आज के दौर में टाइम बिताने का सबसे अच्छा साधन वीडियो गेम को माना जाता है।बच्चे हो या जवान सभी उम्र के लोगों को गेम खेलना पसंद होता है वीडियो गेम खेलने से समय कब निकलता है पता नहीं चलता। परंतु जरूरत से ज्यादा गेम खेलना नुकसानदायक भी है और ऑनलाइन वीडियो गेम की लत भी लग सकती है जो आजकल बच्चों में अधिकतम देखने को मिलती है।
आज के समय में 80% बच्चे ऑनलाइन वीडियो गेम का शिकार बने हुए हैं जो हर प्रकार से नुकसानदायक है।आपको हर दूसरा बच्चा आज के समय मोबाइल चलाता हुआ मिलेगा खासकर के छोटे बच्चे जिनकी उम्र 1 से 7- 8 वर्ष हो।
हर वीडियो गेम का अलग-अलग उद्देश्य रहता है कुछ गेम मनोरंजन के लिए तो कुछ गेम ब्रेन एक्सरसाइज के लिए बनाए जाते हैं। कुछ गेम हानिकारक तो कुछ गेम शिक्षा के लिए भी होते हैं।हालांकि सभी गेम बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते वह उनका बच्चों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
आइए देखते और समझते हैं किअधिक गेम खेलने से बच्चों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और इनसे कैसे बच्चों को छुटकारा दिलाया जा सकता है।
ऑनलाइन गेम क्या है? what is online game?
ऐसे गेम जो मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट की सहायता से खेले जाते हैं ऑनलाइन गेम कहलाते हैं। ऑनलाइन गेम में अक्सर एक ही समय मैं अलग-अलग जगह से अलग-अलग खिलाड़ी एक ही गेम को एक साथ खेल सकते हैं जैसे कि पब्जी (PUBG) फ्री फायर (FREE FIRE) आदि।
ऑनलाइन गेम के फायदे-Benefits of online games
दोस्तों हर चीज के दो पहलू होते हैं एक अच्छा दूसरा बुरा और दोनों ही पहलू हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं अच्छी चीज तो हमारे जीवन को अच्छा बनाती है। परंतु बुरी चीज हमारे जीवन को और भी बिगाड़ सकती है, और ऐसा ही वीडियो गेम के साथ भी है इसके कई नुकसान और कई फायदे भी होते हैं।
ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन गेम के नुकसान ही है गेम से क्या क्या नुकसान है, इसके बारे में हम आगे बात करेंगे परंतु पहले जान लेते हैं कि गेम खेलने से क्या-क्या फायदे होते हैं। और यह किस तरह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भी है।
दूसरो से कनेक्टिविटी
ऑनलाइन गेम से हम अनजान व्यक्ति के साथ जोड़कर जान पहचन बढ़ा सकती है
इससे सामने वाले के हाव भाव को परखने का कौशल प्राप्त होता है क्योंकि हमारा मानना है कि दुनिया को समझने के लिए पहले यहां के लोगों के बारे में जानना जरूरी है और ऑनलाइन गेम में दूसरों के साथ जोड़कर हम काफी हद तक लोगों को समझ सकते हैं।
शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता
ऑनलाइन गेम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां बच्चे बहुत कम समय मैं शीघ्र निर्णय लेने के लिए विवश होते हैं जिससे उनके ब्रेन का विकास होता है इससे बच्चों का दिमाग कम समय में जल्दी और सही फैसला लेने के लिए हमेशा तैयार रहता है जो कि एक अच्छी बात है।
मस्तिष्क का विकास
बहुत से गेम बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं जैसे पढ़ाई करने वाले, या कोई पजल गेम जिससे कि दिमाग की एक्सरसाइज हो ऐसे गेम खेल कर बच्चों के दिमाग का विकास होता है। बहुत से गेम रियल टाइम में खेले जाते हैं जो तेज रफ्तार से चलते हैं, जिनमें आगे बढ़ने यहां जीतने के लिए शीघ्र फैसला और सही फैसला लेना होता है जिनसे बच्चे जिंदगी या फिर कोई भी खेल हो वहां दिमाग फैसला लेने के लिए तैयार रहते हैं इस प्रकार ऑनलाइन गेम से मस्तिष्क का विकास होता रहता है।
ध्यान एकाग्रता और फ्रेश माइंड
कभी-कभी बच्चे अपनी पढ़ाई से इतने डिप्रेशन में चले जाते हैं कि उनका मन किसी और चीज में नहीं लगता, ऐसे में वह कुछ देर गेम खेलकर अपना ध्यान हटाकर मन और दिमाग को शांत कर सकते हैं। क्योंकि पूरा ध्यान उस टाइम गेम पर रहता है बजाय किसी और चीज के और इस तरह हमारा दिमाग एक बार फिर से फ्रेश हो जाता है।
टिमवर्क और नेतृत्व करने में सहायक
