भारत में गरीबी और बेरोज़गारी के ये रहे मुख्य कारण।

बेरोज़गारी एक आर्थिक समस्या है जिससे आज हर इन्सान जूझ रहा है । बेरोज़गारी से देश की आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  परंतु कभी आपने गौर किया कि ये समस्या क्यूं पैदा हो रही है। पहले समय में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था और पहले हर व्यक्ति के पास रोजगार था । पहले नौकरियां, काम, और रोजगार अधिक थे और व्यक्ति कम। परन्तु आज के समय में लोगो के पास काम नहीं के बराबर है, अधिकतम लोग बेरोजगार है। इनमे से अधिकतम लोग पढ़े लिखे, डिग्री वाले है ।आज बेरोज़गारी इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोगो को रोजगार पाने के लिए अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ता है । यहां तक कि कुछ लोग तो अपना देश छोड़कर विदेश तक चले जाते है। 
परन्तु क्या आपने कभी सोचा कि दूसरे देशों के मुकाबले आखिर हमारे ही देश में इतनी बेरोज़गारी क्यू उत्पन्न हो रही है ।चलिए हम बताते है बेरोज़गारी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कारण।


बढ़ती जनसंख्या और बेरोज़गारी । Helpdesk36




भारत में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी के कारण ।

डिग्री के पीछे भागना

आज कल के बच्चो को एक ही बात सिखाया जाता है कि पढ़ोगे लिखोगे तो आगे अच्छी से नौकरी लग जाएगी ।और इस कारण उन्हे बचपन से ही  पढ़ाई के अलावा कुछ काम नहीं करने दिया जाता। और बचपन से लेकर पढ़ाई पूरी होने तक वो बच्चा सिर्फ डिग्री के पीछे ही भागता है। और इस कारण वो कुछ काम सीख भी नहीं पाता। आज के समय में पढ़ाई लिखाई तो बहुत मायने रखती है परन्तु उसके साथ साथ उन्हे कुछ काम कोई हुनर सिखाना चाहिए । आज के समय में अधिकतम लोग वो ही बेरोजगार है जिनके पास अच्छी अच्छी डिग्रियां है। डिग्री के पिछे बचपन से भागना और कोई काम हुनर नहीं सीखना ये कारण भी भारत में बेरोज़गारी को बढ़ा रहा है। 

युवाओं में स्किल कि कमी

हाल ही में पता चला है कि  भारत में ऐसे  युवाओं की बड़ी संख्या है जिनके पास रोजगार पने के लिए Skil  (कौशल) की बहुत कमी है। उनके पास डिग्रियां तो है मगर कोई हुनर नहीं है।
यदि भारत के युवा पड़े स्तर पर कुशल बने तो भारत में एक नहीं क्रांति ला सकते है । युवाओं में कौशल कोई Skil ना होना बेरोजगारी का एक मुख्य कारण बनता जा रहा है। यदि युवाओं के पास Skil है तो जटिल से जटिल काम को भी वो आसानी से कर सकते है।

शराब, नशा, जुआ आदि की लत। 

Nasha Sharab Jue ki lat, Helpdesk36.com



आज देश के लगभग हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी चीज़ का नशा कर रहा है।। चाहे वो शराब हो, बीड़ी, हो तम्बाकू या जुआ या फिर सिगरेट। और इसी लत के कारण आज व्यक्ति इतना कमजोर हो गया है कि वो अपने लिए काम की तलाश नहीं कर पाता । नशा शरीर को खोखला तो करता ही है, साथ ही ये देश को भी गंभीर रूप से खोखला और कमजोर बना रहा है। इसलिए आपको चाहिए कि आपमें जो भी लत हो उसे छोड़ परिवार ओर देश के लिए कुछ करना चाहिए।
नशे ओर लत से देश में बहुत से लोग काम होकर भी बेरोजगार ही रहते है। उन्हे नशे अपने शौक के आगे  काम काज कुछ नहीं दिखता। इसलिए हम कह सकते है कि नशा देश के बेरोज़गारी बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है।

