भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी ने 2 अगस्त 2021 को (NPCI) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा निर्मित डिजिटल पेमेंट का शुभारंभ किया जिसको की E-RUPI नाम दिया गया ।
भारत सरकार डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में हर तरह का कदम उठा रही है जिससे की हमारा भारत भी अन्य देशों की तरह ही डिजिटल हो सके । E rupi को डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में एक तरह का पहला कदम भी बोल सकते है। यह एक प्रकार का electric वाउचर है जो आपको QR ( Quick Response ) Code ya SMS (संदेश) के माध्यम से से दिया जाएगा । जिसे आप Smart Phone और simple वाले फोन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो । सिम्पल फोन में E-Rupi SMS के द्वारा काम करेगा और स्मार्ट फोन में QR कोड के माध्यम से । इससे अवैध गतिविधि को रोका जा सकता है ।
ERupi क्या है । यह कैसे काम करेगा । इससे क्या फायदे है । यदि आपके भी मन में ऐसे ही अनेक सवाल आ रहे है तो, आज इस पोस्ट में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है । तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े । यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछिए ।हम आपको आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे । क्यूंकि HelpDesk36 है है आपके सवालों के जवाब देने के लिए ।
E-RUPI ( ई रूपी ) क्या है।
E:rupi एक प्रकार की डिजिटल इंडिया की डिजिटल करेंसी है जिसको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है। जो आपको QR code या Sms के माध्यम से आपके फोन में दे दी जाएगी । यह पूरी तरह से कैशलैस और कॉन्टेक्ट लैस पेमेंट सिस्टम है। यह सरकार का पेमेंट करने करने का एक नया तरीका है । E-Rupi को यदि हम हिंदी में कहे तो इसका मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक रुपए, जिसे आप छु नहीं सकते परंतु इसका इस्तेमाल आप उसी जगह कर सकते जिसके लिए आपको दिया गया है। और जितने रूपये का आपको QR code दिया गया है।
E-rupi पेमेंट के फायदे।
यह किसी विशेष कार्य के लिए निर्धारित की गई रकम का भुगतान करने के लिए काम मे लाया जाता है।
यह QR code या sms के माध्यम से जुड़ा होता है। और उसी काम के लिए इसका उपयोग किया जाता है । सरकार किसी को कुछ राहत या योजना देना चाहती है परन्तु वह बीच से ही गायब होकर लाभार्थी तक नहीं पहुंच पाती थी या पहुचती भी तो उसकी क्वालिटी मे अंतर होता था । अब सरकार का सम्पर्क सीधे लाभार्थी तक रहता है इससे बिचोलियों का काम खत्म हो गया।
इस का लाभ लेने के लिए आपके पास बैंक खाता है यह जरूरी नहीं है, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 11 बैंको के साथ साझेदारी की है ।
ये बैंक है:-
• एक्सिस बैंक, • बैंकऑफ बड़ौदा, •केनरा बैंक, •HDFC बैंक, •ICICI बैंक, •इंडियन बैंक, •इंडसइंड बैंक, •कोटक महिंद्रा बैंक, •पंजाब नेशनल बैंक, •भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया साथ ही इन्हें लेने वाले कुछ ऐप्स भी है जैसे...भारत पे, बैंक ऑफ बड़ौदा मर्चेंट पे, PNB मर्चेंट पे, पाइन मर्चेंट पे और Yono मर्चेंट पे (SBI) जल्द ही इसे और बैंकों और ऐप्स के साथ जोड़ दिया जाएगा।
E-RUPI पेमेंट सिस्टम की विशेषताएं
- इस डिजिटल पेमेंट से अवैध गतिविधियों को रोका जा सकता है ।
- यह बिना इंटरनेट के भी चल सकती है ।
- इसके लिए स्मार्ट फोन की भी जरूरत नहीं।
- साधारण फोन मे भी बड़ी आसानी से काम कर सकती है।
- यह पूर्णतया सम्पर्क रहित और कैशलैस है।
- जिस व्यक्ति के लिए जारी की गई है सिर्फ वही इसका इस्तेमाल कर सकता है।
- जिस काम के लिए जारी किया गया है, वहीं काम के लिए इसका इस्तेमाल होगा किसी और काम के लिए नहीं हो सकता।
E-rupi पेमेंट को किसने बनाया और इसकी जरूरत क्यों पड़ी।
E:rupi पेमेंट को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द जी मोदी द्वारा 2 अगस्त 2021 को किया गया।
देश को डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़ाने और अवैध गतिविधि को रोकने के लिए इस तरह के पेमेंट को लाना पड़ा । अन्य देशों की तरह भारत भी अब दिन पर दिन ओर डिजिटल होता जा रहा है, ऐसे में यह डिजिटल इंडिया का डिजिटल क्षेत्र में पहला कदम है । इस योजना को लाने का मुख्य कारण यह भी है कि आम आदमी तक सरकार की हर वो स्कीम पहुचे जो वो पहुचाना चाहते है । पहले क्या होता था कि सरकार ने किसान को खाद बीज आदि लाने की पैसे दिए परन्तु इसकी कोई ग्यारंटी नही थी कि वो किसान उन रुपये का इस्तेमाल उसी काम मे करेगा जिसके लिए दिए गए है । हो सकता है वो उन रुपयो से घर का सामान ले आए या उन कामों में खर्च कर दे जिसकी जरूरत नहीं थी । ऐसी ही गतिविधि को रोकने के लिए सरकार ने E-Rupi को लॉन्च किया। इससे अब किसान को खाद बीज खरीदने के लिए रूपये के बदले उतने ही मूल्य का वाउचर QR code के माध्यम से उनके मोबाइल में दे दिया जाएगा । जो किसी भी खाद बीज की दुकान पर ही मान्य रहेगा, अन्य जगह यह अमान्य रहेगा।
इस तरह किसान कि मजबूरी बन जाएगी कि वो खाद बीज ही खरीदे ।
ई रूपी पेमेंट सिस्टम के फायदे।
- इस तकनीक से करप्सन को रोक जा सकता है।
- जिसे दिया गया है उसके अलावा कोइ और उपयोग नही कर सकता।
- इससे सरकारी योजनाओं की लीकेज बन्द हो जाएगी।
- इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि काम पूरा होते ही तुरंत सेवा प्रदाता को सरकार द्वारा भुगतान कर दिया जाता है।
- इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है।
- इसके लिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरूरी नहीं है।
इस तरह हम कह सकते है कि E-Rupi पेमेंट सिस्टम से सरकार का पैसा अब बर्बाद नहीं होगा और जो स्कीम का लाभ वो आम इन्सान को देना चाहती है उन्हे सीधे दे सकती है । इस तकनीक से बीच में पैसा या स्कीम खाने वालों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी ।
यह भी पढ़े:-
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36