Velentine day यानी कि एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर हर नौजवान के दिल 💖 में कुछ - कुछ होने लगता है । दिल 💖 में प्यार के फूल 🌹🥀 खिलने लगते है । Lovers 💏👫 के लिए एक सुनहरा पल होता है वेलेंटाइन डे ।
February का महीना यानी कि Lovers के लिए सबसे Lucky महीना, बहुत से प्रेमी 💏 कि किस्मत बदल जाती है, तो किसी किसी प्रेमी को निराशा हाथ लगती है। वैसे तो February के महीने को प्यार Love का महीना भी कहा जाता है, क्यूंकि फ़रवरी का आधा महीना प्यार करने वालो के नाम रहता है । परन्तु क्या आपको पता है इस Love Month February के बारे में की इसे Lovers के लिए Lucky क्यूं माना जाता है ?
 |
Happy Velentine's day |
February की 14 तारीख को प्रेमी जोड़ों का बहुत खास दिन माना जाता है । क्यूंकि इस दिन Velentine Day manaya jata hai, परन्तु आपको पता है Velentine Day Kyu Manaya jata hai, इसके पीछे की क्या कहानी है ? चलिए जानते है पूरी वेलेंटाइन डे मनाने के पीछे की Story ।
Velentine Day क्यूं मनाते है? History of Velentine Day.
हम भारतीय जब भी कोई festival त्यौहार मनाते है तो उसके पीछे कोई ना कोई कहानी जुड़ी रहती है ।और वही कहानी हमारी संस्कृति - सभ्यता बन जाती है। वैसे ही Velentine Day की भी कहानी है । परन्तु हम आपको एक बात clear कर दे की Velentine Day हम भारतीयों के त्योहारों में, हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता में शामिल नहीं है।
ये बात है लगभग तीसरी सदी की उस टाइम एक राजा हुआ करता था क्लॉडियस, उस राजा ने अपने राज्य में एक फरमान जारी किया था कि कोई भी पुरुष उसके राज्य में शादी नहीं कर सकता । क्यूंकि क्लॉडियस राजा का मानना था कि पुरुष शादी विवाह में पड़कर अपने राज्य धर्म को भूल जाते है । उन्हे राज्य से ज्यादा अपने परिवार कि चिंता लगी रहती है । और यह बात राजा को अच्छी नहीं लगी ।
राजा मानता था कि यदि सारे लोग शादी में पड़कर राज्य से ज्यादा परिवार पर ध्यान देंगे तो राज्य में सैनिकों की कमी आएगी । और वो अपना युद्ध सही तरीके से न करके हार जाएंगे ।
इतना ही नहीं राजा का मानना था कि युद्ध में सैनिक अपनी पूरी ताकत और शक्ति लगाकर युद्ध नहीं लड़ते है क्यूंकि उन्हे ये चिंता हमेशा सताती रहती थी, की यदि वो युद्ध में मारे गए तो उनके पत्नी बच्चो का क्या होगा ।
और यही कारण से राजा ने यह आदेश जारी कर दिए । सभी जनता को यह फैसला गलत लग रहा था परन्तु राजा के आगे बोले कौन ? जो भी आवाज उठाए वो मार दिया जाता था । और मजबूरी में वहां की जनता को न चाहते हुए भी गलत फैसला मानना पड़ा ।
उसी राज्य में एक व्यक्ति था जिनका नाम संत वेलेंटाइन था, उन्होंने इसका विरोध किया और लोगो कि शादियां राजा से छुपकर करवाने लगा । और ऐसे ही संत वेलेंटाइन ने कई शादियां करवाई । अब जिसे शादी करनी होती थी वह वेलेंटाइन के पास जाते और वेलेंटाइन उनकी शादी करवा देते ।
परन्तु सच कब तक छिप सकता था, एक दिन राजा को यह बात पता चल गई और उन्होंने संत वेलेंटाइन को फांसी की सजा सुना दी ।
