Dr. A.P.J अब्दुल कलाम यूनीवर्सिटी इंदौर सभी सेमेस्टरो का समय 2020-21 | A.P.J. Abdul Kalam |





डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनीवर्सिटी इंदौर   की सभी सेमेस्टर की परीक्षा covid-19 की वजह से ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया है ।

यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों को इस बारे में दिशा निर्देश दिए  जा चुके है । साथ ही यूनिवर्सिटी की  वेबसाइट पर सभी सेमेस्टरों के टाइम टेबल भी उपलब्ध किये जा चुके है ।


इस बार सभी छात्र ऑनलाइन exam दे सकेंगे । परन्तु यूनिवर्सिटी द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है ।

वे दिशा निर्देश क्या है  आप यूनिवरसिटी की वेबसाइट पर भी देख सकते है ।

इन सेमस्टर की परीक्षाएं होगी ऑनलाइन ।

छात्र नीचे दी गई लिंक से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते है या यूनीवर्सिटी की वेबसाइट से सम्पर्क करे ।

B.A. - V, III Reg & Ex (ALL BRANCH) TIME TABLE  DEC-2020

B.COM - V, III Reg & Ex (ALL BRANCH) TIME TABLE  DEC-2020

B.SC - V, III Reg & Ex (ALL BRANCH) TIME TABLE  DEC-2020

B.SC (AG) - V, III Reg & Ex TIME TABLE  DEC-2020

BBA - V, III Reg & Ex (ALL BRANCH) TIME TABLE  DEC-2020

BCA - V, III Reg & Ex (ALL BRANCH) TIME TABLE  DEC-2020

B.E. - VIII Ex, III to VII Reg & Ex (ALL BRANCH) TIME TABLE  DEC-2020

B.PHARM - - VIII Ex, III to VII Reg & Ex (ALL BRANCH) TIME TABLE  DEC-2020

BHMS - Ist Year TIME TABLE  AUG-2020


यहाँ सभी सेमेस्टरों की परीक्षाओं का टाइम टेबल नहीं दिया गया है । सभी टाईमटेबल देखने के लिए कृपया  Dr. a.p.j अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी इंदौर की वेबसाइट पर देख सकते है ।



Students Guidelines For Online Exam Dec-Jan 2020-21

डॉ। ए.पी.जे.  अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा के दिशानिर्देश दिशानिर्देश DEC / JAN - 2020/2021


 उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षाओं के दौरान निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना होगा।  

★ कागजात की समय सीमा 03 घंटे होगी।  

★ निर्धारित समय से 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र       उम्मीदवारों के छात्र पोर्टल पर उपलब्ध होगा। 

★  सभी विषयों की नमूना उत्तर पुस्तिका निर्धारित समय से 5 दिन पहले, छात्र पोर्टल पर उपलब्ध होगी। 

★  उम्मीदवारों को नमूना उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड करना होगा और सभी विषयों का प्रिंट पहले से लेना होगा।  उत्तर पुस्तिका के रूप में किसी अन्य शीट / पेपर को स्वीकार नहीं किया जाएगा।  

★ पेपर की टाइमिंग सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक होगी, इसलिए 10:45 बजे से 11:30 बजे तक पेपर डाउनलोड करना आवश्यक है। 

★  पेपर पूरा होने के बाद 01:00 PM से 02:30 PM के बीच छात्र पोर्टल के माध्यम से .pdf / jpg प्रारूप में उत्तर पुस्तिका अपलोड करना आवश्यक है।

★  यदि कोई भी उम्मीदवार दिए गए समय में अपनी उत्तर पुस्तिका अपलोड नहीं करेगा, तो उम्मीदवार को अनुपस्थित के रूप में चिह्नित किया जाएगा। 

★  सभी छात्र जिन्होंने निर्धारित समय में अपना परीक्षा फॉर्म भरा है, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।  

★ व्यावहारिक परीक्षा के लिए छात्र विभाग के संबंधित डीन / एचओडी से संपर्क कर सकते हैं। 

 इस महामारी में, यह अनुरोध किया जाता है कि सावधान रहें और सुरक्षित रहें और इस ऑनलाइन परीक्षा कार्य में कॉलेज का सहयोग करें। 

 नोट: ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, विभाग के संबंधित डीन / एचओडी से संपर्क करें। 


डिप्टी रजिस्टर(परीक्षा)


छात्रों को चेतावनी दी जाती है, की परीक्षा पूर्व कृपया कॉलेज से सम्बंधित सर, मेडम , कॉलेज प्रबन्धक से सम्पर्क जरूर करे । इस वेबसाइट पर दिए गए सभी जानकारी सही है या नही इसकी पुष्टि यह वेबसाइट नहीं करती ।


नोट :-- कृपया  ध्यान दे  Helpdeak36 कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है । और ना ही  इसका कॉलेज से कोई सम्पर्क है ।

अधिक जानकारी के लिए कृपया  डॉ.अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी  की  वेबसाइट से सम्पर्क करे ।

Post a Comment

0 Comments