हेलो दोस्तो,
Helpdesk36 में आपका स्वागत है ।
दोस्तो कई बार ऐसा होता है, की हम किसी का whatsap Status देखते है,और वो हमको बहुत अच्छे लगते है । और हम भी चाहते है कि वो स्टेटस हमको मिल जाये, जिससे हम भी अपने Whatsap पर लगा सके । ऐसे में उस स्टेटस को पाने का एक सीधा तरीका है कि, आप सीधे सीधे उस व्यक्ति से मांग ले जिसने वो स्टेटस डाला है । या फिर कोई थर्ड पार्टी App डाउनलोड करे जिससे वो स्टेटस Dawnload हो सके । थर्ड पार्टी एप्प आपके मोबाइल में जगह तो लेते ही है, साथ ही आपके फोन को हैंग करने के साथ स्टेटस डाउनलोड करवाने की आड़ में आपकी निजी जानकारी भी चुरा लेते है ।
ऐसे में Helpdesk36 आपको बताने जा रहा है एक ऐसा तरीका जिससे आप बिना किसी
एप्प, बिना किसी से मांगे वो स्टेटस Dawnload कर सकते है ।
सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सअप में जाकर किसी का व्हाट्सअप स्टेटस देखना है ।
अब आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाना है ।
अब आपको Internal Storage में जाना होगा ।
Internal storage में जाते ही आपको बहुत से फोल्डर मिलेंगे, आपको उसमे व्हाट्सअप के फोल्डर को ढूंढना है ।
अब आपको व्हाट्सअप के फोल्डर में जाते ही, और भी फोल्डर मिलेंगे । जिसमे से एक media वाला फोल्डर रहेगा, आपको media में जाना है ।
मीडिया में जाने के बाद आपको अब बहुत सारे फोल्डर दिखाई देंगे, अब आपको दाहिनी तरफ तीन लाइन दिखाई देगी । आपको उस तीन लाइन को टच करना है ।
कुछ इस तरह 👇👇
अब तीन लाइन में जाने के बाद आपको Show Hide File को चालू करना है, और सिम्पली वापस आना है ।
[ क्या आप अनचाहे व्हाटसएप ग्रुप से परेशान है । इनमे जुड़ने से बचने के लिए हमारा यह लेख जरूर पढ़े ]
आपके सामने अब पहले से ज्यादा फोल्डर दिखाई देंगे, जिसमे से एक स्टेटस का भी रहेगा (.Statuses) आपको उसे सेलेक्ट करना है ।
अब आपके सामने वो सभी स्टेटस आ जाएंगे जो आपने अपने व्हाट्सअप में देखे थे । अब आपको उस स्टेटस पर मार्क लगाना है, और उसे कॉपी या मूव कर लेना है, किसी अन्य फोल्डर में ।
और इस तरह आप किसी का भी व्हाट्सअप स्टेटस डाउनलोड कर सकते है ।
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteयह पोस्ट पर कृपया अपनी राय दे ।
हमे आपके कॉमेंट का इंतज़ार रहेगा ।
Team Helpdesk36