Welcome to helpdesk36
दोस्तो आप सभी ने Phone Pe, Paytm ,google Pay, Amazone Pay आदि के बारे में तो सुना ही है और आप मे से बहुत सारे लोग इन ऐप्स को इस्तेमाल भी करते होंगे । कोई मोबाइल रिचार्ज के लिए तो कोई बिजली बिल भरने के लिए तो कोई शॉपिंग करने के लिए मतलब हर व्यक्ति अलग - अलग प्रकार से इन E-wallets का उपयोग करता है । सभी ऐप्स के अपने अपने फायदे है और ग्राहकों की संतुष्टी उनका लक्ष्य होता है ।
परन्तु आपके मन में कभी ना कभी एक सवाल जरूर आया होगा को इन E-wallets ऐप्स की कमाई कैसे होती होगी ? क्यूंकि आप जो भी पेमेंट Paytm, Phone pe या किसी दूसरी ऐप्स से करते है वो आपसे कोई extra Fee नहीं लेती, और आपका सिर्फ उतना ही रुपए काटती जितना आपको amount Pay करना होता है । और ना ही ये कंपनियां अपने ऐप्स मे किसी तरह का विज्ञापन (Advartisment) करती है । फिर मन में सवाल आता है कि इन E wallets ऐप की कमाई आखिर किस चीज़ से होती है, ऐसा भी नहीं है कि ये ऐप्स कोई कमाई ना करते हो, क्यूंकि कमाई करना ही इनका लक्ष्य है और कमाई करने के लिए ये आपसे कोई extra charge भी वसूल नहीं करते ।
यदि कुछ लोग ऐसा सोच रहे को ये जनसेवा करते होंगे तो ऐसा नहीं है, क्यूंकि कोई भी business जो लाभ के लिए किया जाता है वो जनसेवा नहीं कहलाता है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Paytm, Phone Pe, google pay, Amazon pay आदि कंपनियों की कमाई करने के क्या क्या तरीके है । तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ।
 |
ई वॉलेट ऐप्स Paytm,Phone pe, g Pay आदि के कमाई करने के तरीके । |
Paytm, Phone Pe, google Pay कैसे कमाते हैं ? How does e wallets company earn
paytm, phone pay, google Pay एक ऐसा पल्टफॉर्म है जो अपने ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, सहित अन्य बहुत सारी सुविधाएं देता है और साथ ही ये कंपनियां कई सारे cashbeck भी देती है । और इन सब पर इनका कुछ कमीशन होता है जिनसे इनकी कमाई होती है । आइए थोड़ा डिटेल्स मे जानते है ।
मोबाइल रिचार्ज द्वारा;
E wallet कंपनियों से हम जब भी कोई रिचार्ज करते है तो उस रिचार्ज का कुछ हिस्सा (पर्सेंट) वो ऑपरेटर कंपनी Paytm, Phone pe, Google pay को देती है । उदाहरण के तौर पर यदि हमने 199 का रिचार्ज करवाया तो हमारे पास 199 का बैलेंस आ गया, 199 का एक या दो पर्सेंट कमीशन सिमकार्ड के ऑपरेटर इन E wallets कंपनियों को दे देंगे । जिससे इनकी कमाई हो जाती है । और वो आपसे कोई चार्ज नहीं लेते ।
DTH Recharge द्वारा:-
दोस्तो बहुत बार हमको हमारा DTH रिचार्ज करना पड़ता है, तो हम इन E-wallets कंपनियों का सहारा लेते है, क्यूंकि ये हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हुई है । पहले हमको बहुत दूर कहीं बाहर जाना पड़ता था जिससे समय बर्बाद होता था परन्तु इन E-wallets कंपनियों ने अब हर काम सरल बना दिया है । जब भी हम इन कंपनियों के वॉलेट के माध्यम से कोई DTH रिचार्ज करते है तो, मोबाइल रिचार्ज की तरह ही DTH कंपनियां ईन E-wallets कम्पनियों को कमिशन देती है । ये कमिशन कुछ भी हो सकता है एक पर्सेंट, 2 पर्सेंट या कम ज्यादा । इन्ही छोटे छोटे कमिशन से E Wallets कंपनियों की कमाई लाखो करोड़ों में हो जाती है।
बिजली बिल भुगतान से;
हम अक्सर अपना बिजली बिल भरने के लिए इन्ही ऐप्स का सहारा लेते है । क्यूंकि ये सारे ऐप्स हमे घर बैठे सारी सुविधा उपलब्ध करा देते है । अन्य रिचार्ज की तरह ही हम जब भी बिजली बिल भरते है तो बिजली कंपनियां इन ऐप्स को कमिशन दे देती है । जिनसे इनकी आय हो जाती है ।
अन्य तरीके से कमाई करना ।
ऐसा नहीं है कि E वॉलेट ऐप्स सिर्फ रिचार्ज, बिजली बिल आदि से ही कमाई करते है । इन तरीकों से तो इनकी आय कम मात्रा में होती है । परन्तु ये कंपनियों के पास बहुत से रास्ते होते है कमाई करने के आईए जानते है ।
Paytm का Paytm business App
Paytm की आय का एक अन्य तरीका है paytm business, paytm इस ऐप्स से सबसे ज्यादा कमाई करता है । क्यूंकि यह ऐप्स से रोज के हजारों लाखों व्यापारियों का लेन देन हिता है । इन लेन देन के बदले paytm business व्यपारियो, उद्योगपति आदि से कमिशन के तौर पर पैसे वसूलता है ।
जमा राशि पर ब्याज से
Paytm या अन्य E वॉलेट ऐप्स के वॉलेट मे जो रुपए आपके जमा रहते है । उन छोटे मोटे Amount पर इन कंपनियों का भारी ब्याज मिलता है ।
Phone Pe का रिचार्ज के पैसे लेना ।
पहले अन्य ऐप्स की तरह phone pe भी आपसे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कोई extra शुल्क नहीं लेता ता । परन्तु अब ऐसा नहीं है अब आपको हर रिचार्ज के लिए 2 रुपए तक exta देना पड़ता है । जिससे फोन पे की कमाई लाखो मे हो जाती है ।
तो दोस्तो अब आप समझ गए होंगे कि इन E वॉलेट्स ऐप्स की कमाई लाखो करोड़ों में कैसे हो जाती है ।
इन ऐप्स के पास कमाई करने के बहुत से तरीके होते है । उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी । इसे अन्य लोगो के साथ शेयर जरुर करे ।
इन्हे भी देखे.....
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36