नमस्कार दोस्तों Helpdesk36 में आपका स्वागत है ।
आज हम सीखेंगे कैसे आप अपने फ़ोन को एरोप्लेन मोड (Flight mode ) पर रखकर आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो और कैसे इंटरनेट से जुड़े रह सकते हो ।
जब भी आप अपने फ़ोन में कोई इंटरनेट से जुड़ा जरुरी काम कर रहे होते हो या फिर ऑनलाइन गेम खेल रहे होते हो और बिच में किसी की कॉल आ जाये तो आप काफी परेशान हो जाते हो । कॉल आने सर आपका इंटरनेट कनेक्शन ख़त्म हो जाता है और ऑनलाइन गेम से बहार हो जाते हो । जो बहुत बुरा लगता है, और सोचते हो काश ऐसा कोई तरीका हो जिससे फोन भी ना आये और हम इंटरनैट से अपना काम भी करते रहे । या गेम खेलते रहे ।
आज Helpdesk36 आपकी इस परेशानी का हल बताने जा रहा है । तो ध्यान से इस पोस्ट को सुरु से अंत तक पढ़े ।
दोस्तों आपने देखा होगा जब भी हम अपने फ़ोन को एरोप्लेन मोड़ पर करते है तो ना ही हम फ़ोन कॉल कर सकते है और ना ही इंटरनेट चला सकते है ।
परन्तु आज हम आपको ऐसा कुछ बताएंगे जो जान कर आप चौक जायेंगे । की कैसे आप अपनी सिमकार्ड को बंद करके भी इंटरनेट का आनंद ले सकते हो । और बिना किसी परेशानी के नेट चला सकते हो ।
....तो चलिये सुरु करते है
तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन को फ्लाइट मोड ( फ्लाइट मोड ✈️ ) पर कर देना है ।
फ्लाइट मोड़ पर करने के लिए आपको अपने फ़ोन की setting में जाना होगा उसके बाद More वाले विकल्प को चुनना है अब वहां हवाईजहाज मोड को चुन लेना है ।
Setting >More> Aeroplane Moad
या आप फ़ोन की नोटिफिकेशन विण्डो यानि ऊपर से नीचे नेटवर्क एरिया को नीचे खींचना है वहाँ आपको एरोप्लामोड मिल जायेगा उसे सेलेक्ट करना है ।
बहुत सर फ़ोन में यह सुविधा पावर बटन में दी गई होती है, आप पावर बटन को देर तक दबाये रखे वह भी आपको विकल्प मिल जायेगा ।
नीचे दिए जा रहे स्टेप फॉलो करे ।
सबसे पहले अपने फोन से *#*#4636#*#* डॉयल करे ।
अब आपको Phone information को चुनना है ।
यदि आपका डाटा सिम 1 में है तो phone information 1 चुने और यदि सिम 2 में है तो Phone information 2 चुने ।
अब आपको थोड़ा नीचे को Mobile redio power का विकल्प मिलेग, वह Off होगा उसे On कर देना है ।
अब आपको उसी की नीचे Update का विकल्प मिलेगा उसे Update कर देना है ।
इतना करते ही आपके फ़ोन में इंटरनेट चालू हो जायेगा और आप ऐरोप्लेन मोड में भी इंटरनेट का आंनद ले सकते हो । और बिना किसी परेशानी के गेम खेल सकते हो ।
जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे । ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे । हमारा फेसबुक पेज नीचे बताया जा रहा है ।
हमारा फेसबुक पेज है ।
इस पोस्ट को शेयर करे, शेयर बटन निचे दिए गए है ।
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36