फासी से पहले Velentine को जैल में रखा गया । जहां। जेलर उनसे मिलने आए । कहा जाता है कि वेलेंटाइन के पास कोई दिव्य शक्ति थी जिससे वह अंधो को रोशनी दे सकते थे । और यही सुनकर एक दिन जेलर उनसे मिलने आए और अपनी अंधी बेटी की आंखे ठीक करने को कहा ।
Velentine दानी तो थे और हमेशा दूसरी कि मदद मे उनको खुशी मिलती थी इसलिए उन्होंने जेलर की बेटी की आंखो को रोशनी ठीक कर दिए ।
इस बात से प्रभावित जेलर की बेटी को संत velentine से प्यार हो गया । परन्तु अब फांसी के दिन नजदीक आ गए । वेलेंटाइन ने जेलर को एक पत्र दिया जिसमे उनकी बेटी के लिए कुछ लिखा था । और आखरी मे तुम्हारा वेलेंटाइन लिखा था ।
14 फरवरी 269 ईसवी में संत velentine को फांसी दे दी गई ।
उस दिन के बाद से हर 14 फरवरी को Velentine Day मनाया जाता है, जो कि एक प्यार के दिन के नाम से अमर हो गया ।
कैसे मनाएं Velentine Day ? क्या खास करे इस दिन Lover के लिए ।
Velentine day 7 February से Start होकर 14 February तक चलता है और इन सात दिनों में हर दिन के अलग - अलग महत्व है । आप हर रोज, दिन के हिसाब से Velentine day मना सकते है । जो हमने आपको आगे बताया हुआ है ।
सच्चा प्यार करने वाली को अपने साथी के हर चीज़ के बारे में पता होता है। उस क्या चाहिए क्या नहीं क्या पसंद है क्या नापसंद आदि बाते । यदि आपको भी यह सब पता है तो बस आपका काम हो गया ।
अपने Lover को एक अच्छा सा उनकी पसंद का गिफ्ट दे दीजिए । यदि आप अपने lover से दूर कहीं है तो उन्हे Gift देने का सबसे अच्छा साधन है । E-Commerce Websites जैसे Amazon, Flipkart, Meesho आदि ।
आप उनके Adress पर एक प्यारा सा अच्छा सा gift भेज सकते हो ।
यदि आप अपने lover के पास हो तो उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाएं । जैसे किसी Garden, Cinema, कोई घूमने वाली जगह आदि ।
Velentine Day के सभी दिन कैसे मनाए ?
वैसे तो Velentine day 7 February से start होता है और हर दिन खुद आपको बताता है कि उस दिन क्या करना चाहिए आपको । यदि फिर भी आप Confuse हो रहे हो तो चलिए हम बताते है आपको । उससे पहले जान लेते है सातों दिनों के नाम ।
Date 📝 |
Day 💖 |
7 February |
Rose Day 🌹 |
8 February |
Prpose Day 👫 |
9 February |
Chocolate Day 🍫 |
10 February |
Teddy Day 🐻 |
11 February |
Promise Day 🤜🤛 |
12 February |
Hug Day 🤗 |
13 February |
Kiss Day 👄 |
14 February |
Velentine Day 💏 |
किस दिन क्या करे। 7 से 14 February तक कैसे मनाए velentine।
जैसा कि ऊपर table में साफ लिखा है आपको किस दिन क्या करना चाहिए । अब थोड़ा Details में समझते है ।
7 February :- Rose Day
 |
Velentine Day Special Rose Day |
जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है Rose 🌹 day, Rose यानी कि गुलाब प्रेम का फूल । गुलाब सभी Lovers को बहुत पसंद आते है । इस दिन आप एक सुंदर सा गुलाब लेकर अपने साथी को दे सकते हो ।
8 February :- Propose Day
 |
Propose day, velentine day |
यह दिन भी अपनी कहानी खुद बता रहा है । यदि आप 🌹 दे चुके हो तो फिर Propose करने में time मत लगाइए । और इस दिन prpose कर दीजिए ।
9 February :- Chocolate Day
 |
Chocolate Day special, Velentine day |
इस दिन आप एक प्यारी सी Chocolate 🍫 अपने प्रेमी को दीजिए । यकीन मानिए चॉकलेट की तरह ही आपका प्यार भी मीठा हो जाएगा ।
10 February :- Teddy Day
 |
Teddy Day 2022 velentine day 2022 |
सभी को पता है लड़कियों को teddy कितना पसंद होता है । और जो teddy कोई lover किसी को देता है, उस teddy का तो जवाब ही नहीं है । आप भी हमेशा अपने lover के साथ रहना चाहते हो तो उन्हे इस दिन एक प्यारा सा Teddy gift कर दीजिए । फिर आप हमेशा उनके दिल के पास teddy के रूप में रहोगे ।
11 February :- Promise Day
 |
Promise Day 💞 |
इस दिन आप अपने lover और अपने आप से भी एक वादा करे । वो वादा कुछ भी हो सकता है ।और उस वादे को हमेशा निभाए । वैसे प्यार में किया हुआ Promise कभी तोड़ना नहीं चाहिए ।
12 February :- Hug Day
यह दिन बहुत खास होता है । खास कर के उनके लिए जिनका प्यार अभी नया नया होता है। इस दिन अपने lover को एक प्यारी सी जादू की झप्पी दे दीजिए । उन्हे प्यार से गले लगाएं।
13 February :- Kiss Day
यह दिन तो अभी कहानी खुद बता रहा है । साथ ही आपको नाम से भी पता चल रहा है कि आपको क्या करना है । तो बस नाम के अनुसार चालू हो जाओ और कर लो kiss अपने साथी को । परन्तु ध्यान रहे kiss करने में अपने साथी के हाव भाव जरूर देख ले । वो क्या चाहता है । जबरदस्ती करने की कोशिश ना करे, वर्ना आपका आने वाला कल यानी 14 February आपके हाथ में नहीं रहेगा।
14 February :- Velentine Day
यदि आपके सारे दिन सही से गए तो यह दिन आपके लिए खास है । इस दिन अपने साथी के साथ कहीं बाहर जाओ, सिनेमा, पार्क, रेस्टोरेंट्स आदि जगह और सेलिब्रेट करे ।
Lover साथ Velentin पर बाहर जाते समय रखे ये सावधनिया ।
दोस्तो यदि आप अपने lover साथ कहीं बाहर जा रहे घूमने तो थोड़ा आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि Pyar का दुश्मन तो सारा जमाना रहता है । ऐसे में आपको कुछ ध्यान रखने वाली बाते जान लेना चाहिए ।
आज कल बहुत से धर्म के ठेकेदार घूमते रहते है, बहुत से संगठन से है जो Velentine Day आते ही Active हो जाते है । और उन लोगो को ढूंढते है को Velemtin day मना रहे हो ।
हमारी समाज के अनुसार शादी से पहले लड़का लड़की का यूं साथ मे घूमना ठीक नहीं समझा जाता, इससे संस्कृति सभ्यता का अपमान समझा जाता है।
आपने अक्षर न्यूज मे देखा ही होगा कैसे ये धर्म के ठेकेदार Girl's boys को परेशान करते है । आपको इन्ही लोगो से सावधान रहने की जरूरत है ।
हो सके तो आप Velentin day के दिन अपने lover साथ कहीं बाहर ना जाए, 14 February के बाद जा सकते हो । बाद में आपको कोई खतरा नहीं रहेगा ।
Conclusion....
हमने जाना velentine day क्या होता है, इसे कैसे मानना चाहिए और इसके पिछे का क्या इतिहास है । साथ ही हर दिन को कैसे मनाए और velentin day पर हम क्या सावधानियां रखनी चाहिए, यदि आप कहीं बाहर जा रहे हो तो ।
आपको कैसी लगी ये पोस्ट अपने Lover को शेयर करके बताए ।
यह भी देखे......
0 Comments
यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36