ऑनलाइन गेम में बहुत से गेम ऐसे होते हैं जो मल्टीप्लेयर होते हैं यानी कि एक दूसरे के साथ एक ही टीम में खेलना जैसे को PuBG, Free Fire आदि, इससे बच्चों को अपनी टीम का नेतृत्व करने का कौशल सीखने को मिलता है। जो कि भविष्य के लिए लाभकारी है,अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए कब कौन सा निर्णय लेना है टीम को कब कैसा निर्देश देना है आदि सीखने को मिलता है।
ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान - disvantage of playing game
ऐसा नहीं है दोस्तों की ऑनलाइन गेम खेलने से सिर्फ फायदा होता है, जैसा हमने पहले ही बताया कि हर चीज के दो पहलू होते हैं एक अच्छा तो दूसरा भी बुरा । पहले हमने बात की ऑनलाइन गेम से होने वाले फायदे की, अब बात करते हैं इससे होने वाले नुकसान की क्योंकि ऑनलाइन गेम से फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। क्योंकि अधिकतम गेम खेलने से इसकी लत भी लग सकती है और किसी भी चीज की लत लग ना हमारे जीवन के लिए बुरी बात है।
समय और पैसा की बर्बादी
ऑनलाइन गेम एक ऐसे गेम है जिन्हे यदि खेलने बैठ जाओ तो घंटो निकल जाते है time का पता ही नहीं चलता ।बहुत से गेमो में पेमेंट विकल्प भी रहता है जिनमे लोग रोज हजारों रुपए की पेड चीजे खरीदते है। जिनका वास्तविक जीवन में कोई लाभ नहीं होता, ऐसी चीजें खरीद कर वो अपने पैसे की बर्बादी करते है । बच्चे जिन्हे पैसे की कीमत पता नहीं होती वो भी ऑनलाइन गेम मे पैसे से बहुत सारी चीज़े खरीद बैठते है जिनका सीधा सा असर पेरेंट्स की जेबो पर होता है ।आज के Time में सबसे कीमती चीज Time है और ऑनलाइन गेम खेलने वालों को time का एहसास नहीं होता । इस तरह हम बोल सकते है कि ऑनलाइन गेम से पैसे और Time दोनो की बर्बादी होती है।
अपनों से दूरी और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
आजकल लोग ऑनलाइन वीडियो गेम में इतना फस जाते हैं कि उन्हें अहसास ही नहीं होता कि वह क्या-क्या मिस कर रहे हैं, या उनके आसपास क्या हो रहा है उनके पास अपने परिवार से बात करने तक का समय नहीं रहता, इतनी अधिक गेम की लत से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। लोग नजर हटाए बिना सिर्फ स्क्रीन को देखते रहने से आंखें खराब होने के साथ दिमाग पर भी बहुत असर पड़ता है। जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है, और बहुत सी बार हम समाचार पत्र में देखते वह सुनते भी है कि कैसे ऑनलाइन गेम के चक्कर में बहुत से बच्चों ने अपनी जिंदगी खराब कर ली है। गेम खेलने से कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती है जैसे आंखों की रोशनी कम होना, मानसिक संतुलन बिगड़ना, मोटापा बढ़ना, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आना आदि ।
ऑनलाइन गेम से पढ़ाई में बाधा
ऑनलाइन गेम खेलने से बच्चे अपनी पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाती, गेम खेलने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें पढ़ाई का कोई ध्यान ही नहीं रहता और इस तरह वह अपने भविष्य से खिलवाड़ करते हैं।
पेरेंट्स ( माता - पिता ) को क्या करना चाहिए
ऑनलाइन गेम जिसे ऐप से छुटकारा दिलाने के लिए सबसे पहले तो माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान दें साथ ही उनके अधिक मोबाइल चलाने पर प्रतिबंध लगाए, उन्हें एक निश्चित समय के लिए मोबाइल दे यदि जरूरत है तो । बच्चा क्या कर रहा है यह भी देखें ऑनलाइन गेम जैसे ऐप पर कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स नहीं भरे, मोबाइल में पेमेंट एप को हमेशा लॉक करके रखें बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने का बोले।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने ऑनलाइन गेम से होने वाले फायदे और नुकसान को समझा । साथ बच्चो पर इसका क्या असर होता है यह भी देखें। ऑनलाइन गेम किस तरह हमारे और आपके इस समाज को बर्बादी कि और लिए जा रहे है इन पर भी प्रकाश डाला । ऑनलाइन गेम से छुटकारा दिलाने के लिए मातापिता को क्या करना चाहिए इस विषय से भी आपको अवगत कराया ।
यदि पोस्ट अच्छी लगी और कुछ सीखने को मिला तो इसे शेयर जरुर करे । शेयर बटन नीचे दिए गए है ।
इन्हे भी पढ़े.........
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36