जीवन को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बहुत प्रभावित किया है। आजकल हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है, कंप्यूटर के इस जमाने में आज हर सामान लोगो के घरों तक पहुंचाना संभव है। ऐसे में हमारे जीवन का अभिन्न अंग यानी कि व्यापार जिसके बिना हमारा जीवन अधूरा है वह भी डिजिटल होता जा रहा है, परंतु आप अब तक यह नहीं समझ पाए कि डिजिटल मार्केटिंग ( Dijital marketing) क्या होती है, और यह कैसे की जाती है तो यकीन मानिए आप डिजिटल मार्केटिंग  (Digital marketing) के जमाने से बहुत पीछे है, और कंप्यूटर के जमाने में डिजिटल मार्केटिंग ( Digital marketing )  से पीछे रहना मतलब अपने व्यापार में नुकसान करवाना है।  यदि आप जानना चाहते हैं की डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है और डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें यहां हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आपको डिटेल में बताएंगे।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?



डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है What is Digital Marketing?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पहले समय में कंपनियां या व्यापारी वर्ग अपने प्रोडक्ट को जनता के बीच पहुंचाने के लिए टीवी रेडियो अखबार या बड़े-बड़े पोस्टरों का इस्तेमाल करते थे। इन पोस्टरों को ऐसी जगह लगाते थे जहां अधिक से अधिक भीड़ जमा होती है, जिससे उनके सामान की अधिक मार्केटिंग हो सके इन तरीकों को अपनाने में रुपया पैसा और समय बहुत अधिक लगता था। इसके बावजूद भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को उतनी जगह नहीं पहुंचा पाती थी जितनी जगह उन्हें पहुंचाना चाहिए।

परंतु आज के समय में सबसे अधिक भीड़ यदि कहीं देखने को मिलती है तो वह है सोशल मीडिया या इंटरनेट, ऐसे में यदि आप लोग एक साथ लाखों करोड़ों लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाना है तो आपको इंटरनेट और सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा। आपको पुराने मार्केटिंग की फंडो को छोड़कर डिजिटल मार्केटिंग की और कदम बढ़ाना पड़ेगा । सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का, लोग सुबह से लेकर सोने तक सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर आंधी पर एक्टिव रहते हैं। और इन्हें प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखाना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है ।
आपको नीचे एक विज्ञापन दिखाई दे रहा होगा यह विज्ञापन डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है।
यह विज्ञापन आपके हिसाब से ही सेट किए जाते है। आप नीचे दिए गए विज्ञापन पर क्लिक करके देख सकते हो ।

डिजिटल मार्केटिंग इतनी जरूरी क्यों है Why is digital marketing so important?

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग करना उतना ही जरूरी है जितना जरूरी है हमारा सांस लेना है, कहने का मतलब है आज इंटरनेट का उपयोग हर व्यक्ति करता है और अपने प्रोडक्ट को हर व्यक्ति तक  या घर घर तक पहुंचाने का एकमात्र डिजिटल साधन है डिजिटल मार्केटिंग करना । आजकल डिजिटल मीडिया इतना ज्यादा ओपन है कि उनके पास हर व्यक्ति की सारी जानकारी रहती है । उन्हे यह सब पता होता है कि ग्राहक क्या देखना पसंद करते है और क्या नहीं ये सारी जानकारी डिजिटल मीडिया के पास पहले से रहती है । जिसका फायदा विज्ञापन दाता को मिलता है। और इसी तकनीक से डिजिटल मार्केटिंग की जाती है ।

हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े । फोन की यह सीक्रेट सेटिंग जान लो। जिससे अब अंधे व्यक्ति का फोन चलाना हुआ आसान। 

अब वह समय गया जब ग्राहक वही चीज देखते थे जो कंपनियां उन्हें दिखाती थी और उसी कंपनी पर भरोसा करना होता था, परंतु आज के समय वह अपने अच्छे बुरे की पहचान करने में सक्षम है ।और वह वही चीज देखना पसंद करता है जो उन्हे अच्छी लगती है। और डिजिटल मार्केटिंग वही काम करता है।  ग्राहक क्या जानना चाहते हैं, उसे क्या पसंद है । हर ग्राहक को उनके हिसाब से  विज्ञापनो को दिखाकर कंपनियां अपना प्रोडक्ट उन तक  पहुंचाती है, जिससे उनका मुनाफा हो सके इसलिए डिजिटल मार्केटिंग जरूरी है।


वर्तमान समय मे डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता ।The need of digital marketing in the present time.