कमजोर शिक्षा और भ्रष्टाचार

हमारे देश मे बेरोज़गारी को बढ़ाने में देश की कमजोर शिक्षा और भ्रष्टाचार भी बराबर रूप से शामिल है। हमारे देश मे कमजोर शिक्षा प्रणाली है जिसके कारण बच्चो मे एक अच्छी सोच और कुछ करने की उमंग उत्पन्न नहीं होती।  बच्चो की शिक्षा बचपन से ही अच्छी हो या सरकारी स्कूल अपना काम अच्छे से करे तो शायद देश में।इतनी बेरोज़गारी नहीं हो। साथ ही देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार से सरकार की नई योजनाएं या नौकरियां आम जनता तक नहीं पहुंच पाती । और बीच मे ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। कमजोर शिक्षा और भ्रष्टाचार देश में बड़ रही बेरोज़गारी के कारण है।


सरकारी नौकरी के पीछे भागना और व्यक्ति मे स्टार्टअप ( startup) की कमी ।

आज के पढ़े लिखे युवा या हर वो व्यक्ति जिसके पास बड़ी बड़ी डिग्रियां है। इनमे एक ही सोच रहती है कि उनको सरकारी नौकरी ही करना है उसके लिए चाहे कितना ही समय क्यूं ना लग जाए। क्यूंकि उनको लगता है उन्होंने पढ़ाई सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए किए है, ओर इसी चक्कर में वो अपना समय बर्बाद कर बैठते है। जबकि उनको ये ज्ञात होना चाहिए कि सरकारी नौकरी आज k समय में मिलना बहुत मुश्किल है और उस व्यक्ति को चाहिए कि वो कोई प्राइवेट जॉब या खुद का भी कोई छोटा मोटा काम कर सकता है साथ ही Govt. जॉब की भी तैयारी कर सकता है। 
Govt. जॉब की लालच से वो खुद कुछ नहीं कर पाते जिससे बेरोज़गारी बढ़ती है।
क्या आपको पता है सरकार की नई योजना जिसमे 2 लाख रुपए के बीमे के साथ मिल रहा है और भी बहुत कुछ । हमारा यह aartical जरूर पढ़े 2 लाख के बिमे वाला ई-श्रम कार्ड क्या है UAN नंबर क्या है इनके क्या फायदे है रजिस्ट्रेशन कैसे करे सब कुछ जाने हिंदी में । 

करियर गाइडेंस की कमी और लोगो कि खराब मानसिकता।

बहुत से लोगो को ये नहीं पता होता कि उन्हे क्या करना चाहिए । किसी भी क्षेत्र में वो स्वतंत्र निर्णय लेने में असमर्थ रहते है किसी के निर्णय पर घरवालों का निर्णय भारी पड़ जाता है। इसलिए भी कुछ कर नहीं पाते। बहुत से लोगो को मानसिकता भी खराब रहती है, उनका सोचना रहता है जो फायदा सरकारी।जॉब में।है वो प्राइवेट में नहीं है। अपने जीवन में क्या करना है समय पर इस बात की जानकारी ना होने से बहुत से लोग अपना रास्ता भटक जाते है। और धीरे धीरे बेरोज़गारी की तरफ बड़ जाते है।

देश की बढ़ती जनसंख्या और सही जानकारी का अभाव। 

आज बेरोज़गारी का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कारण है देश की बढ़ती हुई जनसंख्या और लोगो मे जागरूकता और जानकारी की कमी । आज हमारे देश की जनसंख्या 130 करोड़ से ऊपर है और यही कारण है कि आज के समय में इन सभी को नौकरी के अवसर देना सरकार के बस की बात नहीं है । इसलिए जनता को भी चाहिए कि वो परिवार नियोजन पर ध्यान दे और 2 बच्चो तक ही सीमित रहे । जिससे देश की महंगाई दर ghategi जनसंख्या में कमी आएगी और देश बड़ेगा । पंरतु परिवार नियोजन की सही जानकारी सभी को नहीं रहती, इसलिए लिए सरकार समय समय पर विज्ञापन आदि के माध्यम से जागरूक करती रहती है। बावजूद इसके जनसंख्या मे दिन पर दिन वृद्धि होती जा रही है। जो सरकार के लिए ओर देश के लिए बेरोज़गारी का सबसे बड़ा खतरा है।बढ़ती जनसंख्या के लिए सभी को काम दिलाना आज सबसे बड़ी चुनौती है, परंतु जनता अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके इसलिए समय समय पर सरकार द्वारा जनता के लिए नई नई योजनाएं लाई जाती है। और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए कई प्रकार की सुविधा जैसे पढ़ाई का आधा खर्च, हॉस्टल आदि उपलब्ध कराती है । बड़े होने पर युवा अपना कुछ काम कर सके इसलिए उनको लोन देना आदि काम करती है। 


इन्हें भी पढ़े.....




Post a Comment

0 Comments