आज कल स्मार्ट फ़ोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, हमारी सारी गतिविधि जैसे किसी का बर्थडे हो, मीटिंग का रिमाइंडर या कुछ खास चीज़, हमारी इम्पोर्टेन्ट फ़ोटो, वीडियो यह तक कि बैंक की खास जानकारी, ऑनलाइन पैमेंट एप्प, बैंक का सारा लेनदेन हिसाब-किताब सब कुछ हमारे फ़ोन में सुरक्षित रहता है । क्योंकि हमको पता है की हम ये सारी चीज़ें भूल सकते है पर हमारा स्मार्ट फ़ोन नही भूलेगा । ऐसे में यदि आप अपना फ़ोन कही रख दे या फिर चोरी हो जाये तो हम बहुत ही परेसान हो जाते है, क्योंकि हमसे हमारा फ़ोन ही नही हमारा एक साथी खो जाता है ।
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है, एक तरीका जिससे आप खुद अपना फ़ोन ढूंढ सकते है ।
- सबसे पहले आपको किसी दोस्त, रिश्तेदार या किसी से भी उसका फ़ोन लेना है ।
- उसके बाद उसमे Browser ओपन करना है । और google सर्च बॉक्स में Find my phone को सर्च करना है ।
- अब जैसे ही आप सर्च करोगे आपको सबसे पहले वाली वेबसाइट दिखाई देगी कुछ इस तरह
- उस पर क्लिक करते ही आपको signup करने को बोला जाएगा, signup में आपको अपना Email डालना है । जो उस फ़ोन में था जो गुम हुआ है ।उसके बाद नीचे next पर क्लिक करना है ।
- अब आपको Pasword डालने को बोला जाएगा, तो आपको अपना email पासवर्ड डालना है ।
- अब जैसे ही आप next पर क्लिक करोगे आपके सामने, एक बार फिर ,पासवर्ड डालने को आएगा आपको उसमे फिर से अपना पासवर्ड डालना है । और आगे बढ़ना है ।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कुछ ऑप्शन मिलेंगे ।जैसे Ring, locket इस तरह से ।👇👇👇
अब यदि आपको लगता है, की फ़ोन आपके आस पास कही गिरा है, तो आप Ring वाले ऑप्शन पर क्लिक करे । जिससे आपके फ़ोन पर 5मिनट तक फुल आवाज में रिंगटोन बजना स्टार्ट हो जाएगी, चाहे आपका फ़ोन साइलेंट मोड पर ही क्यों ना हो ।
और locket वाले पर क्लिक करते ही, आपके फ़ोन में एक मैप दिखाई देगा जो आपके गुम हुए फ़ोन की लोकेशन बताएगा, आपको मैप को ज़ूम करते रहना है । ध्यान रहे जो लोकेशन आपको बताई जाएगी वो आपके फोन की 20 मीटर के आस पास की रहेगी। साथ ही इसके आपको आपके फोन में कितनी पर्सेंट बैटरी है इसकी भी जानकारी दिखाई देगी ।
इस तरह आप अपने गुम हुए फ़ोन की लोकेशन पता कर सकते है ।
Note:- यदि आपका गुमा हुआ या चोरी किया हुआ फ़ोन किसी ने बन्द कर दिया है । तो वह लास्ट टाइम जिस भी लोकेशन पर था वहाँ की लोकेशन आपको दिखाई देगी । ऊपर बताया गया तरीका तब काम करेगा जब आपके गुम या चोरी हुए फ़ोन में इंटरनेट चालू होगा ।
हमारा यह लेख जरूर पढ़े
आपको ये जानकारी केसी लगी, और next पोस्ट में आपको क्या जानकारी चाहिए, नीचे कमेंट बॉक्स में बताए ।
पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करना ना भूले ।
यह भी पढ़े......
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36