वर्तमान समय मे डिजिटल मार्केटिंग की  आवश्यकता बहुत जरूरी हो गई है,  आज यदि आपको काम समय में अधिक मुनाफा चाहिए तो आपको डिजिटल मार्केट को अपनाना ही पड़ेगा । आपने ये कहावत तो सुनी होगी - यदि आप जमाने के साथ नहीं चलोगे तो यह जमाना आपको बहुत पीछे छोड़ जाएगा । वर्तमान में समय को मांग ही है डिजिटल मार्केटिंग (Dijital marketing)  करना वर्तमान में छोटी - बड़ी कंपनिया, मील, कारखाने आदि  सभी  डिजिटल मार्केट का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट को बेच रही है । ऐसे में यदि आपने डिजिटल मार्केट को नहीं अपनाया तो आपका प्रोडक्ट सीमित जनता तक ही पहुंच पाएगा जिसका सीधा सा नुकसान आपको और व्यापार को होगा ।  और जाहिर सी बात है हर व्यक्ति फायदे के लिए ही व्यापार करता है, इसलिए कंपनिया आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग को अपना रही है ।

डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदे है।What are the benefits of digital marketing. 


Dijital marketing के अनेक फायदे है परन्तु यह हम आपको कुछ खास फायदा के बारे में बताएंगे ।
  • डिजिटल मार्केटिंग से आप अपना प्रोडक्ट देश - विदेश में बड़ी आसानी से दिखा सकते हो।
  • आप किसी एक जगह बैठकर देश के हर कोने में ग्राहकों को टारगेट कर सकते हो।
  • डिजिटल मार्केटिंग मे समय और रुपए की बचत होती है।
  • कम समय में अधिक लोगो तक पहुंच सकते हो।
  • ग्राहक को उनके पसंद के मुताबिक विज्ञापन दिखा कर मुनाफा कमा सकते हो ।
  • इसमें आप अपने ब्रांड को सोशल मीडिया के माध्यम से पापुलर कर सकते हो 
  • डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने नए प्रोडक्ट को आम जनता तक notification के माध्यम से पहुंचा सकते हो।
  • आप अपने कंपनी की वेबसाइट बनाकर उसमे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर ग्राहकों से उनकी राय ले सकते हो।
  • और सबसे बड़ा फायदा डिजिटल मार्केटिंग का यह है को आप अपने content और प्रोडक्ट को घर बैठे जनता तक बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हो।


डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार।  Types of Digital Marketing.


डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार ।



आपको हम बताना चाहते है कि डिजिटल मार्केटिंग करने का एक मात्र सबसे अच्छा साधन है इंटरनेट, जिसके बिना आप डिजिटल मार्केटिंग नहीं कर सकते क्योंकि इन्टरनेट के माध्यम से ही हम हमारे प्रोडक्ट को अलग अलग प्लेटफॉर्म तक पहुंचा सकते है । हैं डिजिटल मार्केटिंग ऑफलाइन भी कि जा सकती है परन्तु यह चलन अब पुराना होता जा रहा है और धीरे धीरे लोग इसे बंद कर रहे है । ऑफलाइन मार्केटिंग में जैसे रेडियो, मोबाइल (taxt msg) आदि। परन्तु अब ऑनलाईन का चलन है । जिनमे प्रमुख प्रकार हम आपको आगे बता रहे है ।
 
फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, instgram, सोशल मीडिया, न्यूज चैनल, कोई ऐप्स, E mails आदि साधन है जिके द्वारा डिजिटल मार्केटिंग को अंजाम दिया जाता है । और इन्हीं प्लेटफार्मो की सहायता से आपके प्रोडक्ट जनता तक बहुत आसानी से पहुंचा दिया जाता है ।
आपने देखा होगा जब भी हम यूट्यूब, फेसबुक, या कोई भी ऐप्स चलाते है तो हमारे सामने अचानक विज्ञापन आने लगते है, तो वहीं विज्ञापन डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा रहता है । आपने एक बात जरूर नोटिस किए होंगे कि आपको वहीं विज्ञापन दिखाए जाते है जिस प्रोडक्ट या समान की चर्चा आपने कभी किसी से किए थे ।


निष्कर्ष -- 

उप्र हमने जाना की डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है यह कैसे की जाती है और उसके क्या फायदे होते है ।साथ हमने देखा कि यह कितने प्रकार की होती है और आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता क्यों पड़ती है । उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । इस पोस्ट को शेयर करे और लाइक करे साथ ही अपनी प्रतिक्रिया हमे नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं ।

यह भी पढ़े.....






Post a Comment

0 Comments