ऐसा नही है कि इनसे बचा नही जा सकता बस आपको इनसे बचने के लिए बहुत सावधानी रखनी पड़ती है ।
आपको क्या-क्या सावधनी रखनी और किन चीज़ों से आप ठगी का शिकार हो सकते हो उसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है ।
तो अब इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े ।
■ कैसे होती है ऑनलाइन ठगी
चोर आपके पैसे चुराने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है । क्योंकि इस मामले में चोरो को पता है कि वो शारीरिक रूप से आपके हाथ नही आ सकते । इसलिए यह तरीका उनके लिए बहुत आसान होता है । यह आपके रुपये बहुत से तरीको से उड़ा सकते है । जैसे कि कॉल, Atm, किसी ऐप्प आदि माध्यम से ।।
कॉल से ऑनलाइन ठगी ऐसे होती है, बचने के उपाय।
ध्यान रहे बैंक कभी भी किसी को कॉल नही करता और ना आपसे कोई जानकारी मांगता है । क्योंकि आपकी सारी जानकारी खाता खुलवाते समय आपने दे दी होती है इसलिए उनके पास आपकी सारी जानकारी पहले से ही रहती है ।
इसलिए ऐसे किसी भी कॉल पर ध्यान ना दे ।
E-Wallet से कैसे होती है ठगी । बचने के तरीके
इतना करते ही आपके मोबाइल का सारा डेटा उनके कंप्यूटर में चला जाता है जिसके बाद वो आपकी हर एक गतिविधि पर नज़र रखते है और मौका मिलते ही आपके खाते से सारे रुपये निकाल लिए जाते है ।
कोई भी ई-वॉलेट कंपनी कॉल नही करती और न कोई ऐप्प इंसटाल करने को कहती है ।आये दिन आपको बैंक, ई-वॉलेट कंपनी msg करके आगाह करती रहती है कि आपका OTP या कोई भी जानकारी कभी किसी को ना बताये।
एटीएम (ATM) मशीन द्वारा ऐसे हो सकती है चोरी । इनसे बचने के लिए ये उपाय करे।
आप जब भी atm जाए वहाँ अच्छे से चैक कर ले कही कोई कैमरा तो नही लगा है या कोई ऐसी चीज़ जो आपने कभी एटीएम में नही देखी हो कोई डिवाइस या कुछ चिप जैसा । यदि ऐसा कुछ है तो उस Atm से रुपये नही निकले और उसकी सूचना तुरंत बैंक में या पुलिस को दे दे ।
POS मशीन से कैसे उड़ सकते है आपके रूपये।
आप अक्सर अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड pos मशीन में स्वाइप करते होंगे । अनऑथोराइज़्ड POS मशीन का उपयोग करते होंगे । जो स्वाइप करते समय आपकी कार्ड की डिटेल्स कॉपी कर सकती है, जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है ।
ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए इन बातों का हमेशा ध्यान रखे
आपको कभी भी नेटबैंकिंग और डिजिटल वॉलेट के लिए एक जैसा और आसान पासवर्ड नही रखना चाहिए। अपना पासवर्ड हर एक दो महीनों में बदलते रहना चाहिए । हमेसा ट्रांजेक्शन के बाद लॉगआउट कर देना चाहिए।
- किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही करना चाहिये ।
- किस भी इंसान को अपना पिन, पासवर्ड, ओटीपी कभी नही बताये। इससे धोका हो सकता है।
- अपने ATM कार्ड पर कभी भी पिन लिखकर नही रखे ।
- क्रेडिट या डेबिट कार्ड की photos अपने पास नही रखे ।
- अपने ATM का पिन नियमित बदलते रहे ।
- एटीएम में रुपये निकालते समय कार्ड कभी किसी को न दे हमेसा खुद ही स्वाइप करे ।
- अगर आपका कार्ड गूम हो जाए तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को देकर कार्ड ब्लॉक करवाये ।
- किसी भी कॉल चाहे वो बैंक से ही क्यों ना हो उसे कार्ड, पिन, Cvv आदि के बारे में ना बताये ।
- किसी भी वेबसाइट पर अपना नेटबैंकिंग से लेनदेन ना करे हमेसा भरोसेमंद साइट पर ही लेनदेन करे ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36