2 लाख के बिमे वाला ई-श्रम कार्ड क्या है UAN नंबर क्या है इनके क्या फायदे है रजिस्ट्रेशन कैसे करे सब कुछ जाने हिंदी में ।

 ई-श्रम :- सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों के लिए ई श्रम पोर्टल को लॉन्च किया है । इस पोर्टल के जरिए देश के करीब 38 करोड़ असंगठित मजदूरों का ब्यौरा और जानकारी सरकार के पास रहेगी। साथ ही इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले मजदूरों का 2 लाख का दुर्घटना बीमा सरकार  करवाएगी जिसकी 1 साल की प्रीमियम राशि सरकार देगी। इससे मजदूरों को नई पहचान मिलेगी साथ ही रजिस्ट्रेशन करने पर ई श्रम कार्ड और 12 अंको का UAN नंबर ( Univarsal Account Number) दिया जाएग जो देश में सभी जगह मान्य होगा। मजदूरों को नई पहचान मिलेगी साथ ही कई  सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा संकट की घड़ी में इस कार्ड से कई लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

अब तक 84 लाख से ज्यादा लोग इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है । यदि आपको भी अपना रजिस्ट्रेशन E श्रम पोर्टल पर करवाना है तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े। 

ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं



ई- श्रम कार्ड क्या है।

ई श्रम कार्ड से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे 38 करोड़ मजदूर, जैसे-  मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले, सड़क पर ठेला लगने वाले, लघु उद्योग मजदूर, कृषि मजदूर, ट्रक चालक बीड़ी बनाने वाले आदि लोगो को इस कार्ड से फायदा होगा । इस कार्ड मे आपको 12 अंक का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाएगा जिससे आपकी सारी  जानकारी सरकार पर रहते हुए यह कार्ड देश में सभी जगह मान्य रहेगा ।




यदि आपको कहानियां पढ़ने का शौक है तो हमारी यह कहानी जरूर पढ़े। 
मन की शांति का क्या है उसकाअसली मतलब समझे |True meaning of peace of mind :- moral story |


ई श्रम ( Labour card ) कार्ड कैसे बनवाएं ।

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधारकार्ड होना जरूरी है । साथ ही आपकी उम्र 16 साल से  59 साल तक होना चाहिए ।  (18-09-1961 से 17-09-2005) इसका मतलब 16 साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति इसमें रजिस्टर्ड नहीं हो सकता।

रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी

कैसे करे रजिस्ट्रेशन

इसमें आप 2 तरीको से रजिस्ट्रेशन कर सकते है अपने आप खुद से या फिर किसी ऑनलाइन वाले के पास से। 
यह हम आपको खुद से रजिस्ट्रेशन करना बताएंगे।
  • अपना ब्राउज़र ओपन करे। उसमे आपको ई श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट सर्च करना है।
  • साइट खुलते ही आपको Self Rajistrsan का फॉर्म दिखेगा
  • वहां आपको अपना मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है सिर्फ वही नंबर) डालना है।
  • इसके बाद नीचे दिया गया Captcha (कैप्चा) कोड डालना है
  • नीचे दिया गया ऑप्शन मे दोनों पर ( No) पर टिक करे और Send OTP पर क्लिक करे। (ध्यान रहे यदि आप आयकर दाता है या किसी संगठन के सदस्य है तो आप यह कार्ड नहीं बनवा सकते )
  • आपके नंबर पर एक OTP ( One time pasword )  आएगा उसे अगली स्टेप में डालकर सबमिट कर देना है
  • इसके बाद आपको अपना आधारकार्ड नंबर डालना है। और (I agree) पर टिक करके उसे Submit कर देना है
  • अब फिर से आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे  वेलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए
  • अगले पेज पर आपको आपकी सारी जानकारी जो आधारकार्ड मे है वो दिख जाएगी, अब सबसे नीचे आपको चेक बॉक्स मे टिक करना है और नीचे Continue to enter other details पर क्लिक कर देना है
  • इसके आगे क्या करना है उसके लिए नीचे दिया गया वीडियो देखे ।






उम्मीद है आपने वीडियो देख के समझ लिया होगा, उसके बाद आपके उपर कोने मे Save us PDF को सेलेक्ट करके अपना 12 अंको का UAN कार्ड डाउनलोड कर लेना है। आप चाहो तो बाद मे उसे प्रिंट करवा के रख ले ।



ई श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र है

ई श्रम कार्ड के लिए वे सभी लोग जिनकी आय 16 से 59 साल के बीच हो और जो मजदूर वर्ग से आते है , जैसे मनरेगा कार्ड वाले, ट्रक चालक, रेहड़ी पटरी वाले, कृषि मजदूर, बीड़ी बनाने वाले, आदि लोग ।

कौन E shram card के लिए पात्र नहीं है

वे सभी लोग जो किसी संगठन से जुड़े है, जो आयकर दाता है, सरकारी नौकरी वाले, या ऐसे लोग जो मजदूर वर्ग में नहीं आते ऐसे लोग इस कार्ड के लिए पात्र नहीं है।

यदि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो कैसे बनवाएं ई- श्रम कार्ड ।

दोस्तो बहुत से लोगो के पास आधार कार्ड तो है मगर उनके आधार से मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है । तो उनके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि । वो लोग कैसे E shram कार्ड को बनवाएं ।  पहले ई श्रम के पोर्टल पर ऐसी कोई सुविधा नहीं थी परन्तु अब पोर्टल को अपडेट कर लिया गया है और बिना आधार से लिंक वाले का भी E shram card  बन रहा है।
इसके लिए आपको CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर ) यानी कि जन सेवा केंद्र  जहां पर सरकारी दस्तावेज, कोई फॉर्म आदि भरे जाते है वहां अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। वहां कुछ नोर्मल चार्ज ( जो CsC वाला का है) देना होगा । और आपका ई श्रमिक कार्ड बना दिया जाएगा।

तो इस तरह हमने जाना की ई श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है। साथ ही बिना मोबाइल नंबर के आधारकार्ड से कैसे बनवा सकते है।

यह भी पढ़े.....



Post a Comment

0 Comments