ATM Card क्रेडिट कार्ड, विजा कार्ड मास्टर कार्ड क्या होता है। बैंक कब कौन सा कार्ड किसे देती है । जाने हिंदी में।

दोस्तों बैंक खाता तो हम सभी के पास होता है, ओर उस खाते या बैंक से जुड़ी बहुत सी जानकारी हम रखते है ।यदि आपके पास भी बैंक खाता है तो आपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के बारे में तो आप सभी जानते हैं कि यह प्लास्टिक नुमा कार्ड हमारे कितने काम आता है। एटीएम मशीन से रुपए निकालना हो या फिर CDM ( CASH DIPOSIT  Machine ) में रुपए जमा करना हो, कुछ खरीदारी करते वक्त स्वाइप मशीन POS machine से बिल जमा करना हो तब भी हम एटीएम कार्ड ( Debit card ) का इस्तेमाल करके आसानी से pay कर सकते है। यह कार्ड आपको बैंक द्वारा से दिया जाता है । परन्तु इस 🏧 कार्ड के अलावा भी और भी ऐसे कार्ड है जो बैंक द्वारा आपको दिया जाता है । जैसे क्रेडिट कार्ड, Visa Card, Rupay card आदी । इन कार्डो में क्या अन्तर होता है आज हम इस लेख में यही जानेंगे । 

Atm card, kya hai debit card kya hai...  Helpdesk36


ATM कार्ड ( debit card) क्या होता है । what is ATM card

जैसे कि हमने पहले बताया कि डेबिट कार्ड जिसे हम लोग  एटीएम कार्ड के नाम से अधिकतर जानते हैं 
यह आपको बैंक में खाता खुलवाते समय दिया जाता है यह प्लास्टिक का बना होने के साथ इसके अंदर एक चिप होती है जिसे काली रंग की पट्टी में छुपाया जाता है। इसमें आपके बैंक खाते की बहुत सी जानकारी रहती है, जिसे सिर्फ एटीएम मशीन ही पढ़ सकती है इस कार्ड से आप किसी भी एटीएम मशीन से रुपए निकाल सकते हैं। डेबिट कार्ड में बैंक द्वारा एक निश्चित राशि की सीमा तय रहती है। आप उसी सीमा के अन्दर अपने रुपए निकाल सकते है । यह रुपए आपके बैंक खाते से काट लिया जाता है ।इस कार्ड मे सारे रुपए आपके ही रहते है । और आप जब चाहें तब निकाल सकते है ।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है। What is credit card ?

क्रेडिट कार्ड या उधार कार्ड फाइनेंसियल कंपनियों या बैंक द्वारा आपके क्रेडिट हिस्ट्री और आपके स्कोर के हिसाब से आपको दिया जाता है । परन्तु यह credit card फाइनेंस कंपनी या बैंक सभी को उपलब्ध नहीं कराती है। यह कार्ड सिर्फ कुछ लोगो को ही दिया जाता है, जिनके पहले का रिकार्ड अच्छा रहता है ।जिनपर बैंक या फाइनेंस कंपनी को भरोसा हो। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप शॉपिंग कर सकते हो या नगद निकाल सकते हो, परन्तु इस कार्ड में कंपनी द्वारा एक निश्चित रकम तय रहती है जो आपके क्रेडिट स्कोर पर रहती है ।  उससे उपर आप खर्च नहीं कर सकते । और जितना भी रुपए आप खर्च करोगे उतनी रकम आपको एक तय समय में वापस करना पड़ता है । अन्यथा आपको कुछ पेनल्टी या ब्याज उस कंपनी को देना पड़ता है जिसका क्रेडिट कार्ड आपके पास है । इस कार्ड मे रुपया फाइनेंशियल कंपनी का रहता है,  ओर यह रुपया आपको वापस देना होता है । सीधे शब्दों में कहें  तो क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का उधार कार्ड है जिससे आप कुछ भी लेन देन कर सकते हो । जिससे आप जब चाहें उधार ले सकते है और अपना काम कर  सकते है । और बाद के आप उतना है रुपया वापस जमा करना पड़ेगा ।



रूपे कार्ड क्या है । Whats is Rupay card in Hindi

रू पे कार्ड भारत में बना स्वदेशी पेमेंट सिस्टम का एक कार्ड है ।अभी देश में Visa Card ya debit card भुगतना चलन में है । Rupay card को भी इन्हीं कार्ड के तरह बनाया गया है । परंतु यह स्वदेशी है 2011 में इसे विकसित किया गया था। NPCI ने Rupay कार्ड को 2013 में ही सुरु कर दिया था परन्तु सभी दूर इसका उपयोग हो यह सुविधा चालू करने में 5 से 7 साल लग जाते है।
8 मई 2014 को भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने देश को समर्पित किया । RUPAY CARD अन्य कार्ड की तरह ATM से रुपए निकलने में किया जाता है जो देश कि किसी भी एटीएम मशीन से निकाल सकते है ।

मास्टर कार्ड । What is Master card

मास्टर कार्ड  एक अमेरिकन (US) कंपनी द्वारा दिया जाता है । जो रूपे कार्ड या अन्य कार्ड की तरह ही काम करता है । जब भी हम उससे कुछ लेन देन करते है तो इसकी प्रोसेसिंग धीमी रहती है क्योंकि इसका सरकार हमारे देश में नहीं है । मास्टर कार्ड आपको इंटरनेशनल पेमेंट करने में सहायक होता है यह सभी देशों में चल जाता है ।जबकि अन्य कार्ड सिर्फ उसी देश में चलते है जिस देश के होते है ।
मास्टर कार्ड मे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों शामिल रहते है ।मतलब आप इसे क्रेडिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है ।

विजा कार्ड क्या है । What is a Visa Card?

विजा एक वैश्विक भुगतान कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया मे है। यह दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला क्रेडिट और डेबिट कार्ड कम्पनी है जो ग्लोबल पेमेंट को ट्रांसफर और स्वीकारती है ।वीज़ा न तो कार्ड जारी करती है, न ऋण देती है और न ही उपभोक्ताओं के लिए दरों और शुल्कों का निर्धारण करती है, बल्कि वीज़ा वित्तीय संस्थाओं को वीज़ा ब्रांड के भुगतान संबंधी उत्पाद प्रदान करती है । जिसका उपयोग वे अपने ग्राहकों को क्रेडिट, डेबिट, प्रीपेड और नकदी की प्राप्ति संबंधी सेवाएं प्रदान करने में करते हैं।


इस पोस्ट मे हमने जाना कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, विजा ओर मास्टर कार्ड क्या होता है ।

इन्हे भी पढ़े.......






Post a Comment

0 Comments