नमस्कार दोस्तो HelpDesk36   आपके लिए लेकर आया है, एक और नई जानकारी जो है आपकी फेसबुक प्राइवेसी से जुड़ी हुई तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे । आपने देखा होगा जब भी आप फेसबुक चलाते समय किसी की प्रोफाइल देखते हो तो उस प्रोफाइल को और उसकी फ़ोटो को आप पूरा नहीं देख पाते । और आपको Profile lock बता देता है । और साथ ही फेसबुक आपको भी ये सलाह देता है कि आप भी अपनी प्रोफाइल लॉक कर सकते है। ऐसे में आपको यदि पता नही है कि प्रोफाइल लॉक क्या होता है । और इसके क्या फायदे होते है । तो चलिए आज हम आपकी इस परेशानी का हल बता देते है । 

फेसबुक सुरुआत से ही अपने यूजर्स  की प्राइवेसी के लिए नए नए फीचर्स लाते रहता है । और इस बार भी उन्होंने प्रोफाइल लॉक नाम का नया फीचर्स ऐड किया है ।इससे पहले फ़ेसबुक ने स्क्रीन गार्ड नाम का फीचर्स ऐड किया था जिससे कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो को सेव नही कर सकता था । और ना ही उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है ।




■  क्या होता है प्रोफाइल लॉक, इससे क्या फायदे है |


 जैसा की आपको ऊपर बताया गया है कि । प्रोफाइल लॉक फीचर्स आपकी प्रोफाइल फोटो को अनजान व्यक्ति से सुरक्षित करने का काम करता है ।
कोई भी व्यक्ति जिसे आप जानते ना हो या जो FB पर आपका दोस्त ना हो वो आपकी प्रोफाइल को ना तो चैक कर सकता है और ना है आपकी कोई फ़ोटो सेव कर सकता है ।
खास करके ये फीचर्स महिलाओं के लिए ज्यादा उपयोगी है , जिन्हें अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता रहती थी । पर प्रोफाइल लॉक आने के बाद से उनकी चिंता लगभग खत्म हो गई । अब  कोई भी व्यक्ति आपकी फ़ोटो को ना तो फुल साइज में देख सकता है, ना तो ज़ूम कर सकता है और ना शेयर कर सकता है । इसमें आपकी नई और पुरानी दोनों फोटो, पोस्ट शामिल है ।

■  कैसे करें फेसबुक की प्रोफाइल लॉक |


प्रोफाइल लॉक करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाना होगा। वही आपको more के ऑप्शन पर जाना है । फिर आपको profile lock का विकल्प मिलेगा । आपको उसे चुनना है । और अपनी प्रोफाइल लॉक करना है ।






ध्यान रहे यदि आप अपनी प्रोफाइल लॉक कर देते हो तो आप कोई भी पोस्ट को पब्लिक पोस्ट नही कर सकते है ।
मतलब आप जो भी पोस्ट करोगे वो सिर्फ आपके दोस्त तक ही सीमित रहेगी । आप उसे प्राइवेसी में पब्लिक में शेयर नही कर सकते ।
पब्लिक में शेयर करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल अनलॉक करना पड़ेगा ।
इसलिए इसलिए आपको इस फीचर को चुनने से पहले पूरी तरह आश्वस्त होना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं और आपकी प्राथमिकता क्या है. तब ही इसका चुनाव करे ।


जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे । ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे । हमारा फेसबुक पेज नीचे बताया जा रहा है ।

हमारा फेसबुक पेज है ।   



इस पोस्ट को शेयर करे, शेयर बटन निचे दिए गए है ।