किसी की कॉल डिटेल्स निकालने की कानूनी प्रक्रिया क्या है जानिए और CDR क्या होता है ।

दोस्तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि किसी व्यक्ति के या अपने खुद की कॉल history कैसे निकाल सकते है । इसके लिए कानूनी प्रक्रिया क्या है । और साथ ही जानेंगे की क्या हम किसी के भी call details निकाल सकते है या नहीं ।

दोस्तो बहुत बार हमको call details  निकलवाने की जरूरत पड़ती है क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि हमको या हमारे घर में किसी लेडिस को कोई कॉल करके परेशान करता है या आपको जान से मारने की धमकी दे या फिर ऐसी कोई बात जिनसे हमको call details निकालने की जरूरत पड़ सकती है । आप समझ सकते हो हमको किन किन परिस्थितियों में कॉल detail निकालने की जरूरत होती है । तो हम सीधे कस्टमर केयर मे कॉल करते है, परन्तु वो हमको उस नंबर से संबधित व्यक्ति की कॉल डिटेल्स नहीं देते है । चाहे आप कितनी ही request कर लो । ऐसे में हम क्या करे कि उस व्यक्ति को सारी कॉल डिटेल्स नाम पता सब कुछ हमको मिल सके ।


किसी की कॉल डिटेल्स निकालने की कानूनी प्रक्रिया क्या है जानिए और CDR क्या होता है ।

दोस्तो पहली बात तो ये को आप कितना ही कुछ कर ले आपको किसी की कॉल डिटेल्स नहीं मिल सकती चाहे आपकी कितनी ही जान पहचान क्यूं ना हो । या फिर आप कितनी ही बड़े पद पर क्यूं ना हो। आपको कस्टमर केयर से कोई मदद नहीं मिलेगी। तो ऐसे में सवाल आता है कि की आखिर किसी की कॉल detail कैसे मिलेगी हमे । 

तो चलिए आज हम बताते है आपको कॉल डिटेल्स निकालने की क्या प्रक्रिया है ।

 किसी दूसरे के कॉल डिटेल्स कैसे निकालें।

दोस्तो यह तो आपके खुद के लिए संभव नहीं है कि आप खुद जाकर किसी के भी call details निकाल ले। परन्तु यदि किसी आपको किसी अनजान नंबर से बार बार कॉल करके धमकाया जा रहा है या फिर आपके घर पर किसी लेडिस को कोई बार बार कॉल करके ब्लेक मेल कर रहा है और गैरकानूनी काम करने के लिए दबाव बना रहा है, ऐसी परिस्थिति मे आप पुलिस की मदद ले सकते है ।
इसके लिए आपको सबसे पहले उस नंबर की रिपोर्ट (FIR)  अपने सम्बन्धित थाने या नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसकी कंपलेंट करना होगा । उसके बाद यदि जरूरी हुआ तो पुलिस वाले उस नंबर के ऑपरेटर के पास  FIR की कॉपी ले जाकर पूछताछ करेंगे । तब जाकर वह ऑपरेटर उस नंबर की कॉल डिटेल्स उस पुलिसवाले को सौंपेंगे । उस समय भी वह डिटेल्स आपको नहीं दी जाएगी ।

हमारा यह लेख जरूर पढ़े । किसी दूसरे का Whatsapp अपने फोन मे कैसे चलाए | Whatsapp Web की पूरी जानकारी हिंदी में |


अपनी कॉल रिकार्ड कैसे निकले। how to check your call record.

दोस्तो कई बार हमे अपना फोन resate करना पड़ता है या किसी कारण से हमारी फोन call हिस्ट्री डिलीट हो जाती है । ऐसे में  हम किसी नंबर पर कॉल करना होता है जो नंबर हमारी फोनबुक मे सेव नहीं होता और सिर्फ कॉल हिस्ट्री मे रहता है ऐसे में हम क्या करे । तो चलिए हम आपको बताते है कि आप अपनी खुद की कॉल history कैसे निकाल सकते है ।
इसके लिए आपको उस सिमकार्ड के ऑपरेटर का App download करना चाहिए और इसके लॉगिन होने के बाद आप अपनी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है और उसे मेल द्वारा प्राप्त कर सकते है ।

Jio की सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ।

इसके लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से My Jio Application Download करना पड़ेगा ।

नोट:- यह आपको 180 दिनों ( 6 माह ) की कॉल डिटेल्स मिल सकती है । परन्तु आप इन्हे 30-30 दिनों की डिटेल्स ही डाउनलोड या देख सकते हो । इस तरह आप 30-30 दिन के डिटेल्स को 6 part में download कर सकते हो। एक साथ 180 दिनों की डिटेल्स डाउनलोड नहीं हो सकती।

नीचे दी हुई step फॉलो करे ।
अब उसमे आपको अपने jio number द्वारा Login हो जाना है ।
  • अब आपको ऊपर बाई तरफ बनी तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • अब my Statement पर क्लिक करना है ।
  •  अब आपको वो तारीख चुनना है जिस तारीख के बीच की आप कॉल डिटेल्स निकलना चाहते है ।
  • Example:- यदि आपको 10 सितम्बर और 2 अक्टुबर के बीच की डिटेल्स चाहिए तो आप वहां ऊपर वाले बॉक्स मे 10 सितम्बर और नीचे वाले बॉक्स मे 2 अक्टुबर तारीख चुनेंगे ।
  • उसके बाद  आपको नीचे 3 विकल्प मिलेंगे ....1 viwe Statement......2 E mail Statement.....3 Download Statements.
  • आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल Details देख सकते है, दूसरे वाले विकल्प पर क्लिक कर आप अपने ईमेल पर कॉल डीटेल मंगवा सकते है । और तीसरे वाले विकल्प को चुन कर आप कॉल डिटेल्स की जानकारी PDF form में डाउनलोड कर सकते है ।
इस तरह से आप अपने jio number की कॉल history खुद से निकाल सकते हो ।


Idea, Vodafone की कॉल details कैसे निकाले । how to get call details of vodafone idea.


दोस्तो VI ( VODAFONE, idea) की कॉल details निकालने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से VI app Download करना पड़ेगा ।
उसके बाद उसमे अपना Idea या vodafone ka नंबर डालकर लॉगिन हो जाना है ।
अब उसने आपको अपना E mail जोड़ना है ।
Email जोड़ने के लिए आपको Vi App में सबसे पहले लॉगिन करना है ।
और सबसे नीचे
  •  My Account (मेरा अकाउंट) पर क्लिक करना है ।
  • अब Edite profile पर क्लिक कीजिए ।
  • उसके बाद एक बॉक्स दिखेगा उसमे आपको अपना ईमेल डालना है । और उसी के आगे तिर के निशान को टच करना है।
  • अब आपके डाले गए ईमेल पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP जाएगा ।
  • आपको ईमेल चेक करने के बाद वो OTP वी ऐप में डालना है । आपका ईमेल VI ऐप में जुड़ जाएगा ।

अब आपको VI कस्टमर केयर 198  मे कॉल करना है । और उनसे कॉल डिटेल्स निकलवाने का बोलना है । यदि आपका ईमेल एड हुआ है तो वो आपको आपके ईमेल पर पिछले 180 दिनों की कॉल details send कर देंगे । या जिस भी तारीख के बीच के चाहिए आप उन्हे बता सकते हो ।  ईमेल पर send करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा परन्तु यदि आप इसे फिजिकल रूप से लेना चाहते है तो कुछ नॉर्मल सा चार्ज देना होगा, जो आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा ।
इस तरह आप VI की कॉल details निकलवा सकते हो ।

CDR क्या होता है । What is CDR

Call detils निकालने की प्रक्रिया को सीडीआर कहते है, यह आपके बैंक स्टेटमेंट की तरह ही होते है जहा आपको Call, sms, data currunt bill आदि की पूरी जानकारी रहती है ।
CDR मतलब कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड इसमें उपभोक्ता की कॉल डिटेल्स के साथ साथ नाम पता व फोन संबधित सारी जानकारी मौजूद रहती है ।
जैसे -  किसने कॉल किया। 
किसे कॉल किया। 
कॉल का टाइम क्या था। 
कितनी देर तक बात चली ।
किस लोकेशन से कॉल की है ।
इस प्रकार की को सारी जानकारी CDR में मौजूद रहती है ।
CDR से आपके ऑपरेटर कंपनी को आपके फोन का बिल बना कर रखती है । इससे उन्हे आपके बिल को जनरेट करने में सहायता होती है। साथ ही आपके सारे कॉल का रिकॉर्ड भी रहता है। 


कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर ।

प्रश्न -- किसी दूसरे की कॉल डिटेल निकाल सकते है क्या ?

उत्तर - नहीं हम किसी दूसरे की कॉल details नहीं निकाल सकते । इसके लिए आपको उनके बारे में पता होना चाहिए जैसे सिम किसके नाम से है, उसके पिता का नाम, उसका एड्रेस आदि तब आप कस्टमर को कॉल करके थोड़ी जानकारी ले सकते है ।

प्रश्न --  हमारी कॉल डिटेल्स कौन निकाल सकता है ?

उत्तर - आपकी कॉल details कोई नहीं निकाल सकता ।  बिना आपकी परमिशन के, आपको छोड़कर ।  हा कुछ परिस्थितियों में भारतीय पुलिस  को यह छूट दी गई कि वो किसी की भी डिटेल्स निकाल सकती है ,उसके लिए उनको आपकी परमिशन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ।

प्रश्न -- पुलिस कब हमारे कॉल डिटेल्स निकाल सकती है ।

उत्तर -  जब कोई संगीन जुर्म हुआ हो, जैसे बहुत बड़ी चोरी डकैती, किसी का मर्डर, या फिर आतंगवादी गतिविधियों में, जब पुलिस को शक हो की आप उनमें शामिल हो और आपकी कॉल details से कोई सबूत मिल सकता है उस स्थिति में आपकी कॉल डिटेल निकल सकती है ।

प्रश्न -- क्या में अपने किसी रिश्तेदार, दोस्त, या जान पहचान वाले की कॉल डिटेल्स निकाल सकता हूं ।

उत्तर - ऐसा सम्भव नहीं है कि आप उसकी परमिशन के बिना डिटेल्स निकाल ले । परन्तु यदि आप उस सिम से संबधित ऐप को डाउनलोड कर, उनका फोन नंबर डालोगे और जो OTP उस नंबर पर जाएगा किसी तरह आप वो OTP पता कर सको तब आप उनकी कॉल details देख  निकाल सकते हो ।

प्रश्न -- मेरे नाम कि सिमकार्ड मेरी पत्नी, दोस्त या किसी दूसरे के पास है । तब मे कॉल डिटेल्स निकलवा सकता हूं या नहीं ।

उत्तर -  हां । यदि ऐसा है तब आपको कस्टमर केयर मे कॉल करके अपनी सिम की जानकारी देना होगा । और जो भी सवाल कस्टमर पूछे उन्हे बताना होगा । तब वो आपकी मदद कर सकते है ओर कॉल detail आपको दे सकते है ।

प्रश्न --  किसी third party ऐप से कॉल डिटेल्स निकालना संभव है या नहीं ?

उत्तर --  बिल्कुल नहीं कोई भी third party ऐप जो ये दावा करता है कि वो कॉल डिटेल निकाल सकता है वह झूट है । क्यूंकि कॉल डिटेल्स इतने आसानी से नहीं मिलती । और किसी भी  third party app को किसी भी ऑपरेटर द्वारा परमिशन नहीं दी जाती । परन्तु उस ऑपरेटर से संबधित ऐप आपको सिर्फ आपकी कॉल डिटेल निकाल कर दे सकते है।

प्रश्न -- मेरे पास जो ऐप है  उसमे मुझे मेरी कॉल हिस्ट्री बताई जाती है, क्या वह सही है ।

उत्तर --  हां वो बिल्कुल सही है, परन्तु इसका मतलब ये नहीं कि वो ऐप किसी दूसरी जगह से से या ऑनलाइन आपकी डिटेल्स बता रहा है । वह आपके फोन में पहले से मौजूद call log को पढ़कर उसी में से details निकाल कर आपको बता रहा है ।



यदि अब भी कॉल details को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में पूछे ।


यह भी पढ़े.......
जब एक ऋषि के श्राप पर भारी पड़ा एक सती का श्राप, तो विधाता को भी बदलना पड़ा अपना निर्णय। See Full Post
ATM Card क्रेडिट कार्ड, विजा कार्ड मास्टर कार्ड क्या होता है। बैंक कब कौन सा कार्ड किसे देती है । जाने हिंदी में। See Full Post
गुम या चोरी हुए फ़ोन का पता कैसे लगाये । How to find lost or stolen phone. See Full Post
अपने नाम वाली रिंगटोन क्या होती है और यह कैसे बनाए । What is your name ringtone and how to make it. See Full Post

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो नीचे like जरूर करे, साथ ही इसे शेयर करना ना भूले ।

Post a Comment

4 Comments

  1. Koi bnda mujhe dhamki deta hai ki wo mere phone ki call details nikalwayega or wo army me hai kya wo mere phone number ki call details nikalwa skta hai ya recording nikalwa skta hai meri bina ijazat ke

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji nahi, aapki call Details aapki marji k bina koi nahi niklwa sakta, chahe wo aarmy me hi kyun na ho. kisi ki call Details niklwane ke liye koi vishesh karna hona chahiye or sath ho FIR ki copy.
      Or adhik jankari k liye aap hamsre questions answer dekh skte ho, jo isi post me h.

      Delete
  2. Kya m khud ke no. Ki call details Niklas skta hu ye kaha tak legal h

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji han aap khud ki details niklwa sakte hai. Or ye Velid hai,
      Iske liye aapko apne operator ke app ko download kana hoga ya apne coustmer care se contect kijiye.

      Delete

यह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36