Facebook खाता कैसे delete करे हमेसा के लिए ।

नमस्कार दोस्तो,
दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास दो या दो से अधिक Facebook ID रहती है । जिनको हमे समय समय पर देखना पड़ता है, और कई बार तो हम परेसान भी हो जाते है।
एक मोबाइल /लेपटॉप में बार बार ID खोलना कभी ये कभी वो ID इस तरह से हम बहुत बार अपनी original ID का पासवर्ड भी भूल जाते है । फिर मैन करता है कि एक ID डिलीट कर दे, पर बहुत से लोगो को facbook ID कैसे डिलीट करना है, पता नही होता है ।
तो आज हम आपको बताने वाले है, फेसबुक ID हमेसा के लिए कैसे डिलीट करते है ।
नीचे कुछ स्टेप बताये जा रहे है, जिन्हें आप ध्यान से देखे और वैसे ही करते जाइये ।



1, सबसे पहले अपना Facebook open कीजिये जिसे आप डिलीट करने चाहते है ।

2, उसके बाद आपको दाहिनी तरफ 3 लाइन दिखाई देगी ।👇👇👇




3, तीन लाइन पर टच करते ही, आपको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी उसके नीचे बहुत ऑप्शन मिलेंगे ।
आपको सिम्पली नीचे स्क्रोल करना है, ओर सेटिंग वाला ऑप्शन पर टच करना है ।
👇👇👇👇



4,  अब Setting में जाते ही, आपको और कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, आपको पेज ऊपर करते रहना है । जब तक आपको, Your Facebook Informision ना मिल जाये, अब जब आपको ये ऑप्शन मिल जाये तब उसके थोड़े नीचे आपको  acount ownership and control  को सेलेक्ट करना है ।
👇👇👇



5, अब आपको Acount Ownership and control को सेलेक्ट करने के बाद, नीचे बीच वाला ऑप्शन  Deactivation and Deletion को चुनना है ।

इसके बाद आपको नीचे 2nd ऑप्शन मतलब  डिलीट अकॉउंट को चुनना है । और न
सबसे नीचे continue को दबाना है ।
👇👇👇👇


6,  इसके बाद आपको कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको सबको छोड़ते हुए सबसे नीचे आने है, जहां delete Acount लिखा रहेगा । आपको उसे सेलेक्ट करना है ।
👇👇👇
7,  इसके बाद आपसे आपका पासवर्ड पूछा जाएगा , तो वहां आपको अपना फेसबुक पासवर्ड डालना है ।
Pasword डालने के बाद आपको नीचे कंटीन्यू पर क्लिक करना है ।
आपका अकॉउंट डिलीट हो जाएगा ।
ध्यान रहे,  आपको अब 36 दिन तक फेसबुक को लॉगिन नही करना है । इसके बाद आप चाहे तो चैक कर सकते है ।

बिना ATM कार्ड के, रुपये निकाले ।

अब आप 36 दिन के अंदर कभी भी अपना अकॉउंट वापस पा सकते है, इसके लिए आपको फिर से login करना होगा , login करते ही आपने जो Facebook डिलीट की रिक्वेस्ट की थी वो फैल हो जयेगी ओर अकॉउंट डिलीट नही होगा ।
अब वापस से डिलीट करने के लिए पहले वाली स्टेप दोहराना होगा ।

जानकारी अच्छी लगी तो, इस पोस्ट को शेयर करके औरो को भी बताए ।

धन्यवाद ।



Post a Comment

0 Comments