नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में हम gaana ऐप्प के बारे में जानेंगे यह क्या है और कैसे डाउनलोड करना है । सबकुछ आपको हिंदी में मिलेगा ।



आज कल हर व्यक्ति गाने सुनने पसन्द करते है और यदि आप भी गाना सुनना पसंद करते है तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है । क्योंकि आज हम आपको गाने के Gaana ऐप्प के बारे में बताएंगे ।

हो सकता है आपको Gaana ऐप्प के बारे में पहले से पता हो क्योंकि आपने tv, यूट्यूब, Facebook और बहुत से जगह इसके विज्ञापन देखे होंगे ।
यह ऐप्प online गाना सुनने के लिए काफी प्रसिद्ध है । 

इस ऐप्प मे आपको सभी गाने सुनने को मिलेंगे नए पुराने, सदाबहार, 90 के दशक के, इंग्लिश गाने, पंजाबी गाने । सभी तरह के बस इन्हें सुनने के लिये आपके पास एंड्राइड मोबाइल और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए । फिर आप इस एप्प का मजा ले सकते है और मनपसंद गाने सुन सकते है । जब चाहे तब ।

वैसे तो यह app  फ्री और पेड (रुपये) दोनों में उपलब्ध है । परंतु आपको गाना फ्री में सुनने को मिलते है परंतु आप सर्फ गाना सुन सकते हो उसे डाउनलोड नही कर सकते ।
डाउनलोड करने के लिए आपको इसका पेड वर्जन खरीदना पड़ेगा । जो महीने  और साल दोनों तरह से उपलब्ध है ।

■ गाना ऐप्प कैसे डाऊनलोड करे | ■


गाना ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर में  Gaana लिखकर सर्च करना है पहला ऐप्प यही आएगा उसे insatall कर देना है ।

अब ऐप्प ओपन करके भाषा का चुनाव कीजिये ।
और नीचे कंटीन्यू पर क्लिक करे ।

ऐप्प में जाते ही आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे 
जैसे  All, top hits, new song, 90hits आदि . आप इसी लाइन को सीधे हाथ तरफ करते जाइये ओर भी बहुत विकल्प मिलेंगे आपको ।

आप जिस भी केटेगिरी का गाना सुनना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और प्ले करे ।

आप इसमें रेडियो भी सुन सकते ही इसके लिए आपको सबसे नीचे तीसरे विकल्प पर जाना होगा ।

■ gaana ऐप्प से गाने डाउनलोड कैसे करे |■


जैसा कि हमने पहले बताया कि आपको गाने डाउनलोड करने के लिए इसको पेड वर्जन को खरीदना पड़ता है । 
इसे खरीदने के लिए आपको सबसे निचे जाना होगा । और my music का विकल्प चुनना होगा ।



My music पर जाते ही आपको डाउनलोड का विकल्प मिलेगा ।

उसे सेलेक्ट करे, इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे पहला 199₹ का और दूसरा more option का

यदी आप 199 वाले  वीकल्प को चुनते हो तो  आप 1 महीने तक चला पाओगे इसका पेड वर्जन 

More option  के विकल्प में आपको यहाँ बहुत ऑप्शन मिलेंगे ।
आप आपके हिसाब से विकल्प चुनकर खरीद सकते हो । 

इसे खरीदने के लिये आपके पास ।
क्रेडिट कार्ड,  डेबिट कार्ड, पेटीएम, नेट बैंकिंग आदि होना चाहिए ।


जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे । ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे । हमारा फेसबुक पेज नीचे बताया जा रहा है ।

हमारा फेसबुक पेज है ।  

इस पोस्ट को शेयर करे, शेयर बटन निचे दिए गए है ।