ATM औऱ ऑनलाइन फ्रॉड ऐसे किया जाता है । इनसे बचने के लिए क्या करना चाहिए |

आज कल एटीएम फ्रॉड औऱ ऑनलाइन ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है।  चोरो के निशाने पर आपके के  E wallet जैसे  पेटीएम, फ़ोन पे, गूगल पे रहते है । जो पलक झपकते ही आपकी ज़िंदगी भर की कमाई को साफ कर सकते हैं । आज कल ऑनलाइन चोर आपको कॉल करके बोलते है कि वो आपकी ई- वॉलेट कंपनी से बोल रहे और आपसे डिटेल्स मांगते हौ । यह कहकर की आपका KYC खत्म हो गया है जिसे अपडेट करना है ।





ऐसा नही है कि इनसे बचा नही जा सकता बस आपको इनसे बचने के लिए बहुत सावधानी रखनी पड़ती है । 

आपको क्या-क्या सावधनी रखनी  और किन चीज़ों से आप ठगी का शिकार हो सकते हो उसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है ।

तो अब इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े ।


■ कैसे होती है ऑनलाइन ठगी

चोर आपके पैसे चुराने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है । क्योंकि इस मामले में चोरो को पता है कि वो शारीरिक रूप से आपके हाथ नही आ सकते । इसलिए यह तरीका उनके लिए बहुत आसान होता है । यह आपके रुपये बहुत से तरीको से उड़ा सकते है । जैसे कि कॉल, Atm, किसी ऐप्प आदि माध्यम से ।

कॉल से ऑनलाइन ठगी ऐसे होती है, बचने के उपाय।

  आज कल कि ऑनलाइन चोर आपको कॉल करते है किसी भी बहाने से की वो आपके बैंक से बोल रहे है, और आपका Atm कार्ड बन्द होनेे वालाा है जिसे वो चालू रख  सकते है । इसके लिए आपको उनसे पूछी गई जानकारी बताना होगा । और बहुत से लोग उनकी बातों को सही मानकर पूरी जानकारी दे देतेें है । जानकारी सही मिलते ही आपका अकॉउंट  खाली हो जाता है । और आप बाद में उनका कुँछ नही कर सकते ।

ध्यान रहे बैंक कभी भी किसी को कॉल नही करता और ना आपसे कोई जानकारी मांगता है ।  क्योंकि आपकी सारी जानकारी खाता खुलवाते समय आपने दे दी होती है इसलिए उनके पास आपकी सारी जानकारी पहले से ही रहती है । 

इसलिए ऐसे किसी भी कॉल पर ध्यान ना दे ।

 


E-Wallet से कैसे होती है ठगी । बचने के तरीके

  आज कल के चोर के निशाने पर आपके e वॉलेट जैसे Phone pe, google pay, paytam जैसी बड़ी कंपनियों के ग्राहक रहते है जिन्हें आये दिन ऑनलाइन चोर कॉल करके उनका KYC खत्म हो गया बोलकर कॉल करते है । उनका kyc अपडेट करना है बोलकर play store से कोई थर्ड पार्टी ऐप्प इंस्टाल करवाते है । और उस पर आया OTP मांगते है ।

इतना करते ही आपके मोबाइल का सारा डेटा उनके कंप्यूटर में चला जाता है जिसके बाद वो आपकी हर एक गतिविधि पर नज़र रखते है और मौका मिलते ही आपके खाते से सारे रुपये निकाल लिए जाते है ।

कोई भी ई-वॉलेट कंपनी कॉल नही करती और न कोई ऐप्प इंसटाल करने को कहती है ।आये दिन आपको बैंक, ई-वॉलेट कंपनी msg करके आगाह करती रहती है कि आपका OTP या कोई भी जानकारी कभी किसी को ना बताये। 


एटीएम (ATM) मशीन द्वारा ऐसे हो सकती है चोरी । इनसे बचने के लिए ये उपाय करे।

आपके साथ फ्रॉड कही भी औऱ कभी भी हो सकता है । यदि आप सावधान नही है तो । आपके साथ एटीएम मशीन जिसे हम अधिकतम रुपये निकलने के लिए इस्तेमाल करते है क्योंकि हमें जब भी रुपये की जरूरत हो चाहे रात हो या दिन हम एटीएम में जाते है । परंतु यहां आपको ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है क्योंकि यहाँ आपके साथ धोखा वहाँ लगे छोटे कैमरे औऱ स्कैनर लगा देते है । जो मशीन में कार्ड डालते है आपके कार्ड को स्कैनर से स्केन कर लेते है और Atm के कीपैड के ऊपर लगे कैमरे से आपका पासवर्ड रिकॉर्ड कर लिया जाता है । जो बाद मे आपके खाते को खाली करने के लिए काफी है ।

आप जब भी atm जाए वहाँ अच्छे से चैक कर ले कही कोई कैमरा तो नही लगा है या कोई ऐसी चीज़ जो आपने कभी एटीएम में नही देखी हो कोई डिवाइस या कुछ चिप जैसा । यदि ऐसा कुछ है तो उस Atm से रुपये नही निकले और उसकी सूचना तुरंत बैंक में या पुलिस को दे दे ।


POS मशीन से कैसे उड़ सकते है आपके रूपये।

आप अक्सर अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड pos मशीन में स्वाइप करते होंगे । अनऑथोराइज़्ड POS मशीन का उपयोग करते होंगे । जो स्वाइप करते समय आपकी कार्ड की डिटेल्स कॉपी कर सकती है, जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है ।



ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए इन बातों का हमेशा ध्यान रखे  

आपको कभी भी नेटबैंकिंग और डिजिटल वॉलेट के लिए एक जैसा और आसान पासवर्ड नही रखना चाहिए। अपना पासवर्ड हर  एक दो महीनों में बदलते रहना चाहिए । हमेसा ट्रांजेक्शन के बाद लॉगआउट कर देना चाहिए। 


  • किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही करना चाहिये ।
  • किस भी इंसान को अपना पिन, पासवर्ड, ओटीपी कभी नही बताये।  इससे धोका हो सकता है।
  • अपने ATM कार्ड पर कभी भी पिन लिखकर नही रखे ।
  • क्रेडिट या डेबिट कार्ड की photos अपने पास नही रखे ।
  • अपने ATM का पिन नियमित बदलते रहे ।
  • एटीएम में रुपये निकालते समय कार्ड कभी किसी को न दे हमेसा खुद ही स्वाइप करे ।
  • अगर आपका कार्ड गूम हो जाए तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को देकर कार्ड ब्लॉक करवाये ।
  • किसी भी कॉल चाहे वो बैंक से ही क्यों ना हो उसे कार्ड, पिन, Cvv आदि के बारे में ना बताये ।
  • किसी भी वेबसाइट पर अपना नेटबैंकिंग से लेनदेन ना करे हमेसा भरोसेमंद साइट पर ही लेनदेन करे ।

अगर आप इन बातों का ध्यान रखोगे तो आपके साथ धोखाधड़ी होने के चांस कम है।


(लिंक पर क्लिक करके जाने )

आपको ये जानकारी केसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में बताए ऐसी ही  सुरक्षा टिप्स, और बहुत कुछ जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे ।

हमारा  फेसबुक पेज है ।

आप इस पोस्ट को शेयर जरे जिससे और भी लोग इस जानकारी से अवगत हो सके ।
शेयर बटन निचे दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments