नमस्कार दोस्तों helpdesk36 में आपका स्वागत है ।
दोस्तों जब भी हम इंटरनेट ओपन करते है, हमारे मोबाइल पर बहुत सारे E-mails आने लगते है, जो की हमारे काम के नहीं रहते । और देखते ही देखते हमारे mailbox फुल हो जाता है । इससे मोबाइल की Storage तो बढ़ती ही है साथ मे जो mails काम के होते है उन्हें ढूंढने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दोस्तो आपके मोबाइल पर कई कंपनीयो के ढेरो ईमेल रोजाना आते है, जिनसे आप बोर और परेशान हो जाते है । और आप नहीं चाहते की कोई भी कम्पनी आपको फालतू के Email ना भेजे और आप चाहते हो की भविष्य में आपको फिर से फालतू के मेल ना मिले ।
तो इन सारे सवालो के जवाब और आपको कैसे उन Mails को रोकना है यही सब कुछ आज की पोस्ट में हम सिखने वाले है । तो इस पोस्ट को अपने और मित्रो, रिश्तेदारों या अपने परिचित लोगो तो शेयर जरूर करे ।तो चलिए सीखते है अनचाहे मेल से बचने के लिए क्या करे ओर क्या ना करें साथ उन्हे दुबारा आने से कैसे रोका जा सकता है ।
हमेशा एक दूसरा (Duplicat) e-mail बनाकर रखे | दूसरे E-mail का उपयोग कब करे ।
जी हां दोस्तो कंप्यूटर के जमाने में । हर इन्सान को इंटरनेट से काम पड़ता ही है, बहुत सारी website हैं जिनके बिना हमारा काम नहीं हो सकता । परन्तु हर वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए एक e-mail या आपका मोबाइल नंबर लगता है। ऐसे में यदि आपके पास दूसरा E-mail Adress है तो आप उन वेबसाइट में लॉगिन होने के लिए उस email को काम मे ले सकते हो जिन websites पर आपको कभी - कभी या सिर्फ 1 - 2 बार काम करना है। बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जिनपर हमको सिर्फ एक बार अपना ईमेल डालने से काम हो जाता है और हमको दुबारा उस वेबसाइट का काम नहीं पड़ने वाला है। तो ऐसी वेबसाइटों पर आप अपना दूसरा ईमेल डाल सकते हो । ऐसे में बाद में यदि उन वेबसाइटों से फालतू के ईमेल आते भी हो तो वो आपकी दूसरे E-mail (Duplicate) पर आए और आपकी Original Email हमेशा फालतू के mails से दूर रहे ।
Original ईमेल का उपयोग कब करे | G-MAIL बनाने के क्या फायदे है |
अपने असली ( Original ) Email को कभी भी फालतू , जाली, नकली साईटो पर रजिस्टर्ड नहीं करना चाहिए । असली ईमेल का उपयोग हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट, जो सुरक्षित हो या जिनको Security का लाइसेंस ( जो HTTPS से सुरु होती हो ) मिला हो, उनपर ही उपयोग करना चाहिए जैसे:- किसी बैंक, फेसबुक, कोई सरकारी साईट या फिर जिन साईट का उपयोग आप रोजाना करते हो अपने काम के लिए उन पर ही असली e-mail डालना चाहिए । इससे आपके पास हमेशा आपके काम के ही ईमेल आते रहेंगे । और आप हमेशा अनचाहे मेलो (Mails) से बचे रहोगे। इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह होने वाला है कि। आप जिन अनचाहे मेल से परेशान हो उनका आना कम हो जाएगा । साथ ही आपका डाटा सुरक्षित रहेगा ।
[ यदि आपके पास कोई फोटो ( Image ) है, और आप उसके बारे में पता करना चाहते हो तो हमारा यह लेख जरूर पढ़े । फ़ोटो से पता करें उसकी पूरी जानकारी ]
दुसरा (Duplicate) E-mail बनाने के क्या फायदे है|
जब भी आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते हो जहा आपको लॉगिन करने के लिए अपना GMail डालना पड़े तो उस समय आपको यह देखना चाहिए कि क्या वह साईट Trusted है। उसमे कोई ऐसी सामग्री तो नहीं हो जो आपके gmail और Pasword को acces कर आपके डाटा तक पहुंच सकती है । क्यूंकि आप जब भी किसी साईट पर अपना Gmail With pasword डालते हो तो उस साईट के पास आपका रिकॉर्ड बन जाता है । और बहुत सी साईट आपके उसी pasword को एक्सेस कर आपका डाटा चुरा सकती है। इसलिए GMail इस्तेमाल करते समय हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
- इसके फायदे:- • इससे आपका डाटा चोरी होने से बच सकता है ।
- आपको जो भी E-mail मिलेंगे वो सारे डुप्लीकेट अकाउंट में आएंगे ।
- यदि यह GMail हैक भी हो जाए तब भी आप दूसरा बना सकते हो।
अनचाहे mail को Unsubscribe कैसे करे |
दोस्तों जब भी आपको किसी कंपनी से कोई Email आता है तो आप उसे Unsubscribe भी कर सकते हो, Gmail हमको यह सुविधा देता है कि हम हर उस मेल को आने से रोक सकते है, जो हमे पसंद नहीं है । इसके लिए आपको अपने Mail box में जाना होगा। अब उस मेल को खोल ले जिस भी कंपनी का मेल को unsbcribe करना है, उसी मेल के सबसे नीचे आपको Unsubscribe का विकल्प दिया जाता है । आपका उसी विकल्प पर क्लिक करना है । क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बताया जाएगा कि वह मेल unsubscribe हो चुका है । फिर वह मेल या उसे मेल को भेजने वाली कंपनी से आपको दुबारा मेल नहीं आएगा ।
ईसके बाद आपको स्क्रीन पर unsubscribed Successfull लिखा आएगा । अब आपको फिर से उस कम्पनी से कोई मेल नही आएगा ।
Article by:- Kuldeep Pandey
इन्हें भी पढ़े ।
Whatsapp पर आया "एक बार देखे" फीचर समझिए पूरी जानकारी ।
कही आपकी फेसबुक हैक तो नहीं है, देखे और पासवर्ड बदलना सीखें ।
बिना ATM कार्ड के, रुपये निकाले ।
जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे । ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर आते रहे या हमारा फेसबुक पेज लाइक करे । हमारा फेसबुक पेज नीचे बताया जा रहा है ।
हमारा फेसबुक पेज है ।
HelpDesk36//Facebook Page |
---|
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36