नमस्कार दोस्तो ।
आज के समय में में हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है, पलक झपकते ही हम कोई भी चीज़ जैसे रुपये, ख़त, फ़ोटो या कोई डॉक्यूमेंट पल भर में हम इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से कही भी भेज सकते है ।इनका खर्च भी बहुत कम आता है और काम भी जल्दी हो जाता हैं।
परन्तु अब भी कुछ ऐसी चीज़ें है जिन्हें हम इंटरनेट के माध्यम से नही भेज सकते जैसे त्योहारों/ बर्थडे पर कोई तोहफा, राखी, या कोई बड़ा सामान हो
उनको भेजने के लिये हमें पोस्ट आफिस, या किसी कुरियर कंपनी का सहारा लेना पड़ता है ।
ऐसे में हम इन सामानो को भेज तो देते है। साथ ही कंपनी हमे एक ट्रैक नंबर देती है, जिससे हम हमारा सामान कहा तक पहुचा है । जानकारी देख सकते है ।
हर कंपनी की अपनी एक साइट होती है । जिस पर लॉगिन करके आप पता कर सकते है । परंतु यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की साइट के बारे में बताएंगे ।
हम आज इसी विषय पर आपको कुछ जानकारी देंगे।
चूंकि अभी त्योहार आने वाला है राखी ऐसे में हमारे बहुत से भाई बहनो नेे राखियां पोस्ट की होगी या आपने कोई चिट्ठी लिफाफा पोस्ट ऑफिस से पोस्ट किया होगा । और आपको वहाँँ से एक स्लीप दी गई होगी जिससे आप अपना पार्सल को ट्रेक कर सके । अपना पार्सल केेसे चेक करे इसके बारे में आपको
जानकारी दी जा रही है ।
अपना पार्सल ट्रैक करे ।
आपने पोस्ट ऑफिस से जो भी सामान भेजा है, उसके बदले आपको वहाँ से एक स्लीप दी गई होगी ।
उसे अपने पास रखे ।
● अब आपको पोस्ट ऑफीस की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाना होगा ।
● वेबसाइट पर जाते है आपको नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे Consignment ( खेप) नंबर डालने को बोला जायेगा ।
● आपका Consignment नंबर आपको स्लीप में सबसे पहले मिल जायेगा ।
● इन कंसाइनमेंट नम्बर को आपको वेबसाइट में दिए गए बॉक्स में डालना होगा ।
● नम्बर डालने के बाद आपको निचे दिया गया कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में भरना है । कोड भरते समय ध्यान से पढ़ ले। हर बार अलग अलग कोड दिए जाते है ।
● अब नीचे ट्रैक को सेलेक्ट करे । आपका पार्सल जहाँ भी होगा आपको सर्च करके उसकी डिटेल्स बता दिया जाएगा ।
● पार्सल की डिलिवरी होते ही आपको उसी साइट पर बता दिया जाएगा ।
■ किसी भी वाहन मालिक का पता लगाये, अपने मोबाइल से
■ दवा-गोली का पता करे मोबाईल से असली है या नकली ।
■ कुछ खास व्हाट्सअप टिप्स और ट्रिक्स
जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करे ।
आज के समय में में हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है, पलक झपकते ही हम कोई भी चीज़ जैसे रुपये, ख़त, फ़ोटो या कोई डॉक्यूमेंट पल भर में हम इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से कही भी भेज सकते है ।इनका खर्च भी बहुत कम आता है और काम भी जल्दी हो जाता हैं।
परन्तु अब भी कुछ ऐसी चीज़ें है जिन्हें हम इंटरनेट के माध्यम से नही भेज सकते जैसे त्योहारों/ बर्थडे पर कोई तोहफा, राखी, या कोई बड़ा सामान हो
उनको भेजने के लिये हमें पोस्ट आफिस, या किसी कुरियर कंपनी का सहारा लेना पड़ता है ।
ऐसे में हम इन सामानो को भेज तो देते है। साथ ही कंपनी हमे एक ट्रैक नंबर देती है, जिससे हम हमारा सामान कहा तक पहुचा है । जानकारी देख सकते है ।
हर कंपनी की अपनी एक साइट होती है । जिस पर लॉगिन करके आप पता कर सकते है । परंतु यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की साइट के बारे में बताएंगे ।
हम आज इसी विषय पर आपको कुछ जानकारी देंगे।
चूंकि अभी त्योहार आने वाला है राखी ऐसे में हमारे बहुत से भाई बहनो नेे राखियां पोस्ट की होगी या आपने कोई चिट्ठी लिफाफा पोस्ट ऑफिस से पोस्ट किया होगा । और आपको वहाँँ से एक स्लीप दी गई होगी जिससे आप अपना पार्सल को ट्रेक कर सके । अपना पार्सल केेसे चेक करे इसके बारे में आपको
जानकारी दी जा रही है ।
अपना पार्सल ट्रैक करे ।
आपने पोस्ट ऑफिस से जो भी सामान भेजा है, उसके बदले आपको वहाँ से एक स्लीप दी गई होगी ।
उसे अपने पास रखे ।
● अब आपको पोस्ट ऑफीस की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाना होगा ।
● वेबसाइट पर जाते है आपको नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे Consignment ( खेप) नंबर डालने को बोला जायेगा ।
● आपका Consignment नंबर आपको स्लीप में सबसे पहले मिल जायेगा ।
● इन कंसाइनमेंट नम्बर को आपको वेबसाइट में दिए गए बॉक्स में डालना होगा ।
● नम्बर डालने के बाद आपको निचे दिया गया कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में भरना है । कोड भरते समय ध्यान से पढ़ ले। हर बार अलग अलग कोड दिए जाते है ।
● अब नीचे ट्रैक को सेलेक्ट करे । आपका पार्सल जहाँ भी होगा आपको सर्च करके उसकी डिटेल्स बता दिया जाएगा ।
● पार्सल की डिलिवरी होते ही आपको उसी साइट पर बता दिया जाएगा ।
■ किसी भी वाहन मालिक का पता लगाये, अपने मोबाइल से
■ दवा-गोली का पता करे मोबाईल से असली है या नकली ।
■ कुछ खास व्हाट्सअप टिप्स और ट्रिक्स
जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करे ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36